Tejashwi Yadav on BSF Martyr Bihar | Image Source | IBC24
पटना: Tejashwi Yadav on BSF Martyr Bihar: ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सरहद की हिफाजत करते हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने अपनी जान कुर्बान कर दी। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कायरतापूर्ण गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान शहीद हो गए। जैसे ही यह दुखद समाचार बिहार के किशनगंज जिले स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा तो शहीद इम्तियाज अमर रहें और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Tejashwi Yadav on BSF Martyr Bihar: राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले शहीद इम्तियाज के बेटे से मुलाकात की और फिर मंगलवार को परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने कहा की हमें गर्व है कि बिहार के लाल ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जब देश की रक्षा की बात आती है तो एक बिहारी कभी पीछे नहीं हटता। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के जो जवान(BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज ) शहीद हुए कल उनके बेटे से मुलाकात हुई थी। आज मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं। हमें गर्व है कि बिहार के लाल ने देश की सुरक्षा में अपनी जान को न्योछावर कर दिया। मैंने पहले भी कहा था कि देश… pic.twitter.com/DPO3edNNqw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
Tejashwi Yadav on BSF Martyr Bihar: बता दें कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात थे, जहां पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई अचानक और कायरतापूर्ण फायरिंग में वह घायल हो गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने इस हमले के बाद आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कई कैंप तबाह कर दिए हैं।