सावरकर ने रखा था दो राष्ट्र का प्रस्ताव, इनकी कोशिश थी कि अंग्रेज देश छोड़कर न जाएँ, CM भूपेश का बड़ा बयान |

सावरकर ने रखा था दो राष्ट्र का प्रस्ताव, इनकी कोशिश थी कि अंग्रेज देश छोड़कर न जाएँ, CM भूपेश का बड़ा बयान

सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए यह कहा है कि सावरकर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रस्ताव रखा था, जिन्ना ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया था, इनकी पूरी कोशिश थी कि अंग्रेज देश छोड़कर न जाएँ।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 14, 2022/5:30 pm IST

CM Bhupesh’s big statement on savarkar: रायपुर। एक तरफ जहां पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है, हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है वहीं अब देश की आजादी के पूर्व की बातें भी बयानों के जरिए बाहर आने लगी हैं। देशभक्ति में भी सियासत की तलाश जारी है, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि RSS के एक प्रचारक ने कहा कि बापू की वजह से ही दो राष्ट्र बने, देश खण्डित हुआ तो वहीं अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सावरकर ने दो राष्ट्र के सिद्वांत का प्रस्ताव रखा था।

ये भी पढ़ेंः  बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है कहां ? वर्तमान नेता प्रतिपक्ष पर विधायक दल को विश्वास नहीं, सीएम भूपेश ने साधा निशाना

CM Bhupesh’s big statement on savarkar: सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए यह कहा है कि सावरकर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रस्ताव रखा था, जिन्ना ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया था, इनकी पूरी कोशिश थी कि अंग्रेज देश छोड़कर न जाएँ।

ये भी पढ़ेंः  वसुंधरा सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, साहित्यकार और पत्रकार लीलाधर मंडलोई को किया सम्मानित

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर महात्मा गांधी अंग्रेजों से वार्ता के लिए जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना को अपना एडीसी नहीं चुनते तो बंटवारा नहीं होता। गांधी के इस फैसले से देश का बंटवारा हुआ है।

इंद्रेश कुमार जयपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गांधी के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि नेहरू और जिन्ना को चुनना महात्मा गांधी की गलती थी। दोनों के बजाय बापू सरदार पटेल, सुभाष और महर्षि अरविंदो को एडीसी चुन लेते तो भारत का विभाजन नहीं होता। बापू की छोटी सी भूल ने देश के दो टुकड़े कर दिए।