ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन,
लश्कर के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी,
श्रीनगर: Shopian Terrorist Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। शोपियां जिले के जम्पाथरी इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Shopian Terrorist Encounter Update: यह मुठभेड़ तड़के शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला। दोनों ओर से गोलियों का भारी आदान-प्रदान जारी है।
Shopian Terrorist Encounter Update: यह मुठभेड़ उस समय हो रही है जब हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सुरक्षा बलों ने घरेलू स्तर पर आतंक के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है।