CG News: इन कर्मचारियों को मिला नियमितीकरण का आश्वासन! इधर ट्रांसफर के लिए अब नहीं काटने होंगे नेता अधिकारी के चक्कर

chhattisgarh employees got assurance of regularization: नियमितीकरण के मुद्दे पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इनकी हड़ताल 16 दिनों से चल रही थी। हड़ताल के चलते पीडीएस में राशन की किल्लत हो रही थी।

CG News: इन कर्मचारियों को मिला नियमितीकरण का आश्वासन! इधर ट्रांसफर के लिए अब नहीं काटने होंगे नेता अधिकारी के चक्कर
Modified Date: July 25, 2024 / 12:10 am IST
Published Date: July 25, 2024 12:10 am IST

रायपुर। chhattisgarh employees got assurace of regularization: वेयरहाउस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। विभागीय सचिव के साथ बैठक के बाद हड़ताल खत्म हुई है। नियमितीकरण के मुद्दे पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इनकी हड़ताल 16 दिनों से चल रही थी। हड़ताल के चलते पीडीएस में राशन की किल्लत हो रही थी।

इधर नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान और अधिकारियों के लिए आज विधानसभा से बड़ी खबर आई है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में बताया कि सरकार उनके ट्रांसफर सिस्टम पर काम कर रही है। बहुत जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार होगा और क्राइटेरिया पूरी करने वाले जवानों, और अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ट्रासफर ऑटोमेटिक होगा। उन्हें इसके लिए किसी नेता, किसी अधिकारी के चक्कर काटने नहीं होंगे।

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान विधायक सावित्री मंडावी ने यह विषय उठाया था। उन्होने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को समय सीमा पूरी होने के बाद भी दूसरी जगह नहीं भेजा जाता। जबकि अप्रोच वाले लोग समय से पहले ट्रांसफर करा लेते हैं। इससे उऩका परिवार अवसाद में चला जाता है।

 ⁠

इस पर गृह मंत्री ने बताया कि तीन साल की ड्यूटी के बाद एसआई को दूसरी जगह जाने की पात्रता बन जाती है। विभाग ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रहा है। योग्य अधिकारी यहां अप्लाइ करेंगे और ट्रांसफर ऑर्डर उनके घर तक पहुंच जाएगा।

read more: महापौर एजाज ढेबर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों को मुक्का मारने और गाली गलौच के आरोप

read more: सोशल मीडिया स्टार का सेक्सी वीडियो वायरल, कैमरे के सामने ही जींस की जिप खोलकर करने लगी ऐसा काम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com