New Jersey Plane Crash: काल बना विमान.. रनवे से फिसलकर जंगल में गिरा, 10 से ज्यादा लोगों की जान पर बन आई बात

New Jersey Plane Crash: काल बना विमान.. रनवे से फिसलकर जंगल में गिरा, 10 से ज्यादा लोगों की जान पर बन आई बात

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 10:01 AM IST

New Jersey Plane Crash| Image Credit: x

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के न्यू जर्सी में विमान दुर्घटनाग्रस्त
  • स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में गिरा
  • कम से कम 15 लोग घायल

New Jersey Plane Crash: मोनरो टाउनशिप। अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार शाम एक हवाईअड्डे पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

READ MORE: Free Electricity Technology: स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल

‘सेसना 208बी’ विमान दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि, स्काईडाइविंग विमान एक विशेष प्रकार का विमान होता है, जिसका उपयोग स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए किया जाता है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता के अनुसार,  फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर ‘सेसना 208बी’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 15 लोग सवार थे। इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है और क्षतिग्रस्त हालत में है। वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं।

READ MORE: America Visa Application for Student: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा.. अमेरिका ने शुरू किया छात्रों के वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया..

ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार जारी

न्यू जर्सी के कैम्‍डन में स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने बताया कि, अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है, जबकि 8 लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है, जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों को ‘‘बेहद मामूली चोटें’’ आई हैं।

 

‘सेसना 208बी’ विमान कहाँ और कब दुर्घटनाग्रस्त हुआ?

यह दुर्घटना बुधवार शाम को न्यू जर्सी के क्रॉस कीज हवाई अड्डे (Philadelphia से लगभग 33.8 किमी दक्षिण-पूर्व में) हुई। विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा।

विमान में कौन-कौन सवार थे और क्या सभी सुरक्षित हैं?

हादसे के समय विमान में 15 लोग सवार थे। सभी घायल हुए हैं, लेकिन कोई भी जानलेवा स्थिति में नहीं है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

दुर्घटना की क्या वजह रही?

दुर्घटना की जांच अभी जारी है। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और अन्य एजेंसियाँ हादसे की तकनीकी और मानवीय वजहों का पता लगा रही हैं।