सरोज पांडेय ने किया CM के Tweet पर पलटवार, लिखा ‘झूठ के आगे इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश भी फीकी’
Saroj Pandey hit back at CM Bhupesh Baghel
रायपुर: मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताने और राज्य के किसान मजदूरों को गुमराह करने के आरोप वाले ट्वीट पर भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने पलटवार किया है। (Saroj Pandey hit back at CM Bhupesh Baghel) उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नसीहत देते हुए लिखा उन्हें सीएम पद की गरिमा रखनी चाहिए।
सरोज पांडेय ने लिखा कि आपको सीएम की पद की गरिमा रखनी चाहिए थी, कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराब बंदी की घोषणा नहीं की थी, सच तो ये है कि आपने झूठे वादों की ऐसी झड़ी लगाई है इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश भी उसके सामने फीकी है।
आप @bhupeshbaghel जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं पद की गरिमा रखनी चाहिए थी।अगर थोड़ी सी भी शर्म हो तो सच बताइए क्या कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराब बंदी की घोषणा नही की थी? सच तो ये है कि आपने झूठे वादों की ऐसी झड़ी लगाई है कि इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश उसके सामने फीकी पड़ जाये। https://t.co/kOPH76fXec
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) July 7, 2023
क्या कहा था मुख्यमंत्री ने
बता दे कि प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि ‘आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी’। (Saroj Pandey hit back at CM Bhupesh Baghel) उन्होंने आगे लिखा था कि ‘अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?’
आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.
प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023

Facebook



