Sai Cabinet Expansion: साय कैबिनेट में ये महिला विधायक बन सकती है मंत्री! BJP कार्यसमिति की बैठक में मिले संकेत

sai cabinet expansion: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच में बैठे नेताओं का नाम लेते हुए लता उसेंडी को मंत्री कह कर संबोधित किया। फिर बाद में सुधारते हुए कहा कि अभी नहीं है तो बन जाएंगी। इस पर लता उसेंडी ने खड़े होकर अभिवादन किया।

Sai Cabinet Expansion: साय कैबिनेट में ये महिला विधायक बन सकती है मंत्री! BJP कार्यसमिति की बैठक में मिले संकेत

sai cabinet expansion

Modified Date: July 10, 2024 / 01:18 pm IST
Published Date: July 10, 2024 12:56 pm IST

रायपुर : sai cabinet expansion, रायपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक का शुभारंभ किया है। इस बीच एक मजेदार वाकया हुआ। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच में बैठे नेताओं का नाम लेते हुए लता उसेंडी को मंत्री कह कर संबोधित किया। फिर बाद में सुधारते हुए कहा कि अभी नहीं है तो बन जाएंगी। इस पर लता उसेंडी ने खड़े होकर अभिवादन किया।

read more:  Bank Vacancy 2024: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, 2700 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स जल्द करें अप्लाई… 

बता दें कि साय कैबिनेट में जल्द ही विस्तार होने की संभावना है, ऐसे में पूर्व मंत्री लता उसेंडी समेत कई पूर्व मंत्रियों का नाम भी चर्चा में है। ये माना जा रहा है ​कि एक नए और एक पुराने नेताओं को साय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसे में लता उसेंडी का नाम भाजपा नेताओं के मुंह से निकलने को लेकर यह माना जा रहा है कि अंदरखाने में कहीं न कहीं लता उसेंडी का नाम चल रहा है, तभी उनका नाम जबान पर आया होगा।

 ⁠

read more: DA Increased Latest News: डीए और डीआरए ही नहीं बल्कि HRA समेत 13 दूसरे भत्तों में भी होगी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी.. कर्मचारियों की तो बल्ले-बल्ले

बता दें कि रायपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक जारी है। बैठक में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लोकसभा में 11 में से 10 में जीतने पर जिला से लेकर मंडल बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी बधाई दी और आभार व्यक्त किया। साथ ही लोकसभा में 52.6 प्रतिशत वोट हासिल करने पर भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाने पर भी आभार व्यक्त किया।

इस दौरान किरन सिंह देव ने कहा कि चुनाव के समय किए गए सभी वादों को भी साय सरकार पूरा कर रही है, इसे भी जन जन तक पहुंचाना है। हमारी जवाबदारी और बढ़ गई है। आने वाले दिनों के लिए पार्टी जो भी कार्ययोजना बनाती है उस पर पूरी गंभीरता से जुटना है। उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी तन मन धन से जुटने की अपील की। किरण सिंह देव ने कहा कि शीर्ष पर बने रहना बहुत बढ़ी चुनौती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com