छत्तीसगढ़वासियों को मार्च में मिलेगा 7,416 किलोलीटर केरोसिन, राज्य सरकार ने किया ऐलान…

छत्तीसगढ़वासियों को मार्च में मिलेगा : The residents of Chhattisgarh will get 7,416 kiloliters of kerosene in March, the state government announced...

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 02:33 PM IST

Education Department blacklisted AISECT

रायपुर । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशन कार्डों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत केरोसिन प्रदाय किए जाने निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली से वर्ष 2023 के चतुर्थ तिमाही के लिए प्राप्त केरोसिन आबंटन में से 7416 किलोलीटर केरोसीन का छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड एवं हाकर्स के लिए माह मार्च 2023 के लिए उचित मूल्य दुकानवार आनलाईन आबंट जारी कर दिया गया है। इसमें पीडीएस के लिए 7367 और हाकर्स के लिए 49 किलोलीटर केरोसिन सामिल है। इस आशय का पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और ऑयल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयकों को भेज दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के तहत प्रचलित सभी अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डाे को पात्रता होेगी। नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर केरोसीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 2 लीटर की पात्रता होगी। वहीं हॉकर्स को 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है। हॉकर्स को निर्धारित उचित मूल्य दुकान के समक्ष खड़े होकर हॉकर्स से राशन कार्डधारियों को केरोसिन वितरित कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़े :  भारत का 200 टन सोना भेजा गया विदेश…मोदी सरकार ने पूरे मामले को रखा गोपनीय? जानिए क्या है पूरा माजरा

माह मार्च के लिए जिलेवार केरोसीन आबंटन इस प्रकार है। बस्तर जिले के लिए 336 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले के लिए 120 किलोलीटर, दन्तेवाड़ा जिले के लिए 120 किलोलीटर, कांकेर जिले के लिए 300 किलोलीटर, कोंडागांव जिले के लिए 252 किलोलीटर, नारयणपुर जिले के लिए 60 किलोलीटर, सुकमा जिले के लिए 144 किलोलीटर, बिलासपुर जिले के लिए 408 किलोलीटर, गौरला-पेड्रा-मरवाही जिले के लिए 96 किलोलीटर, जांजगीर-चांपा जिले के लिए 252 किलोलीटर, कोरबा जिले के लिए 240 किलोलीटर, मुंगेली जिले के लिए 204 किलोलीटर, रायगढ़ जिले के लिए 252 किलोलीटर, बालोद जिले के लिए 168 किलोलीटर, बेमेतरा जिले के लिए 216 किलोलीटर, दुर्ग जिले के लिए 228 किलोलीटर, कवर्धा जिले के लिए 240 किलोलीटर, राजनांदगांव जिले के जिए 168 किलोलीटर, बलौदा बाजार भाटापारा 288 किलोलीटर, धमतरी जिले के लिए 192 किलोलीटर, गरियाबंद जिले के लिए 348 किलोलीटर,

यह भी पढ़े :  इसे कहते है होली का तोहफा! 6 मार्च तक अकाउंट में आएंगे पैसे, 18 हजार कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा फायदा 

महासमुंद जिले के लिए 264 किलोलीटर, रायपुर जिले के लिए 348 किलोलीटर, बलरामपुर जिले के लिए 288 किलोलीटर, जशपुर जिले के लिए 420 किलोलीटर, कोरिया जिले के लिए 132 किलोलीटर, सरगुजा जिले के लिए 360 किलोलीटर, सूरजपुर जिले के लिए 324 किलोलीटर, सक्ती जिले के लिए 180 किलोलीटर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 144 किलोलीटर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए 180 किलोलीटर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 84 किलोलीटर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 60 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें