पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, ‘मंत्री पद के लिए अनुभवी लोगों को साइड किया..उनके दिल में क्या बीत रही होगी’

Statement of former CM Bhupesh Baghel:

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, ‘मंत्री पद के लिए अनुभवी लोगों को साइड किया..उनके दिल में क्या बीत रही होगी’
Modified Date: December 22, 2023 / 09:31 pm IST
Published Date: December 22, 2023 9:31 pm IST

bhupesh baghel on sai cabinet: रायपुर। सीनियर लीडर्स और पूर्व मंत्रियों को मंत्री पद नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रेणुका सिंह, गोमती साय जैसे सांसदों को विधायक चुनाव लड़ाया गया, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर जैसे पूर्व मंत्रियों को मौका नहीं मिला। सरकार से अनुभवी लोगों को साइड किया गया है। उनके दिल पर क्या बीत रही होगी कोई उनसे ही पूछे।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे को लेकर कहा है कि हमारे एलायंस कमेटी की बैठक है। जिसमें अशोक गहलोत जी सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश और सलूजा जी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कल पहली बैठक है हाई कमान जैसा निर्देश देंगे उसी के अनुसार हम काम करेंगे।

read more: CG Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 11 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट…

 ⁠

bhupesh baghel on sai cabinet: वहीं राहुल गांधी के वीडियो बनाए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि यदि कोई एक्टिंग कर रहा है तो उसका वीडियो बनाना अपराध है क्या? सत्ताधारी दल लोकतंत्र का जब मजाक बना रहे हैं तो उसके साथ क्या किया जाए। TMC सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाने के मामले में पूर्व सीएम ने यह बात कही है।

read more: Ration Card : अब राशन कार्ड धारकों को गेंहू-चावल के साथ मुफ्त मिलेगी ये चीज, यहां की सरकार ने किया ऐलान..

बता दें कि लोकसभा में विपक्षी पार्टियों के 146 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के विरोध में आज कांग्रेस ने देश व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर धरना का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कई पूर्व मंत्री, विधायक और मौजूदा विधायक, पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक सुर से सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि संसद में बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होती और जो इसे उठाते हैं, उसे निलंबित कर दिया जाता है। यह लोकतंत्र के साथ मजाक है, इसलिए, जो ये मजाक कर रहे हैं उनका मजाक बनाने में पार्टी को कोई खेद नहीं है। कुमारी सैलजा ने भी इसे गलत बताया और संसद सुरक्षा में चूक पर सरकार से जवाब मांगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com