CG Budget For Swasthya Vibhag/ Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Budget For Swasthya Vibhag: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। आज पेश किया गया बजट में छत्तीसगढ़ के विजन पर ख़ास फोकस किया गया है। साय सरकार का दूसरा बजट इस बजट में सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे थे और वहां पूजा-अर्चना कर भगवान राम का आशीर्वाद लिया था।
CG Budget For Swasthya Vibhag: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में 1500 करोड़ का प्रावधान है और एनएचएम के लिए 1850 करोड़ रुपए का प्रावधान है। वित्त मंत्री चौधरी ने आगे बताया कि, ACI के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में से एक मेकाहारा में ART विभाग की स्थापना होगी।