प्रदेश सरकार की यह योजना, स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए बना वरदान….

प्रदेश सरकार की यह योजना, स्व सहायता समूह : This scheme of the state government has become a boon for the women of self-help groups.

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 07:36 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 07:36 PM IST

रायपुर । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के साथ साथ महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अब नई इबारत लिख रहा है। पहले पशुधन की उपयोगिता को साकार करते हुए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर महिलाएं लाभान्वित हो रही थीं और अब रीपा के तहत गोबर से पेंट बनाकर घरेलू महिलाओं ने उद्यमिता का नया आयाम साकार कर दिया है। कोरिया जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गौठान मझगंवा को रीपा योजना के तहत युवा उद्यमिता का केंद्र बनाते हुए यंहा गोबर से पेंट बनाने की इकाई लगाइ गई है। इसके लिए यंहा काम कर रहे प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर पेंट बनाने का कार्य दिया गया है।

यह भी पढ़े : संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहती है दीपिका पादुकोण ! सलमान के सामने कबूला… 

महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि बीते एक सप्ताह में ही इन्होंने 700 लीटर पेंट बनाया है और इसे सी मार्ट के माध्यम सेखुले बाजार में बेचने के लिए रखा जा रहा है और सभी शासकीय कार्यालयों में भी आगामी रंग रोगन के लिए भी यह उपयोग में लिया जाना है। विदित हो कि इस गोबर पेंट यूनिट के द्वारा आवश्यकता अनुसार 400 से 500 लीटर पेंट भी प्रतिदिन बनाया जा सकता है। वर्तमान में समूह की महिलाएं बाजार की मांग के आधार पर प्रतिदिन औसतन 100 से 200 लीटर पेंट उत्पाद तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़े :  जब IPS बेटे ने प्रमोशन पाएं पिता के कंधे पर लगाया स्टार, हेड कॉन्स्टेबल से ASI हुए पिता तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार

जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि महिलाओं को जयपुर राजस्थान में गोबर से पेंट बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है और यंहा बनने वाले उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर का बाजार उपलब्ध कराने के लिए खादी इंडिया से जोड़ा गया है ताकि बड़े पैमाने पर उत्पाद को बाजार की उपलब्धता बनी रहे।

यह भी पढ़े : हमने गेंदबाजी करने का तरीका बदल दिया, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मची खलबली…