Naxalites Latest Press Release: आख़िरकार झुक गए माओवादी!.. तीन राज्यों के CM को लिखा खत, बताई अपने भविष्य की प्लानिंग, आप भी पढ़ें..

प्रेसनोट जारी करने वाले प्रवक्ता का नाम अनंत है। उसने लिखा है, "मैं अनंत, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमिटी (MMC जोन) के प्रवक्ता के तौर पर आप तीनों राज्य की सरकारों को एक निवेदन पत्र जारी कर रहा हूं।"

Naxalites Latest Press Release: आख़िरकार झुक गए माओवादी!.. तीन राज्यों के CM को लिखा खत, बताई अपने भविष्य की प्लानिंग, आप भी पढ़ें..

Naxalites Latest Press Release || Image- AI Generated

Modified Date: November 24, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: November 24, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों ने मांगा 15 फरवरी 2026 तक समय
  • कई बड़े नेता कर चुके आत्मसमर्पण
  • प्रेसनोट में पुनर्वास योजना स्वीकारने की इच्छा

Naxalites Latest Press Release: रायपुर: नक्सलवाद सिमट चुका है और हथियारबंद संगठन के लगभग सभी बड़े नेता या तो मारे जा चुके है या फिर उन्होंने सरकार के सामने हथियार डाल दिए है, मुख्यधारा से जुड़ चुके है। जो माओवादी अब भी जंगलों में मौजूद है, वो खुद इस बात को महसूस करने लगे है कि, देश, सरकार और पुलिस के खिलाफ उनकी सशस्त्र लड़ाई ज्यादा दिनों तक आगे नहीं बढ़ सकती है। ऐसे में भलाई इसी में है कि, रूपेश, भूपति और दुसरे बड़े नेताओं की तरह वह भी अपने हथियार डाल दें और सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ लेकर सामान्य जीवन व्यतीत करें।

दरअसल इसका संकेत नक्सलियों के ताजा प्रेसनोट में देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सरकार से मोहलत माँगी है। यह प्रेसनोट नक्सलियों के मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत की तरफ से जारी किया गया है। यह पत्र तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम के साथ जारी किया गया है।

Naxal Press Note Update: क्या लिखा है इस प्रेसनोट में?

प्रेसनोट जारी करने वाले प्रवक्ता का नाम अनंत है। उसने लिखा है, “मैं अनंत, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमिटी (MMC जोन) के प्रवक्ता के तौर पर आप तीनों राज्य की सरकारों को एक निवेदन पत्र जारी कर रहा हूं। हाल ही में हमारे पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य व पोलित ब्यूरो मेंबर कॉम्रेड सोनू दादा ने देश-दुनिया की बदलती परिस्थितीयों का मूल्यांकन करते हुए हत्यार त्यागकर सशस्त्र संघर्ष को अस्थाई रूप से विराम देने का जो निर्णय लिया है, उसका हम समर्थन करते हैं। CCM सतीश दादा के बाद हाल ही में हमारे एक और CCM कॉम्रेड चंद्रन्ना ने भी इसी निर्णय का समर्थन किया है। हम, MMC स्पेशल जोनल कमिटी भी हत्यार छोड़कर सरकार के पूनर्वास और पूनामार्गेम योजना का स्विकार करना चाहती है। किंतु इसके लिए हम तीनों राज्य की सरकारों से अनुरोध करते हैं कि वह हमें वक्त दें। चूंकि हमारी पार्टी जनवादी केंद्रीयता के उसूलों पर चलती है, इसलिए सामुहीक रूप से इस निर्णय को लेने में हमें कुछ वक्त लगेगा। हमारे साथियों से संपर्क करने और उक्त संदेश हमारी पध्दति के अनुरूप उन तक पहुंचाने में हमें वक्त चाहिए। इसलिए, हम तीनों राज्यों की सरकारों से यह निवेदन करते हैं कि वह हमें 15 फरवरी 2026 तक का वक्त दें। यकीन मानिए, इतना वक्त मांगने के पिछे हमारा कोई दूसरा छुपा उद्देश्य नही है, चूंकि हमारे पास एक-दूसरे को फटाफट कम्युनिकेट करने के कोई दूसरे सरल माध्यम नही होते हैं, सो इतना वक्त लगेगा।”

 ⁠

Naxalites Statement letter: ‘परिणाम सुखद और सकारात्मक’ : माओवादी प्रवक्ता

Naxalites Latest Press Release: नक्सली प्रवक्ता अनंत ने आगे लिखा है, “हम जानते हैं, यह वक्त थोड़ा ज्यादा है, किंतु सरकार ने माओवाद समाप्ति की जो डेडलाईन (मार्च 31, 2026) तय की है, उसके दायरे के भीतर ही है। तब तक हम, तीनों राज्य की सरकारों से यह अनुरोध करते हैं कि वे थोड़ा संयम बरतें और अपने सुरक्षा बलों के अभियान को रोकें। यहां तक कि वह आगामी PLGA सप्ताह के दरम्यान भी कोई अभियान ना चलाएं। मुखबिरों की गतिविधियों को भी रोकें, इनपुट या सूचना के आधार पर बलों को एंगेज ना करें। हम भी आपको आश्वस्त करते हैं कि, हम इस बार PLGA सप्ताह नही मनाएंगे और हमारी तमाम गतिविधियों को विराम देंगे। दोनों तरफ से ऐसा प्रयास होने पर ही एक बेहतर माहौल बनेगा, और यह संभव हो पाएगा कि हम एक-दूसरे को कम्युनिकेट करके साझे रूप से इस एक बेहतर निर्णय पर पहुंच पाएंगे। यकीनन, परिणाम सरकार की दृष्टी से सुखद और सकारात्मक ही निकलकर आएगा।” नीचे पढ़ें पूरा पत्र..

 

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown