Raipur Waqf Board Notice: रायपुर में वक़्फ़ बोर्ड ने थमाया हिन्दू परिवारों को नोटिस.. दो दिनों के भीतर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर देना होगा जवाब.. जानें क्या है विवाद..

बोर्ड ने इन परिवारों को दिवाली से ठीक 1 दिन पहले यह नोटिस थमाया है। इसे लेकर भी लोगों में गहरी नाराजगी है।

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 11:54 AM IST

Raipur Waqf Board Notice || Image- The Statesman file

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में वक्फ बोर्ड का नोटिस
  • दो दिन में देना होगा जवाब
  • दिवाली से पहले परिवारों में नाराजगी

Raipur Waqf Board Notice: रायपुर: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने पुरानी बस्ती इलाके में 60 से 70 साल से रह रहे हिंदू परिवारों को नोटिस थमा दिया है। वक्फ बोर्ड का दावा है कि जिस जगह पर उनका मकान है, वह जमीन वक्फ बोर्ड की है। लिहाजा 2 दिन के भीतर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर इसका जवाब दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे की जाएगी।

Raipur Waqf Board Notice: गौरतलब है कि, बोर्ड ने इन परिवारों को दिवाली से ठीक 1 दिन पहले यह नोटिस थमाया है। इसे लेकर भी लोगों में गहरी नाराजगी है। इन परिवारों का कहना है कि उनके पास 1965 और 1948 की रजिस्ट्री पेपर है। 60-70 सालों में वक्त बोर्ड को अपनी जमीन का ख्याल नहीं आया, अब अचानक नोटिस थमाया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 

मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

प्रश्न 1: रायपुर में वक्फ बोर्ड ने किन लोगों को नोटिस भेजा?

उत्तर: पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले हिंदू परिवारों को नोटिस भेजा गया है।

प्रश्न 2: नोटिस में क्या कहा गया है?

उत्तर: परिवारों से दो दिनों के भीतर कलेक्टर के सामने जवाब देने को कहा गया है।

प्रश्न 3: परिवारों का क्या कहना है?

उत्तर: उनका कहना है कि उनके पास 1948 और 1965 की रजिस्ट्री पेपर मौजूद हैं।