Loan waived off to the farmers of Datia
रायपुर: Raipur Gramin BJP President छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच भाजपा ने रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
Read More: 2,000 रुपये के नोट बदलने का पहला दिन, बैंकों में दिखीं छोटी कतारें
Raipur Gramin BJP President मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने टंकराम वर्मा को रायपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले अभिनेश कश्यप रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष के पद पर तैनात थे। लेकिन अब उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।
वहीं, अशोक पांडे जिला संगठन प्रभारी के तौर पर नियुक्ति दी गई है। जिला कार्यकारिणी की ये सूची पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने जारी की है।