Milk and Ghee Available in GOVT Ration Shop: राशनकार्ड धारकों को राशन के साथ मिलेगा दूध और घी / Image Source:
Ration Card Latest News: रायपुर। अगर आप भी छ्तीसगढ़ के सरने वाले हैं और राशनकार्ड हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि, प्रदेश में राशन वितरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 31 जुलाई तक वितरण 3 महीने का राशन होगा। इस फैसले से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
राज्य शासन की मांग पर बढ़ी समय सीमा
बता दें कि, राज्य शासन की मांग पर केंद्र ने समय सीमा बढ़ाई है। प्रदेश में 81 लाख से ज्यादा राशनकार्डधारी हैं। इनमें से अब तक 70 लाख राशन कार्डधारी राशन उठा चुके हैं। ऐसे में समय सीमा बढ़ने से 11 लाख राशनकार्ड धारी को राहत मिली है।
एकमुश्त दिया जा रहा तीन महीने का चावल
Ration Card Latest News: दरअसल, धान खरीदी के बाद सरकार ने चावल के अतिरेक को देखते हुए एकमुश्त तीन महीने का चावल राशनकार्ड धारकों को वितरित किये जाने का फैसला किया था। सरकार के आदेश के बाद राशन दुकानों में कार्डधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में कई लोग वंचित रह गए और तारीख निकल गई। राशन वितरण का काम 30 जून को बंद कर दिया गया था। चावल नहीं मिलने की शिकायत सरकार के पास पहुंची तो उन्होंने केंद्र से तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे बाद अब 31 जुलाई तक राशन वितरण किया जाएगा।