Home » Chhattisgarh » Today is the second day of the strike by Tehsildars and Naib Tehsildars in Chhattisgarh
CG Tehsildar Hadtal News: तहसीलदारों के हड़ताल का आज दूसरा दिन.. संभागों में खोलेंगे 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा, पढ़ें राजस्व अफसरों की क्या हैं मांगे
इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देने लगा है। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य ठप्प पड़ गए है।
Chhattisgarh Tehsildar Hadtal News: रायपुर: अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तीन दिनों के सामूहिक अवकाश और हड़ताल पर है। इस स्ट्राइक के पहले दिन राजस्व अफसरों ने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था तो आज दूसरे दिन वह संभागो में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। वही कल हड़ताल के आखिर दिन तहसीलदार संगठन राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे।
छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदार क्यों हड़ताल पर है?
गौरतलब है कि कि छत्तीसगढ़ राज्य के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अवकाश लेते हुए तीन दिनों के विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने 17 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
तहसीलदारों ने “संसाधन नहीं तो काम नहीं” का नारा देते हुए सोमवार को अपने तीन दिवसीय आंदोलन की शुरुआत की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा शासन से लंबे समय से अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही है। संघ की ओर से पहले भी शासन-प्रशासन को बार-बार इन मांगों से अवगत कराया गया है। लेकिन, कोई ठोस पहल न होने की स्थिति में अब प्रदेशभर के राजस्व अधिकारियों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ रहा है।
Chhattisgarh Tehsildar Hadtal News: इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देने लगा है। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य ठप्प पड़ गए है।
प्रश्न 1: छत्तीसगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदार किस वजह से हड़ताल पर हैं?
उत्तर: वे अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिन की सामूहिक छुट्टी और हड़ताल पर हैं, जिसमें स्टाफ की नियुक्ति, ग्रेड पे सुधार, राजपत्रित दर्जा और वाहन सुविधा जैसी मांगें शामिल हैं।
प्रश्न 2: इस हड़ताल का आम जनता पर क्या असर पड़ा है?
उत्तर: जमीन संबंधी काम, नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी प्रतिलिपि, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र और न्यायालयीन कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।
प्रश्न 3: तहसीलदारों की प्रमुख मांगें क्या हैं?
उत्तर: प्रमुख मांगों में स्टाफ की पदस्थापना, डिप्टी कलेक्टर पदोन्नति, ग्रेड पे सुधार, शासकीय वाहन, न्यायिक संरक्षण, और संघ को मान्यता देना शामिल हैं।