Publish Date - November 18, 2024 / 08:55 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:13 AM IST
Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification issued by state govt
The liveblog has ended.
18 Nov 2024 09:37 PM (IST)
रायपुर : प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति कल जशपुर जाएगी
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति कल जशपुर जाएगी ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जाँच समिति 20 को पहुँचेगी घटना स्थल ,
जशपुर जिले के राजेंद्र चोराट के देहांत की घटना है ,
7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी टीम ,
जांच टीम में भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय भी है ,
18 Nov 2024 08:47 PM (IST)
बुरहानपुर- 2 समुदाय के बीच विवाद में पथराव
बुरहानपुर-
2 समुदाय के बीच विवाद में पथराव
धार्मिक चबूतरे को लेकर हुआ विवाद
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
गांव में पसरा सन्नाटा,पुलिस रही है गश्त
लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा की घटना
18 Nov 2024 08:21 PM (IST)
बिलासपुर- अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश
बिलासपुर-
अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश
जिला अस्पताल, सिम्स, सामुदायिक अस्पतालों का होगा ऑडिट
झांसी हादसे को देखते हुए जारी हुआ निर्देश
कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
18 Nov 2024 08:21 PM (IST)
बिलासपुर- PITNDPS के तहत 2 लोगों को 3 माह के लिए भेजा गया जेल
बिलासपुर-
PITNDPS के तहत 2 लोगों को 3 माह के लिए भेजा गया जेल
कोटा के रमेश दुबे और बराद्वार के चूड़ामणि साहू के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षकों ने PITNDPS के तहत कार्रवाई के लिए भेजा था प्रस्ताव
नशे के कारोबार में आरोपियों की लगातार सामने आ रही थी संलिप्तता
संभाग आयुक्त ने की कार्रवाई
18 Nov 2024 08:03 PM (IST)
ब्राजील- रियो डी जनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन
ब्राजील-
रियो डी जनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन
सम्मेलन स्थल पहुंचे PM मोदी
ब्राजील के राष्ट्रपति ने PM मोदी का स्वागत किया
18 Nov 2024 07:49 PM (IST)
बिलासपुर- राशन दुकान संचालक से मारपीट
बिलासपुर-
राशन दुकान संचालक से मारपीट
ग्रामीणों ने की जमकर मारपीट
राशन नहीं देने की बात पर हुआ विवाद
हिर्री के मेड़पार का मामला
पुलिस जांच में जुटी
18 Nov 2024 07:42 PM (IST)
जबलपुर@सीएम मोहन यादव का दौरा हुआ निरस्त
जबलपुर@सीएम मोहन यादव का दौरा हुआ निरस्त
निजी कारणों से दौरा हुआ निरस्त
महाकौशल विज्ञान मेले के समापन समारोह में होना था शामिल
18 Nov 2024 07:29 PM (IST)
कांकेर- अलबेलापारा वार्ड में 2 भालुओं की लड़ाई
कांकेर-
अलबेलापारा वार्ड में 2 भालुओं की लड़ाई
लड़ाई का वीडियो आया सामने
वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने दी सलाह
18 Nov 2024 07:29 PM (IST)
सक्ती- सड़क की मांग लेकर धरना
सक्ती-
सड़क की मांग लेकर धरना
वार्ड 3 के वार्डवासी धरने पर बैठे
ठाकुरमुडा में अब तक नहीं बनी सड़क
वार्डवासी को खेतों के रास्ते होकर जाना पड़ता है
वार्डवासियों ने पार्षद और अध्यक्ष लापता होने का लगाए पोस्टर
18 Nov 2024 07:28 PM (IST)
बैकुंठपुर- कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बया
बैकुंठपुर-
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बयान
ट्रेनों के लगातार रद्द होने पर कहा-
रेल मंत्री ने तो बातचीत में कहा है 2 साल तक ऐसा ही चलेगा
लोकसभा शुरू होने वाली है रेल मंत्री से इसे लेकर मिलूंगी
SECL क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर कहा-
स्वास्थ्य के विषय को मैंने गंभीरता से उठाया है
कई तरह की बीमारी हो रही है जो नुकसानदेह है
मनपसंद एप पर कहा-
कांग्रेस पर आरोप था की बंद नहीं कर रहे है
अब शराब बढ़ा रहे है,बड़ा अच्छा काम कर रहे है
मैं सरकार के काम से संतुष्ठ नहीं हुं
18 Nov 2024 07:03 PM (IST)
इंदौर रीगल चौराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकता हुए एकत्रित
इंदौर
रीगल चौराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकता हुए एकत्रित
मणिपुर में जान गवा चुके लोगों को दी श्रद्धांजलि
मणिपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था से नाराज हैं कांग्रेसी
मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने की कर रहे हैं मांग
18 Nov 2024 06:51 PM (IST)
ब्रेकिंग: छग वक्फ बोर्ड का आदेश जारी
ब्रेकिंग,
Ibc 24 की खबर पर लगी मुहर
छग वक्फ बोर्ड का आदेश जारी
प्रदेश के तमाम मस्जिद और मुतवल्लियों को लिखा पत्र
जुम्मे की नमाज के पूर्व तकरीर पर दी गाइड लाइन
धार्मिक विषय पर तकरीर की रहेगी आजादी
अन्य विषय पर तकरीर से पूर्व लेनी होगी अनुमति
वक्फ बोर्ड के व्हाट्सएप ग्रुप या पत्र के जरिए लेनी होगी अनुमति
वक्फ बोर्ड के सीईओ ने जारी किए पत्र
18 Nov 2024 06:22 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
सिमगा नगर पालिका घोषित ,
राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत सिमगा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद सिमगा की सीमाएं होंगी ,
18 Nov 2024 06:09 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग,
रायपुर ब्रेकिंग,
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का आरोप महादेव एप में सरकार के लोग जुड़ गए पर भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा का पलटवार ,
महादेव के सरगना की दुबई में गिरफ्तारी हुई उसको गिरफ्तार करके लाया भारत लाया जा रहा है ,
महादेव के कर्ताधर्ता कौन थे सब जानते हैं , इस ऐप से जुड़े किसी भी लोगों को नहीं बख्शा जायेगा,
18 Nov 2024 05:47 PM (IST)
मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है: मुख्यमंत्री मोहन यादव
मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां पर सरकार बनाएंगे।"
#WATCH मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां… pic.twitter.com/mgQJY95XvY
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाया गया
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाया गया
छग सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला बाघ अभ्यारण्य 2,829 वर्ग किमी में है
18 Nov 2024 05:28 PM (IST)
पुलिस की कार्रवाई से गुंडे की पेंट हुई गीली
इंदौर : पुलिस की कार्रवाई से गुंडे की पेंट हुई गीली
अड़ीबाजी कर रुपयों के लिए कैफे संचालक को धमकाने वाले का पुलिस ने निकाला था जुलूस
जिस जगह पर कर रहा था अवैध वसूली वही जाकर पुलिस ने निकाला गुंडे का जुलूस
इस दौरान गुंडा बोला पुलिस हमारी बाप है, गुंडागर्दी पाप है
पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में टूट गए गुंडे इमरान गौरी के हाथ पैर
खजराना पुलिस ने निकाला था गुंडे का जुलूस
18 Nov 2024 04:59 PM (IST)
ओडिशा में बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही: मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
संबलपुर (ओडिशा): वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री समीर डे के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ये खबर हम सभी के लिए बहुत ही दु:खद है और वह हमारे केवल पार्टी के नेता ही नहीं थे बल्कि मेरे व्यक्तिगत बड़े भाई की भूमिका में भी थे। ओडिशा में बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। लंबे समय तक जमीनी स्तर से काम शुरू करके वह एक प्रादेशिक नेतृत्व तक पहुंचे थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी मैं उनसे अस्पताल मिलने गया था। मैं उनके निधन पर बहुत दुखी हूं ईश्वर को प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"
#WATCH संबलपुर (ओडिशा): वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री समीर डे के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ये खबर हम सभी के लिए बहुत ही दु:खद है और वह हमारे केवल पार्टी के नेता ही नहीं थे बल्कि मेरे व्यक्तिगत बड़े भाई की भूमिका में भी थे।
ओडिशा में बीजेपी को… pic.twitter.com/NsBe4es50n
जनता को JMM को वोट देना चाहिए ताकि मुझे जनता के लिए काम करने का मौका मिले: कल्पना सोरेन
गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "...मैं गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही हूं। मैंने पिछले पांच सालों में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। मैंने जनता के बीच उम्मीद की किरण जगाई है। जनता को JMM को वोट देना चाहिए ताकि मुझे जनता के लिए काम करने का मौका मिले।"
#WATCH गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "...मैं गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही हूं। मैंने पिछले पांच सालों में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। मैंने जनता के बीच उम्मीद की किरण जगाई… pic.twitter.com/ocd03aNPFb
बिलासपुर-
पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी
नायब तहसीलदार और साथियों ने की हुज्जतबाजी
थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाया
पेट्रोलिंग टीम को देर रात घूमते मिले थे नायब तहसीलदार और साथी
पूछताछ करने पर रौब दिखाते हुए मचाया था हंगामा
जगदलपुर में पदस्थ है नायब तहसीलदार
आरक्षकों की शिकायत पर केस दर्ज
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 04:38 PM (IST)
बीजेपी युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने दिया पद से इस्तीफा
बालाघाट....
बीजेपी युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने दिया पद से इस्तीफा...
महिला द्वारा लगाए गए आरोप के बाद दिया इस्तीफा...
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को दिया इस्तीफा....
मेरी वजह संगठन की छवि खराब न हो इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं...
18 Nov 2024 04:07 PM (IST)
हम झारखंड में जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण को बढ़ाएंगे: राहुल गांधी
रांची (झारखंड): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " हमारी लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस जो संविधान की रक्षा कर रही है और गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहती है तो दूसरी तरफ वो शक्तियां जो संविधान को नष्ट करना चाहती है और ये बीजेपी-RSS के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है...प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं जबकि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं और मैं आरक्षण को 50% ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। मैं पीएम को कहा कि आप बढ़ाए और जातीय जनगणना कीजिए हम आपको पूरा समर्थन देंगे। लेकिन उन्होंने मेरा जवाब तक नहीं दिया। हम झारखंड में जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण को बढ़ाएंगे...हम हर महिला को हर महीने बैंक खाते में 2500 रुपए देंगे।"
#WATCH रांची (झारखंड): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " हमारी लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस जो संविधान की रक्षा कर रही है और गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहती है तो दूसरी तरफ वो… pic.twitter.com/zRMaloFESq
चित्रकोट
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
आदिवासी हॉस्टल में सीट बढ़ाई जाएंगी
DMF और CSR राशि का इस्तेमाल विकास कार्यो में किया जाएगा
नियद नेल्लानार योजना से बस्तर में विकास हो रहा है
गांवो में मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही है
18 Nov 2024 03:36 PM (IST)
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है: मंत्री जी. किशन रेड्डी
हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है। अलग-अलग गारंटी के नाम पर जो जनता से वादा किया गया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए भाजपा द्वारा 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक एक आंदोलन किया जाएगा।"
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है। अलग-अलग गारंटी के नाम पर जो जनता से वादा किया गया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए भाजपा द्वारा… pic.twitter.com/FDC0gh9wRc
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई
इंदौर -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई
कहा देश और मध्यप्रदेश की राजनीति में उनका सहयोग मिलते रहे ईश्वर से यही प्रार्थना हैं
विजयपुर में अद्भुत अकल्पनीय अराजकता हुई उसके बावजूद कांग्रेस चुनाव जीतेगी
बुधनी के परिणाम भी अप्रत्याशित रहेंगे
यूरिया खाद की किल्लत पर बीजेपी के नेताओं पर कालाबाजारी करने का लगाया आरोप
प्रदेश सरकार हर रोज 100 करोड रुपए कर्ज ले रही है
हेलीकॉप्टर विज्ञापन और पर्यटन पर विदेश जाने पर खर्च हो रहे हैं
पिछले 10 साल की बीजेपी कोई एक उपलब्धि बता दें मुख्यमंत्री से ज्यादा डबल आवाज में राम का नाम मैं लूंगा
भगवान राम का वास्ता है सीएम साहब जवाब दें --कितना सोयाबीन एमएसपी पर आपने खरीदा
मुसलमानों के आरक्षण देने वाले बयान पर बीजेपी पर किया पलटवार कहा बीजेपी घृणा और नफरत की राजनीति करती हैं
18 Nov 2024 02:59 PM (IST)
प्रांतीय पटवारी संघ ने उठाए राजस्व महाभियान पर सवाल
भोपाल
प्रांतीय पटवारी संघ ने उठाए राजस्व महाभियान पर सवाल
हर तीन महीने में महाभियान से बहुत सारे काम हो रहे बाधित
अभियान के लिए दी गई मशीनों और सॉफ्टवेयर ने बढ़ा रखी हैं दिक्कत
पटवारियों के प्रति जनप्रतिनिधियों की बयानबाजी को बताया गलत
पटवारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय में की नारेबाजी
कलेक्टर के नाम प्रशासन को सौंपा मांगों का ज्ञापन
18 Nov 2024 02:46 PM (IST)
10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल
10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
तीन जिलों के बदले गए एसपी
शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए
शहडोल के एसपी बनाए गए रामजी श्रीवास्तव
मनीष खत्री सिंगरौली एसपी बनाए गए
अजय पांडे छिंदवाड़ा एसपी बनाए गए
मिथिलेश कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन
18 Nov 2024 02:33 PM (IST)
PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित
PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित
नाइजीरिया ने "द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर" से सम्मानित किया
CM विष्णु देव साय ने कहा
140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है
PM मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक बधाई
18 Nov 2024 02:24 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच प्रतिबंधित
राज्य सरकार ने संगठन पर लगाया प्रतिबंध
बस्तर में विकास और सुरक्षा बल विरोधी गतिविधि में लिप्त होने का आरोप
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
18 Nov 2024 02:07 PM (IST)
CM साय के मीडिया सलाहकार ने असदुदीन ओवैसी के वक्फ बोर्ड वाले X पोस्ट पर किया पलटवार
रायपुर- CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा का X पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ बोर्ड वाले X पोस्ट पर किया पलटवार
वक्फ बोर्ड किसी सरकार के सीधे अधीन नहीं होताः पंकज झा
CG वक्फ बोर्ड में अभी अधिकतर सदस्य कांग्रेस ने नियुक्त किए
छत्तीसगढ़ में आग लगाने की इजाजत आपको नहीं दी जाएगी: पंकज कुमार झा
औवेसी ने छग वक्फ बोर्ड के फरमान को लेकर किया था पोस्ट
18 Nov 2024 02:03 PM (IST)
आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ शिकायत करेगी करणी सेना
दुर्ग:-अपडेट
IIT भिलाई में अश्लील आयोजन का मामला
करणी सेना का प्रदर्शन हुआ रद्द
जिला प्रशासन से परमिशन ना मिलने का दिया हवाला
आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ करेंगे शिकायत
जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में देने लिखित शिकायत
FIR की मांग करेंगे करनी सेना
18 Nov 2024 01:59 PM (IST)
शासकीय नवीन कन्या कॉलेज की छात्राओं का चक्काजाम
जांजगीर-
शासकीय नवीन कन्या कॉलेज की छात्राओं का चक्काजाम
डिवाइडर की समस्या को लेकर सड़क जाम किया
जांजगीर के केरा रोड में है कन्या महाविद्यालय
जमकर कर रहे नारेबाजी, पुलिस भी मौके पर मौजूद
तहसीलदार ने डिवाइडर में क्रासिंग बनाने का दिया आश्वासन
18 Nov 2024 01:57 PM (IST)
श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
रोडशो और आमसभाओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री गणेश जी पूजा-अर्चना की और महायुति की विजय के लिए आशीर्वाद लिया
18 Nov 2024 01:45 PM (IST)
विकास प्राधिकरण के विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
जगदलपुर -
विकास प्राधिकरण के विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
कांग्रेस भवन से निकल चित्रकोट आ रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता
अनुपमा चौक और मॉल के बीच पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक रेखचंद जैन समेत कई पार्षद और कार्यकर्ता शामिल
सभी कांग्रेसियों को बोधघाट थाने में किया गया नजर बंद
18 Nov 2024 01:41 PM (IST)
नशे में धुत युवक का सड़क पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जबलपुर
नशे में धुत युवक का सड़क पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नशे में पत्थर से का के कांच तोड़ते हुए युवक वीडियो में दे रहा दिखाई
घटना में दो कारों को हुआ था नुकसान,मदन महल इलाके का बताया जा रहा वीडियो
घटना के बाद पुलिस ने लोगों की शिकायत पर युवक को किया था गिरफ्तार
16 नवंबर का बताया जा रहा है मामला
आरोपी युवक गोरखपुर इलाके का है रहने वाला
18 Nov 2024 01:27 PM (IST)
मूलवासी बचाओ मंच को विधि विरुद्ध घोषित किया गया
सुकमा-
मूलवासी बचाओ मंच को विधि विरुद्ध घोषित किया गया
नक्सल इलाकों में है संचालित मूलवासी बचाओ मंच
राज्य शासन ने एक साल के लिए विधि विरुद्ध घोषित किया
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
18 Nov 2024 01:21 PM (IST)
16 नवंबर को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा
झांसी: 16 नवंबर को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
आय से अधिक मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को EOW ने कोर्ट में किया पेश
आय से अधिक मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को EOW ने कोर्ट में किया पेश....10 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर EOW ने कोर्ट में किया पेश.... कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या की पिछले दिनों आय से अधिक मामले में भी EOW ने की थी गिरफ्तारी.....ACB/EOW की कोर्ट में किया गया पेश....
18 Nov 2024 12:52 PM (IST)
नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार आरोपी हिरासत में
पत्थलगांव- अपडेट
नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार आरोपी हिरासत में
सभी 5 नाबालिग आरोपी पकड़े गए
नाबालिग को पुलिस बाल कोर्ट में पेश करेगी
18 Nov 2024 12:45 PM (IST)
IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में परोसी गई अश्लीलता
दुर्ग:-
IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में परोसी गई अश्लीलता
कॉमेडियन यश राठी ने मंच से दी भद्दी स्पीच
ऑडियंश ने बंद किए अपने कान
IIT के डायरेक्टर ने जांच के लिए बनाई 3 सदस्यीय टीम
9 नवंबर को हुआ था एनुअल फंक्शन का आयोजन
यश राठी भगवान राम पर भी कर चुका है अश्लील टिप्पणी
करनी सेना आज दोपहर विरोध प्रदर्शन करेगी
IIT भिलाई कैम्पस के सामने करेंगे प्रदर्शन
18 Nov 2024 12:37 PM (IST)
विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसी
जगदलपुर
विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसी
बस्तर के साथ सौतेला व्यवहार करने का सरकार पर लगा रहे आरोप
आम जनता को तत्काल राहत देने सरकार से मांग
पुलिस ने चित्रकोट जाने से कांग्रेसियों को रोका,
कांग्रेस भवन जगदलपुर के सामने डटे हैं कांग्रेसी
18 Nov 2024 12:35 PM (IST)
रायपुर तेलीबांधा स्थित देवरपारा में रात में छठी कार्यक्रम में दो गुटों में हुआ बलवा
रायपुर तेलीबांधा स्थित देवरपारा में रात में छठी कार्यक्रम में दो गुटों में हुआ बलवा....कई महिला पुरुष और बुजुर्ग हुए घायल....पिछले दिनों दिवाली की रात युवक की हत्या के मामले में जेल गए आरोपियों के परिजनों ने मृतक के घर वालों पर पत्थर लाठी डंडे से किया हमला....युवक की हत्या मामले में दर्ज FIR में गवाही देने वालों को धमकी देने के विवाद में हुआ बलवा...मारपीट का वीडियो आया सामने....तेलीबांधा थाना इलाके का मामला....
18 Nov 2024 12:30 PM (IST)
ट्रेक्टर के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत
रायसेन-
ट्रेक्टर के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत
10 फीट नीचे नाले में गिरने से हुआ हादसा
देर रात खेत में काम कर रहे थे दोनों युवक
मशक्कत के बाद दोनों के शव को निकाला गया बाहर
सिलवानी थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 12:06 PM (IST)
खाद नहीं मिलने से किसान ने लगाई फांसी
गुना -
खाद नहीं मिलने से किसान ने लगाई फांसी
खाद नहीं मिलने से नाराज था किसान
सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो
खाद को ब्लैक में बेचने का लगाया आरोप
धरनावद थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 11:53 AM (IST)
CM विष्णुदेव साय पहुंचे चित्रकोट
जगदलपुर - CM विष्णुदेव साय पहुंचे चित्रकोट
थोड़ी देर में शुरू होगी प्राधिकरण की बैठक
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, वनमंत्री केदार कश्यप होंगे शामिल
आईसीडीएस मंत्री राजवाड़े समेत अन्य मंत्री होंगे शामिल
बस्तर के सभी जिले के कलेक्टर और SP भी पहुंचे
18 Nov 2024 11:47 AM (IST)
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
BJP सरकार धान की खेती को हतोत्साहित कर रही है
किसान गांजा या अफीम की खेती नहीं कर रहे हैं
राज्य सरकार किसानों को धान की खेती करने से न रोके
कई जिलों के कलेक्टर गांवों में कोटवारों से मुनादी करा रहे हैं
कांग्रेस के आरोपों पर कृषि मंत्री राम विचार नेता ने कहा
ऐसा कोई आदेश नहीं निकल गया है
कांग्रेस अफवाह फैलाने वाली फैक्ट्री है
कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान बाजी करते हैं
18 Nov 2024 11:42 AM (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बागेश्वर सरकार को दी नसीहत
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बागेश्वर सरकार को दी नसीहत...
आप पहले शादी करिये और कम से कम 15 बच्चे पैदा करिये
युवाओं को प्रेरणा देने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को 15 बच्चे पैदा करना चाहिए...
18 Nov 2024 11:37 AM (IST)
केशकाल घाटी में चल रहे निर्माण कार्य जारी
केशकाल-
केशकाल घाटी में चल रहे निर्माण कार्य जारी
निर्माण कार्य का जायजा लेने पूर्व मंत्री कवासी लखमा पहुंचे
घाटी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
विधायक नीलकंठ टेकाम पर लगाया कमीशन लेने आरोप
नीलकंठ टेकाम पर 18% कमीशन लेने का आरोप
बस्तर में हवाई सेवा और रेल लाइन विस्तार को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार ने जगदलपुर में हवाई सेवा शुरू किए थे
भाजपा पर बंद कराने का लगाया आरोप
निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
18 Nov 2024 11:33 AM (IST)
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का टूटा सब्र का बांध
भोपाल
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का टूटा सब्र का बांध
प्रधानमंत्री की बहुउद्देशी योजना
तीन परियोजनाओं के हितग्राहियों ने नगर निगम आईएसबीटी कार्यालय का कर रहे घेराव
बाग मुगलिया,12 नंबर बस स्टॉप एवं गंगानगर परियोजना के हितग्राही कर रहे प्रदर्शन
4 साल पहले पूरा पैसा जमा करने के बाद भी नहीं मिले पीएम आवास
लगभग तीन हजार हितग्राही भटक रहे हैं दर-दर
MIG,LIG,EWS ब्लॉक बना रहा है नगर निगम
बाग मुगलिया 544, 12 नंबर बस स्टॉप 1800, गंगानगर 561
नगर निगम भोपाल एवं ठेकेदार की मिली भगत से हो रही है देर
हितग्राहियों का आरोप नगर निगम हर बार देता है नए-नए आश्वासन
नगर निगम के खिलाफ कर रहे नारेबाजी...
18 Nov 2024 11:31 AM (IST)
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
BJP सरकार धान की खेती को हतोत्साहित कर रही है
किसान गांजा या अफीम की खेती नहीं कर रहे हैं
राज्य सरकार किसानों को धान की खेती करने से न रोके
कई जिलों के कलेक्टर गांवों में कोटवारों से मुनादी करा रहे हैं
Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification issued by state govt : रायपुर। छत्तीसगढ़ का गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा बड़ा टाइगर बन गया हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुघासीदास – तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया था वही आज इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है।
बता दें कि, गुरु घासीदास नेशनल पार्क को साल 2021 में टाइगर रिजर्व बनाया गया था, लेकिन इसे विरोध के कारण अस्तित्व में नहीं लाया जा सका था। इस क्षेत्र में कई माइंस होने कारण नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने का नोटिफिकेशन कांग्रेस शासन काल में रुका हुआ था।
Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification issued by state govt : छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती डॉ रमन की सरकार ने ही गुरु घासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला सेंचुरी को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने का मसौदा एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को प्रेषित किया था। जिसके बाद एनटीसीए ने गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दे दी थी। हालांकि कांग्रेस शासन में रिजर्व एरिया के कोल ब्लॉक, आइल ब्लॉक और मिथेन गैस ब्लॉक होने के कारण मामला अटक गया और फैसला आगे नहीं बढ़ पाया। वही राज्य में जब भाजपा की सरकार काबिज हुई तो फिर से इस दिशा में पहल शुरू हुई। साय सरकार ने कुछ महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारें में निर्णय लिया था।
Today News and Live Updates 18 November 2024: मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां पर सरकार बनाएंगे।”
#WATCH मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां… pic.twitter.com/mgQJY95XvY
Today News and Live Updates 18 November 2024 : कानपुर, उत्तर प्रदेश। भाजपा सांसद रवि किशन ने उपचुनाव पर कहा, “सीसामऊ की सीट हम जीत रहे हैं। सीसामऊ में भाजपा का कमल खिल रहा है, इसमें कोई किंतु, परंतु नहीं है… 20 तारीख को हर कोई हमारे पक्ष में मतदान करेगा… अब नहीं बटेंगे, और अब कभी नहीं बटेंगे।”
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद रवि किशन ने उपचुनाव पर कहा, “सीसामऊ की सीट हम जीत रहे हैं। सीसामऊ में भाजपा का कमल खिल रहा है, इसमें कोई किंतु, परंतु नहीं है… 20 तारीख को हर कोई हमारे पक्ष में मतदान करेगा… अब नहीं बटेंगे, और अब कभी नहीं बटेंगे।” pic.twitter.com/XOnFqyq1US
रायपुर। PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए हैं। नाइजीरिया ने “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर” से सम्मानित किया है। CM विष्णु देव साय ने कहा कि, 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। PM मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक बधाई।
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। कैलाश गहलोत ने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, जय पांडा, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी20 आयोजन को जनता का जी-20 बना दिया था। रियो डी जेनेरियो में 18 व 19 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को गुयाना पहुंचेंगे। खास बात ये है कि बीते 50 वर्षों में गुयाना जाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
प्रदूषण-कोहरे का ट्रेन-फ्लाइट पर असरः देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों पर प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार से हालत खराब है। एक्यूआई छठे दिन भी लागातार 400 के पार है। जो बेहद खतरनाक है। बीते रविवार की रात को दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग नीचे आने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। फिलहाल, दिल्ली में ग्रैप का चौथा चरण लागू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली पर घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घनी धुंध से बीच ट्रेन गुजरते हुए देखी गई है।
लेबनान में इजरायल का कहर जारीः हिजबुल्लाह पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है। हर रोज इजरायल की सेना हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। अब लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हिजबुल्लाह ने मोहम्मद अफीफ की मौत की पुष्टि की है। मध्य बेरूत में सीरियाई बाथ पार्टी के मुख्यालय पर आईडीएफ के हमले में अफीफ की मौत हो गई। इजरायल ने अभी तक हिजबुल्लाह के प्रवक्ता की हत्या की पुष्टि नहीं की है।
मौसम का हालः देश में राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम में आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम, उप-हिमालयी, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोहरे की स्थिति के बनी रहने की संभवना है। उत्तर प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। सुबह और रात के समय सर्द हवाएं भी चलने लगी है। फिलहाल शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में ठंड का एहसास हो रहा है।
बीजेपी को नोटिस जारीः झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘बीजेपी 4 झारखंड’ की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह तुरंत भाजपा झारखंड को नोटिस के साथ पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। वह पोस्ट आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कथित उल्लंघन है।
रायपुर : प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति कल जशपुर जाएगी
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति कल जशपुर जाएगी ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जाँच समिति 20 को पहुँचेगी घटना स्थल ,
जशपुर जिले के राजेंद्र चोराट के देहांत की घटना है ,
7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी टीम ,
जांच टीम में भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय भी है ,
18 Nov 2024 08:47 PM (IST)
बुरहानपुर- 2 समुदाय के बीच विवाद में पथराव
बुरहानपुर-
2 समुदाय के बीच विवाद में पथराव
धार्मिक चबूतरे को लेकर हुआ विवाद
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
गांव में पसरा सन्नाटा,पुलिस रही है गश्त
लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा की घटना
18 Nov 2024 08:21 PM (IST)
बिलासपुर- अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश
बिलासपुर-
अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश
जिला अस्पताल, सिम्स, सामुदायिक अस्पतालों का होगा ऑडिट
झांसी हादसे को देखते हुए जारी हुआ निर्देश
कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
18 Nov 2024 08:21 PM (IST)
बिलासपुर- PITNDPS के तहत 2 लोगों को 3 माह के लिए भेजा गया जेल
बिलासपुर-
PITNDPS के तहत 2 लोगों को 3 माह के लिए भेजा गया जेल
कोटा के रमेश दुबे और बराद्वार के चूड़ामणि साहू के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षकों ने PITNDPS के तहत कार्रवाई के लिए भेजा था प्रस्ताव
नशे के कारोबार में आरोपियों की लगातार सामने आ रही थी संलिप्तता
संभाग आयुक्त ने की कार्रवाई
18 Nov 2024 08:03 PM (IST)
ब्राजील- रियो डी जनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन
ब्राजील-
रियो डी जनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन
सम्मेलन स्थल पहुंचे PM मोदी
ब्राजील के राष्ट्रपति ने PM मोदी का स्वागत किया
18 Nov 2024 07:49 PM (IST)
बिलासपुर- राशन दुकान संचालक से मारपीट
बिलासपुर-
राशन दुकान संचालक से मारपीट
ग्रामीणों ने की जमकर मारपीट
राशन नहीं देने की बात पर हुआ विवाद
हिर्री के मेड़पार का मामला
पुलिस जांच में जुटी
18 Nov 2024 07:42 PM (IST)
जबलपुर@सीएम मोहन यादव का दौरा हुआ निरस्त
जबलपुर@सीएम मोहन यादव का दौरा हुआ निरस्त
निजी कारणों से दौरा हुआ निरस्त
महाकौशल विज्ञान मेले के समापन समारोह में होना था शामिल
18 Nov 2024 07:29 PM (IST)
कांकेर- अलबेलापारा वार्ड में 2 भालुओं की लड़ाई
कांकेर-
अलबेलापारा वार्ड में 2 भालुओं की लड़ाई
लड़ाई का वीडियो आया सामने
वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने दी सलाह
18 Nov 2024 07:29 PM (IST)
सक्ती- सड़क की मांग लेकर धरना
सक्ती-
सड़क की मांग लेकर धरना
वार्ड 3 के वार्डवासी धरने पर बैठे
ठाकुरमुडा में अब तक नहीं बनी सड़क
वार्डवासी को खेतों के रास्ते होकर जाना पड़ता है
वार्डवासियों ने पार्षद और अध्यक्ष लापता होने का लगाए पोस्टर
18 Nov 2024 07:28 PM (IST)
बैकुंठपुर- कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बया
बैकुंठपुर-
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बयान
ट्रेनों के लगातार रद्द होने पर कहा-
रेल मंत्री ने तो बातचीत में कहा है 2 साल तक ऐसा ही चलेगा
लोकसभा शुरू होने वाली है रेल मंत्री से इसे लेकर मिलूंगी
SECL क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर कहा-
स्वास्थ्य के विषय को मैंने गंभीरता से उठाया है
कई तरह की बीमारी हो रही है जो नुकसानदेह है
मनपसंद एप पर कहा-
कांग्रेस पर आरोप था की बंद नहीं कर रहे है
अब शराब बढ़ा रहे है,बड़ा अच्छा काम कर रहे है
मैं सरकार के काम से संतुष्ठ नहीं हुं
18 Nov 2024 07:03 PM (IST)
इंदौर रीगल चौराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकता हुए एकत्रित
इंदौर
रीगल चौराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकता हुए एकत्रित
मणिपुर में जान गवा चुके लोगों को दी श्रद्धांजलि
मणिपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था से नाराज हैं कांग्रेसी
मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने की कर रहे हैं मांग
18 Nov 2024 06:51 PM (IST)
ब्रेकिंग: छग वक्फ बोर्ड का आदेश जारी
ब्रेकिंग,
Ibc 24 की खबर पर लगी मुहर
छग वक्फ बोर्ड का आदेश जारी
प्रदेश के तमाम मस्जिद और मुतवल्लियों को लिखा पत्र
जुम्मे की नमाज के पूर्व तकरीर पर दी गाइड लाइन
धार्मिक विषय पर तकरीर की रहेगी आजादी
अन्य विषय पर तकरीर से पूर्व लेनी होगी अनुमति
वक्फ बोर्ड के व्हाट्सएप ग्रुप या पत्र के जरिए लेनी होगी अनुमति
वक्फ बोर्ड के सीईओ ने जारी किए पत्र
18 Nov 2024 06:22 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
सिमगा नगर पालिका घोषित ,
राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत सिमगा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद सिमगा की सीमाएं होंगी ,
18 Nov 2024 06:09 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग,
रायपुर ब्रेकिंग,
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का आरोप महादेव एप में सरकार के लोग जुड़ गए पर भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा का पलटवार ,
महादेव के सरगना की दुबई में गिरफ्तारी हुई उसको गिरफ्तार करके लाया भारत लाया जा रहा है ,
महादेव के कर्ताधर्ता कौन थे सब जानते हैं , इस ऐप से जुड़े किसी भी लोगों को नहीं बख्शा जायेगा,
18 Nov 2024 05:47 PM (IST)
मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है: मुख्यमंत्री मोहन यादव
मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां पर सरकार बनाएंगे।"
#WATCH मलाड, मुंबई (महाराष्ट्र): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं जहां-जहां भी गया है वहां पर भाजपा और महायुति के पक्ष में जनता का आर्शीवाद हमें मिल रहा है और यही कारण है कि हम एक बार फिर यहां… pic.twitter.com/mgQJY95XvY
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाया गया
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाया गया
छग सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की
गुरु घासीदास-तमोर पिंगला बाघ अभ्यारण्य 2,829 वर्ग किमी में है
18 Nov 2024 05:28 PM (IST)
पुलिस की कार्रवाई से गुंडे की पेंट हुई गीली
इंदौर : पुलिस की कार्रवाई से गुंडे की पेंट हुई गीली
अड़ीबाजी कर रुपयों के लिए कैफे संचालक को धमकाने वाले का पुलिस ने निकाला था जुलूस
जिस जगह पर कर रहा था अवैध वसूली वही जाकर पुलिस ने निकाला गुंडे का जुलूस
इस दौरान गुंडा बोला पुलिस हमारी बाप है, गुंडागर्दी पाप है
पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में टूट गए गुंडे इमरान गौरी के हाथ पैर
खजराना पुलिस ने निकाला था गुंडे का जुलूस
18 Nov 2024 04:59 PM (IST)
ओडिशा में बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही: मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
संबलपुर (ओडिशा): वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री समीर डे के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ये खबर हम सभी के लिए बहुत ही दु:खद है और वह हमारे केवल पार्टी के नेता ही नहीं थे बल्कि मेरे व्यक्तिगत बड़े भाई की भूमिका में भी थे। ओडिशा में बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। लंबे समय तक जमीनी स्तर से काम शुरू करके वह एक प्रादेशिक नेतृत्व तक पहुंचे थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी मैं उनसे अस्पताल मिलने गया था। मैं उनके निधन पर बहुत दुखी हूं ईश्वर को प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"
#WATCH संबलपुर (ओडिशा): वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री समीर डे के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ये खबर हम सभी के लिए बहुत ही दु:खद है और वह हमारे केवल पार्टी के नेता ही नहीं थे बल्कि मेरे व्यक्तिगत बड़े भाई की भूमिका में भी थे।
ओडिशा में बीजेपी को… pic.twitter.com/NsBe4es50n
जनता को JMM को वोट देना चाहिए ताकि मुझे जनता के लिए काम करने का मौका मिले: कल्पना सोरेन
गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "...मैं गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही हूं। मैंने पिछले पांच सालों में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। मैंने जनता के बीच उम्मीद की किरण जगाई है। जनता को JMM को वोट देना चाहिए ताकि मुझे जनता के लिए काम करने का मौका मिले।"
#WATCH गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "...मैं गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही हूं। मैंने पिछले पांच सालों में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। मैंने जनता के बीच उम्मीद की किरण जगाई… pic.twitter.com/ocd03aNPFb
बिलासपुर-
पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी
नायब तहसीलदार और साथियों ने की हुज्जतबाजी
थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाया
पेट्रोलिंग टीम को देर रात घूमते मिले थे नायब तहसीलदार और साथी
पूछताछ करने पर रौब दिखाते हुए मचाया था हंगामा
जगदलपुर में पदस्थ है नायब तहसीलदार
आरक्षकों की शिकायत पर केस दर्ज
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 04:38 PM (IST)
बीजेपी युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने दिया पद से इस्तीफा
बालाघाट....
बीजेपी युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने दिया पद से इस्तीफा...
महिला द्वारा लगाए गए आरोप के बाद दिया इस्तीफा...
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को दिया इस्तीफा....
मेरी वजह संगठन की छवि खराब न हो इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं...
18 Nov 2024 04:07 PM (IST)
हम झारखंड में जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण को बढ़ाएंगे: राहुल गांधी
रांची (झारखंड): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " हमारी लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस जो संविधान की रक्षा कर रही है और गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहती है तो दूसरी तरफ वो शक्तियां जो संविधान को नष्ट करना चाहती है और ये बीजेपी-RSS के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है...प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं जबकि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं और मैं आरक्षण को 50% ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। मैं पीएम को कहा कि आप बढ़ाए और जातीय जनगणना कीजिए हम आपको पूरा समर्थन देंगे। लेकिन उन्होंने मेरा जवाब तक नहीं दिया। हम झारखंड में जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण को बढ़ाएंगे...हम हर महिला को हर महीने बैंक खाते में 2500 रुपए देंगे।"
#WATCH रांची (झारखंड): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " हमारी लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस जो संविधान की रक्षा कर रही है और गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहती है तो दूसरी तरफ वो… pic.twitter.com/zRMaloFESq
चित्रकोट
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
आदिवासी हॉस्टल में सीट बढ़ाई जाएंगी
DMF और CSR राशि का इस्तेमाल विकास कार्यो में किया जाएगा
नियद नेल्लानार योजना से बस्तर में विकास हो रहा है
गांवो में मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही है
18 Nov 2024 03:36 PM (IST)
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है: मंत्री जी. किशन रेड्डी
हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है। अलग-अलग गारंटी के नाम पर जो जनता से वादा किया गया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए भाजपा द्वारा 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक एक आंदोलन किया जाएगा।"
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस सरकार के सत्ता में आए हुए 7 दिसंबर को एक साल होने वाला है। अलग-अलग गारंटी के नाम पर जो जनता से वादा किया गया था उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए भाजपा द्वारा… pic.twitter.com/FDC0gh9wRc
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई
इंदौर -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई
कहा देश और मध्यप्रदेश की राजनीति में उनका सहयोग मिलते रहे ईश्वर से यही प्रार्थना हैं
विजयपुर में अद्भुत अकल्पनीय अराजकता हुई उसके बावजूद कांग्रेस चुनाव जीतेगी
बुधनी के परिणाम भी अप्रत्याशित रहेंगे
यूरिया खाद की किल्लत पर बीजेपी के नेताओं पर कालाबाजारी करने का लगाया आरोप
प्रदेश सरकार हर रोज 100 करोड रुपए कर्ज ले रही है
हेलीकॉप्टर विज्ञापन और पर्यटन पर विदेश जाने पर खर्च हो रहे हैं
पिछले 10 साल की बीजेपी कोई एक उपलब्धि बता दें मुख्यमंत्री से ज्यादा डबल आवाज में राम का नाम मैं लूंगा
भगवान राम का वास्ता है सीएम साहब जवाब दें --कितना सोयाबीन एमएसपी पर आपने खरीदा
मुसलमानों के आरक्षण देने वाले बयान पर बीजेपी पर किया पलटवार कहा बीजेपी घृणा और नफरत की राजनीति करती हैं
18 Nov 2024 02:59 PM (IST)
प्रांतीय पटवारी संघ ने उठाए राजस्व महाभियान पर सवाल
भोपाल
प्रांतीय पटवारी संघ ने उठाए राजस्व महाभियान पर सवाल
हर तीन महीने में महाभियान से बहुत सारे काम हो रहे बाधित
अभियान के लिए दी गई मशीनों और सॉफ्टवेयर ने बढ़ा रखी हैं दिक्कत
पटवारियों के प्रति जनप्रतिनिधियों की बयानबाजी को बताया गलत
पटवारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय में की नारेबाजी
कलेक्टर के नाम प्रशासन को सौंपा मांगों का ज्ञापन
18 Nov 2024 02:46 PM (IST)
10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल
10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
तीन जिलों के बदले गए एसपी
शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए
शहडोल के एसपी बनाए गए रामजी श्रीवास्तव
मनीष खत्री सिंगरौली एसपी बनाए गए
अजय पांडे छिंदवाड़ा एसपी बनाए गए
मिथिलेश कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन
18 Nov 2024 02:33 PM (IST)
PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित
PM मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित
नाइजीरिया ने "द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर" से सम्मानित किया
CM विष्णु देव साय ने कहा
140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है
PM मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक बधाई
18 Nov 2024 02:24 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच प्रतिबंधित
राज्य सरकार ने संगठन पर लगाया प्रतिबंध
बस्तर में विकास और सुरक्षा बल विरोधी गतिविधि में लिप्त होने का आरोप
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
18 Nov 2024 02:07 PM (IST)
CM साय के मीडिया सलाहकार ने असदुदीन ओवैसी के वक्फ बोर्ड वाले X पोस्ट पर किया पलटवार
रायपुर- CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा का X पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ बोर्ड वाले X पोस्ट पर किया पलटवार
वक्फ बोर्ड किसी सरकार के सीधे अधीन नहीं होताः पंकज झा
CG वक्फ बोर्ड में अभी अधिकतर सदस्य कांग्रेस ने नियुक्त किए
छत्तीसगढ़ में आग लगाने की इजाजत आपको नहीं दी जाएगी: पंकज कुमार झा
औवेसी ने छग वक्फ बोर्ड के फरमान को लेकर किया था पोस्ट
18 Nov 2024 02:03 PM (IST)
आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ शिकायत करेगी करणी सेना
दुर्ग:-अपडेट
IIT भिलाई में अश्लील आयोजन का मामला
करणी सेना का प्रदर्शन हुआ रद्द
जिला प्रशासन से परमिशन ना मिलने का दिया हवाला
आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ करेंगे शिकायत
जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में देने लिखित शिकायत
FIR की मांग करेंगे करनी सेना
18 Nov 2024 01:59 PM (IST)
शासकीय नवीन कन्या कॉलेज की छात्राओं का चक्काजाम
जांजगीर-
शासकीय नवीन कन्या कॉलेज की छात्राओं का चक्काजाम
डिवाइडर की समस्या को लेकर सड़क जाम किया
जांजगीर के केरा रोड में है कन्या महाविद्यालय
जमकर कर रहे नारेबाजी, पुलिस भी मौके पर मौजूद
तहसीलदार ने डिवाइडर में क्रासिंग बनाने का दिया आश्वासन
18 Nov 2024 01:57 PM (IST)
श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
रोडशो और आमसभाओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री गणेश जी पूजा-अर्चना की और महायुति की विजय के लिए आशीर्वाद लिया
18 Nov 2024 01:45 PM (IST)
विकास प्राधिकरण के विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
जगदलपुर -
विकास प्राधिकरण के विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
कांग्रेस भवन से निकल चित्रकोट आ रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता
अनुपमा चौक और मॉल के बीच पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक रेखचंद जैन समेत कई पार्षद और कार्यकर्ता शामिल
सभी कांग्रेसियों को बोधघाट थाने में किया गया नजर बंद
18 Nov 2024 01:41 PM (IST)
नशे में धुत युवक का सड़क पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जबलपुर
नशे में धुत युवक का सड़क पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नशे में पत्थर से का के कांच तोड़ते हुए युवक वीडियो में दे रहा दिखाई
घटना में दो कारों को हुआ था नुकसान,मदन महल इलाके का बताया जा रहा वीडियो
घटना के बाद पुलिस ने लोगों की शिकायत पर युवक को किया था गिरफ्तार
16 नवंबर का बताया जा रहा है मामला
आरोपी युवक गोरखपुर इलाके का है रहने वाला
18 Nov 2024 01:27 PM (IST)
मूलवासी बचाओ मंच को विधि विरुद्ध घोषित किया गया
सुकमा-
मूलवासी बचाओ मंच को विधि विरुद्ध घोषित किया गया
नक्सल इलाकों में है संचालित मूलवासी बचाओ मंच
राज्य शासन ने एक साल के लिए विधि विरुद्ध घोषित किया
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
18 Nov 2024 01:21 PM (IST)
16 नवंबर को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा
झांसी: 16 नवंबर को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
आय से अधिक मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को EOW ने कोर्ट में किया पेश
आय से अधिक मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को EOW ने कोर्ट में किया पेश....10 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर EOW ने कोर्ट में किया पेश.... कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या की पिछले दिनों आय से अधिक मामले में भी EOW ने की थी गिरफ्तारी.....ACB/EOW की कोर्ट में किया गया पेश....
18 Nov 2024 12:52 PM (IST)
नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार आरोपी हिरासत में
पत्थलगांव- अपडेट
नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार आरोपी हिरासत में
सभी 5 नाबालिग आरोपी पकड़े गए
नाबालिग को पुलिस बाल कोर्ट में पेश करेगी
18 Nov 2024 12:45 PM (IST)
IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में परोसी गई अश्लीलता
दुर्ग:-
IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में परोसी गई अश्लीलता
कॉमेडियन यश राठी ने मंच से दी भद्दी स्पीच
ऑडियंश ने बंद किए अपने कान
IIT के डायरेक्टर ने जांच के लिए बनाई 3 सदस्यीय टीम
9 नवंबर को हुआ था एनुअल फंक्शन का आयोजन
यश राठी भगवान राम पर भी कर चुका है अश्लील टिप्पणी
करनी सेना आज दोपहर विरोध प्रदर्शन करेगी
IIT भिलाई कैम्पस के सामने करेंगे प्रदर्शन
18 Nov 2024 12:37 PM (IST)
विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसी
जगदलपुर
विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसी
बस्तर के साथ सौतेला व्यवहार करने का सरकार पर लगा रहे आरोप
आम जनता को तत्काल राहत देने सरकार से मांग
पुलिस ने चित्रकोट जाने से कांग्रेसियों को रोका,
कांग्रेस भवन जगदलपुर के सामने डटे हैं कांग्रेसी
18 Nov 2024 12:35 PM (IST)
रायपुर तेलीबांधा स्थित देवरपारा में रात में छठी कार्यक्रम में दो गुटों में हुआ बलवा
रायपुर तेलीबांधा स्थित देवरपारा में रात में छठी कार्यक्रम में दो गुटों में हुआ बलवा....कई महिला पुरुष और बुजुर्ग हुए घायल....पिछले दिनों दिवाली की रात युवक की हत्या के मामले में जेल गए आरोपियों के परिजनों ने मृतक के घर वालों पर पत्थर लाठी डंडे से किया हमला....युवक की हत्या मामले में दर्ज FIR में गवाही देने वालों को धमकी देने के विवाद में हुआ बलवा...मारपीट का वीडियो आया सामने....तेलीबांधा थाना इलाके का मामला....
18 Nov 2024 12:30 PM (IST)
ट्रेक्टर के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत
रायसेन-
ट्रेक्टर के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत
10 फीट नीचे नाले में गिरने से हुआ हादसा
देर रात खेत में काम कर रहे थे दोनों युवक
मशक्कत के बाद दोनों के शव को निकाला गया बाहर
सिलवानी थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 12:06 PM (IST)
खाद नहीं मिलने से किसान ने लगाई फांसी
गुना -
खाद नहीं मिलने से किसान ने लगाई फांसी
खाद नहीं मिलने से नाराज था किसान
सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो
खाद को ब्लैक में बेचने का लगाया आरोप
धरनावद थाना क्षेत्र का मामला
18 Nov 2024 11:53 AM (IST)
CM विष्णुदेव साय पहुंचे चित्रकोट
जगदलपुर - CM विष्णुदेव साय पहुंचे चित्रकोट
थोड़ी देर में शुरू होगी प्राधिकरण की बैठक
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, वनमंत्री केदार कश्यप होंगे शामिल
आईसीडीएस मंत्री राजवाड़े समेत अन्य मंत्री होंगे शामिल
बस्तर के सभी जिले के कलेक्टर और SP भी पहुंचे
18 Nov 2024 11:47 AM (IST)
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
BJP सरकार धान की खेती को हतोत्साहित कर रही है
किसान गांजा या अफीम की खेती नहीं कर रहे हैं
राज्य सरकार किसानों को धान की खेती करने से न रोके
कई जिलों के कलेक्टर गांवों में कोटवारों से मुनादी करा रहे हैं
कांग्रेस के आरोपों पर कृषि मंत्री राम विचार नेता ने कहा
ऐसा कोई आदेश नहीं निकल गया है
कांग्रेस अफवाह फैलाने वाली फैक्ट्री है
कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान बाजी करते हैं
18 Nov 2024 11:42 AM (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बागेश्वर सरकार को दी नसीहत
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बागेश्वर सरकार को दी नसीहत...
आप पहले शादी करिये और कम से कम 15 बच्चे पैदा करिये
युवाओं को प्रेरणा देने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को 15 बच्चे पैदा करना चाहिए...
18 Nov 2024 11:37 AM (IST)
केशकाल घाटी में चल रहे निर्माण कार्य जारी
केशकाल-
केशकाल घाटी में चल रहे निर्माण कार्य जारी
निर्माण कार्य का जायजा लेने पूर्व मंत्री कवासी लखमा पहुंचे
घाटी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
विधायक नीलकंठ टेकाम पर लगाया कमीशन लेने आरोप
नीलकंठ टेकाम पर 18% कमीशन लेने का आरोप
बस्तर में हवाई सेवा और रेल लाइन विस्तार को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार ने जगदलपुर में हवाई सेवा शुरू किए थे
भाजपा पर बंद कराने का लगाया आरोप
निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
18 Nov 2024 11:33 AM (IST)
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का टूटा सब्र का बांध
भोपाल
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का टूटा सब्र का बांध
प्रधानमंत्री की बहुउद्देशी योजना
तीन परियोजनाओं के हितग्राहियों ने नगर निगम आईएसबीटी कार्यालय का कर रहे घेराव
बाग मुगलिया,12 नंबर बस स्टॉप एवं गंगानगर परियोजना के हितग्राही कर रहे प्रदर्शन
4 साल पहले पूरा पैसा जमा करने के बाद भी नहीं मिले पीएम आवास
लगभग तीन हजार हितग्राही भटक रहे हैं दर-दर
MIG,LIG,EWS ब्लॉक बना रहा है नगर निगम
बाग मुगलिया 544, 12 नंबर बस स्टॉप 1800, गंगानगर 561
नगर निगम भोपाल एवं ठेकेदार की मिली भगत से हो रही है देर
हितग्राहियों का आरोप नगर निगम हर बार देता है नए-नए आश्वासन
नगर निगम के खिलाफ कर रहे नारेबाजी...
18 Nov 2024 11:31 AM (IST)
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
रबी सीजन में धान बुवाई नहीं करने का आदेश
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
BJP सरकार धान की खेती को हतोत्साहित कर रही है
किसान गांजा या अफीम की खेती नहीं कर रहे हैं
राज्य सरकार किसानों को धान की खेती करने से न रोके
कई जिलों के कलेक्टर गांवों में कोटवारों से मुनादी करा रहे हैं