रायपुर: Schedule for distribution of textbooks, छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों को मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।पाठ्यपुस्तक निगम ने विकास प्रखंड वार सूची जारी की है। 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक का वितरण होगा। पाठ्य पुस्तक निगम के संभाग मुख्यालय से पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। वहीं निजी स्कूल पुस्तक स्कैन कर निशुल्क ले जा सकेंगे। प्रदेश भर में 8200 से ज्यादा निजी स्कूल सीजी बोर्ड से संबद्ध हैं। इन स्कूलों को सरकार निशुल्क पुस्तक देती है।
CG School News, बता दें कि नया शिक्षा सत्र की शुरुआत होते ही प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों में बच्चों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अभी तक स्कूली छात्रों को सरकारी पुस्तकों का वितरण नहीं हो सका है। बारकोड स्कैनिंग के चलते यह परेशानी सामने आ रही है, क्योंकि ज्यादातर बुक्स में बारकोड स्कैनिंग हो ही नहीं रहा है। इससे न सिर्फ छात्र परेशान हैं बल्कि शिक्षक भी परेशान दिख रहे हैं।
Schedule for distribution of textbooks , सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकारी सप्लाई की बुक्स वितरित की जाती है लेकिन इस साल बारकोड स्कैनिंग के चलते इसमें परेशानी सामने आ रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए नियम के तहत पुस्तकों का बारकोड स्कैनिंग करके ही उन्हें बच्चों को वितरण किया जाना है, लेकिन ज्यादातर पुस्तक का बारकोड स्कैनिंग हो ही नहीं रहा है। पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में यह समस्या बनी हुई है।