Raipur Crime Rate/ Image Source : IBC24
Raipur Crime Rate रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एसएसपी लाल उमेद सिंह ने वर्षभर के आपराधिक आंकड़ों और पुलिस की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अपराधों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है। हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं त्वरित विवादों से जुड़े अपराधों की संख्या में भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिला है, जिस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इसके अलावा डकैती और लूट के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है, हालांकि खरोरा के एक मामले को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मामले छोटे स्तर के रहे हैं। Raipur Crime Rate
एसएसपी ने बताया कि चोरी के मामलों में कमी आई है, जबकि यौन उत्पीड़न के मामलों में आंशिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ की गई प्रभावी कार्रवाई रही है। पुलिस ने न केवल ऐसे मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ख़तम करने का भी प्रयास किया। Raipur Crime Rate