Publish Date - November 19, 2024 / 09:10 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:12 AM IST
This browser does not support the video element.
The liveblog has ended.
19 Nov 2024 08:24 PM (IST)
दिल्ली- MP PSC परीक्षाओं में 13% होल्ड पदों पर फैसले का रास्ता खुला
दिल्ली- MP PSC परीक्षाओं में 13% होल्ड पदों पर फैसले का रास्ता खुला
SC ने OBC आरक्षण से जुड़ी 2 ट्रांसफर याचिकाएं ख़ारिज कर दिए निर्देश
जिन मामलों में नहीं SC का स्टे उनका अंतिम निराकरण करे MP हाईकोर्ट
महाधिवक्ता के अभिमत पर MP PSC ने होल्ड रखी है 13% पदों पर नियुक्ति
27 में से 14% OBC आरक्षण देकर 13% पदों पर होल्ड है नियुक्ति
87 की बजाय 100% पदों पर नियुक्ति की मांग पर उम्मीदवारों ने दायर की थी याचिका
HC में सुनवाई लंबित रहने पर SC में दायर की गई थी ट्रांसफर पिटीशन।
19 Nov 2024 08:23 PM (IST)
खरगोन यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
खरगोन
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
2 बाइक सवार को लिया चपेट में
1 बाईक सवार की मौके पर मौत
करीब 12 यात्रियों को आई चोटे
यात्री बस इंदौर से जा रही थी खंडवा
बलवाडा थाना का मामला
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
रीवा: महादेवन मंदिर परिसर में भारी तनाव
रीवा: महादेवन मंदिर परिसर में भारी तनाव
मंदिर परिसर में दोनों तरफ से हो रही पत्थरबाजी
पुलिस ने विधायक को किया गिरफ्तार
मऊगंज शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
CM विष्णु देव साय कल सुबह 8.40 बजे दिल्ली जाएंगे
CM विष्णु देव साय कल सुबह 8.40 बजे दिल्ली जाएंगे
भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
CM विष्णु देव साय कल रात्रि विश्राम दिल्ली में करेंगे
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
रानू साहू की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल बुधवार को
EOW में दर्ज DMF घोटाले मामले में दर्ज FIR में आरोपी रानू साहू की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल बुधवार को....पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा की अग्रिम जमानत पर भी कल बुधवार को होगी सुनवाई.... ईओडब्ल्यू ने नान मामले के आरोपियों को जमानत दिलवाने पर पद का दुरुपयोग करने का मामला किया है दर्ज...दोनो सुनवाई ACB/EOW की विशेष कोर्ट में होगी सुनवाई....
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर रहे जिला प्रशासन के अधिकारी
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर रहे जिला प्रशासन के अधिकारी
शराब भट्टी हटाने और थाना प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई की कर रहे मांग
ग्रामीणों की मांग, अपशब्द कहने वाले थाना प्रभारी साहू समाज से माफी मांगे
कार्रवाई के बाद ही चक्काजाम खत्म करने की बात कह रहे ग्रामीण
19 Nov 2024 07:29 PM (IST)
ब्रेकिंग भुवनेश्वर रेलवे मंडल का डीआरएम गिरफ्तार
ब्रेकिंग
भुवनेश्वर रेलवे मंडल का डीआरएम गिरफ्तार
डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में किया गया गिरफ्तार
ठेकेदार से 25 लाख रुपये की घूस ले रहा था डीआरएम
मामला बस्तर रेल लाइन परियोजना से जुड़ा
जगदलपुर दौरे में मिले थे ठेकेदार कंपनी के अधिकारी से
3.17 करोड़ के बिल जारी करने मांगी थी 25 लाख की रिश्वत
मुंबई में रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार
19 Nov 2024 07:09 PM (IST)
शहडोल: ट्रैक्टर में लगी आग
शहडोल: ट्रैक्टर में लगी आग
ट्रैक्चर समेत पैंरा जलकर खाख
आग लगने का कारण अज्ञात
जयसिंह ताने के मलौटी गांव की घटना
19 Nov 2024 06:49 PM (IST)
राहुल गांधी के X पोस्ट पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े का पलटवार
राहुल गांधी के X पोस्ट पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े का पलटवार
राहुल गांधी जी आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का CCTV फुटेज देखें
निर्वाचन आयोग की कार्रवाई देखें और साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया
बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है!
19 Nov 2024 06:49 PM (IST)
इंदौर : राजस्व मंत्री कि नाराजगी के बाद कलेक्टर ने ली तुरन्त बैठक
इंदौर : राजस्व मंत्री कि नाराजगी के बाद कलेक्टर ने ली तुरन्त बैठक
मंत्री की नाराजगी से पड़ी अधिकारियों को भारी
कलेक्टर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित,
सायबर तहसील में दोनों ही पटवारियों ने की थी नेगेटिव रिपोर्ट दर्ज
सभी तहसीलदार , आरआई के साथ कि बैठक
19 Nov 2024 06:33 PM (IST)
गुना- सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर हमला
गुना-
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर हमला
अज्ञात 4 लोगों ने किया हमला
अस्पताल के गेट के बाहर किया हमला
कोतवाली थाने में मामला दर्ज
19 Nov 2024 06:17 PM (IST)
हत्याकांड मामले में 8 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
हत्याकांड मामले में 8 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
कुछ देर पहले ही एडिशनल एसपी ग्रामीण ने किया है मामले का खुलासा
शराब भट्टी से बढ़ रहे अपराध से नाराज हैं ग्रामीण
बीती रात मृतक हरीश साहू के परिजनों से दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर है भारी नाराजगी
थाना प्रभारी और CSP को हटाने की कर रहेंगे
19 Nov 2024 06:16 PM (IST)
बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र का मामला है।
बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र का मामला है। एक तहसीलदार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका, आरोप है कि उसके साथ बदतमीजी की । थाने ले जाकर झूठ शराब केस में फंसने की कोशिश की। तहसीलदार संघ ने इसमें आरोपी टी आई और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
19 Nov 2024 05:58 PM (IST)
अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी,
अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी,
सीएम योगी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम,2.05 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद जाएंगे राम लला के दरबार में, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, 2.50 पर पहुंचेंगे सुग्रीव किला, सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण, राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण, 3.50 पर सुग्रीव किला से राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना, 3.55 पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
19 Nov 2024 05:44 PM (IST)
रायपुर : आमा सिवनी के लोगों ने किया चक्का जाम, शराब भट्टी बंद करने करने की कर रहे मांग
विधानसभा थाना में डबल मर्डर मामला....
आमा सिवनी के लोगों ने किया चक्का जाम...
शराब भट्टी बंद करने करने की मांग लेकर कर रहे चक्काजाम
TI और CSP को हटाने की भी कर रहे मांग
विवाद में आमा सिवनी निवासी हरीश साहू की भी ही हुई है हत्या
मामले में अब तक कुल 8 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
19 Nov 2024 05:38 PM (IST)
सच्चाई सबको पता है : विनोद तावड़े
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले बहुजन विकास अघाड़ी के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था। सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं। तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है।"
19 Nov 2024 05:26 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्यपाल को शीतकालीन सत्र की तिथि में बदलाव करने लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र
शीतकालीन सत्र की तिथि में बदलाव करने लिखा पत्र
शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती है
19 Nov 2024 05:13 PM (IST)
इंदौर : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तहसीलदारों पर हुए गुस्सा
इंदौर : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तहसीलदारों पर हुए गुस्सा,
राजस्व विभाग की बैठक में मंत्री हुए गुस्सा
कलेक्टर से कहा जो तहसीलदार काम नही करता सारे अधिकार छीन लीजिए ,
ऐसे तहसीलदार के लिए कमिश्नर को भी लिखिए साथ ही मुझे भी भेज दीजिए
मंत्री के बैठक में राजस्व के कई मामले पैंडिंग मिलने से गुस्सा हुए मंत्री वर्मा
19 Nov 2024 04:52 PM (IST)
मंडला: जिला जेल में बंदी से मारपीट
मंडला: जिला जेल में बंदी से मारपीट
जेलकर्मियों ने बंदी से की मारपीट
बंदी का नहीं कराया गया इलाज
पीड़ित परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
मंडला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
19 Nov 2024 04:52 PM (IST)
हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं : CM विष्णु देव साय
रायपुर: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "बहुत दिनों से इच्छा थी। हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। कल हमें जगदलपुर के निकट सिद्धवा कैंप में जाकर जवानों से मुलाकात करने का मौका मिला, जवानों के साथ भोजन भी किया। रात हमने वहां बिताई। उनसे मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "बहुत दिनों से इच्छा थी। हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। कल हमें जगदलपुर के निकट सिद्धवा कैंप में जाकर जवानों से मुलाकात करने का मौका मिला, जवानों के साथ भोजन भी किया। रात… pic.twitter.com/dQ4EvhRuvl
बैकुंठपुर: बेटे ने की पिता की हत्या
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
परिवारिक विवाद में आरोपी ने की थी हत्या
16 नवंबर को घटना को दिया था अंजाम
सोनहत पुलिस की कार्रवाई
19 Nov 2024 04:38 PM (IST)
बलरामपुर: कारोबारी से 1 लाख रु की उठाईगिरी
बलरामपुर: कारोबारी से 1 लाख रु की उठाईगिरी
खरीददारी के लिए आए कारोबारी से उठाईगिरी
कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए चोर
मामले की जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस
19 Nov 2024 04:37 PM (IST)
जबलपुर- मनमानी फीस वसूली पर एक और बड़ी कार्यवाई, जिला प्रशासन की 5 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई
जबलपुर- मनमानी फीस वसूली पर एक और बड़ी कार्यवाई
जिला प्रशासन की 5 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई
5 निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई 31.51 करोड़ रु फीस अवैध घोषित
क्लेक्टर दीपक सक्सेना ने 5 निजी स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु का जुर्माना
ऑडिट रिपोर्ट और अनुमति के बिना निजी स्कूलों ने बढ़ाई थी फीस।
19 Nov 2024 04:20 PM (IST)
धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के बाद हिंदुओं का ही है भारत : स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी
जबलपुर - VHP मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी का बयान
धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के बाद हिंदुओं का ही है भारत
सनातन धर्मियों के भारत में मुस्लिमों का दखल नहीं हो बर्दाश्त
पूरे भारत में वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति सनातन बोर्ड के हो अधीन
पाकिस्तान में हिंदू मठ मंदिर भी आते हैं वक़्फ़ बोर्ड के अधीन
भारत में भी सभी धर्मस्थल और धार्मिक सम्पत्तियां हों सनातन बोर्ड के अधीन
सनातन बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है हिंदु हित और राष्ट्र हित में
देश में जल्द से जल्द बने सनातन बोर्ड
सनातन बोर्ड बनने तक धर्मस्व विभाग के अधीन की जाएं सभी ग़ैर हिंदू संपत्ति।
19 Nov 2024 04:14 PM (IST)
प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार सभी लगे हुए हैं : मनोहर लाल खट्टर
करनाल (हरियाणा): मिनी सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "प्रदूषण को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सख्त हुआ है, दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू किया गया है...प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार सभी लगे हुए हैं। दोषारोपण करने का कोई फायदा नहीं है... हमारे पास डाटा है, 15 सितंबर से 18 नवंबर तक हरियाणा में 1118 केस पराली जलाने के हैं जबकि पंजाब में 9600 केस पराली जलाने के हैं इसका मतलब 8 गुना से ज्यादा पंजाब में पराली जलाने केस हुए हैं। ये नहीं होने चाहिए लेकिन फिर भी कोई कठिनाई आती है तो सब मिलकर उस पर काम करें। ताकि लोगों के स्वास्थ्य के ऊपर प्रभाव न पड़े।"
#WATCH करनाल (हरियाणा): मिनी सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "प्रदूषण को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सख्त हुआ है, दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू किया गया है...प्रदूषण को खत्म… pic.twitter.com/aSqKAVhaBU
कश्मीर फाइल्स की तरह द साबरमती रिपोर्ट को भी टैक्स फ्री करेंगे : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह द साबरमती रिपोर्ट को भी टैक्स फ्री करेंगे
19 Nov 2024 04:04 PM (IST)
टीकमगढ़: महिला थाना प्रभारी से मारपीट मामला, पूर्व बीजेपी विधायक राहुल लोधी पहुंचे SP ऑफिस
टीकमगढ़: महिला थाना प्रभारी से मारपीट मामला
पूर्व बीजेपी विधायक राहुल लोधी पहुंचे SP ऑफिस
बड़ागांव थाना प्रभारी पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
पूर्व CM उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने लगाया आरोप
घटना को लेकर पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
घटना की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की
19 Nov 2024 04:04 PM (IST)
प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है : गृह मंत्री विजय शर्मा
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है
रायपुर में जो घटना हो रही है इसकी वजह कांग्रेस सरकार है
कांग्रेस सरकार कोरोना में दवाई की जगह शराब पहुंचा रही थी
अब इन्हीं लत के कारण आज घटना हो रही है
फिर भी पुलिस मुस्तैदी से कम कर रही है: HM
19 Nov 2024 04:03 PM (IST)
रायसेन: 108 एंबुलेंस में लगी आग
रायसेन: 108 एंबुलेंस में लगी आग
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग पर पाया गया काबू
फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची
19 Nov 2024 03:53 PM (IST)
सीधी- हादसे में 1 और बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 4
सीधी- सड़क हादसा मामला
हादसे में 1 और बच्चे की मौत
मरने वालों की संख्या हुई 4
3 लोगों का इलाज जारी
19 Nov 2024 03:37 PM (IST)
पंखाजूर- ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी
पंखाजूर-
ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी
मुसफर्सी के जंगल में हुई थी मुठभेड़
96 घंटो बाद जवानों की हुई वापसी
पंखाजूर मुख्यालय लौट रहे है जवान
मुठभे़ड़ में 5 नक्सली हुए थे ढेर
19 Nov 2024 03:36 PM (IST)
केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
दिल्ली: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "टीटीडी के इस फैसले का स्वागत है कि केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए। पिछले कई दिनों से इसकी मांग हो रही थी। गैर-हिन्दुओं को भगवान के निकट नहीं रहना चाहिए। हम उन लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे बल्कि उन्हें कहीं और नौकरी पर रखेंगे। मैं टीटीडी बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करता हूं। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं..."
#WATCH दिल्ली: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "टीटीडी के इस फैसले का स्वागत है कि केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए। पिछले कई दिनों से इसकी मांग हो रही थी। गैर-हिन्दुओं को भगवान के निकट नहीं रहना चाहिए। हम उन लोगों को नौकरी से नहीं… pic.twitter.com/ECjGinVxak
डिप्टी सीएम अरुण साव ने इंद्रावती ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा
बीजापुर - डिप्टी सीएम अरुण साव का बीजापुर दौरा
इंद्रावती ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर हुए नाराज़
ब्रिज के काम देरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
फुंडरी कैम्प में CRPF जवानों से की मुलाकात
19 Nov 2024 03:22 PM (IST)
गर्ल्स छात्रावास में 21 छात्रा और महिला चौकीदार हुई बीमार
कटनी:
गर्ल्स छात्रावास में 21 छात्रा और महिला चौकीदार हुई बीमार
सभी को उल्टी दस्त की शिकायत
सभी का अस्पताल में इलाज जारी
विजयराघवगढ़ कस्तूरबा गांधी छात्रावास का मामला
19 Nov 2024 03:10 PM (IST)
कांवड़ियों पर AIMIM के UP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार
जबलपुर- कांवड़ियों पर AIMIM के UP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी का बयान
अपने दोष देखकर दूसरों के देखने चाहिए गुण
AIMIM देखे मुस्लिमों की नमाज़ में कैसे लोग किस हालत में हो रहे शामिल
हिंदुओं की धार्मिक परम्पराओं में उन्हें उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं
कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करना हमारी धार्मिक परम्परा
वो बताएं मस्जिद छोड़ सड़क पर नमाज़ करना कैसी परम्परा
19 Nov 2024 03:02 PM (IST)
खलियान में रखे धान में लगी आग
वाड्रफनगर-
खलियान में रखे धान में लगी आग
लाखों रुपए का धान जलकर हुआ खाक
अज्ञात लोगों पर लगाने की आशंका
पीड़ित किसान ने पुलिस में की शिकायत
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
वाड्रफनगर क्षेत्र के रामनगर गांव का मामला
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
लोकायुक्त उज्जैन टीम की बड़ी कार्रवाई
मंदसोर
लोकायुक्त उज्जैन टीम की बड़ी कार्रवाई
पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
जमीन बंटवारे के नाम पर मांगे थे 32 हजार की रिश्वत
लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
कलेक्टर के साथ राइस मिलरों की बैठक
मनेन्द्रगढ़
कलेक्टर के साथ राइस मिलरों की बैठक
बैठक में नही बनी सहमति
राइस मिलरो ने मिलिंग नही करने का लिया निर्णय
पिछले 3 सालों से मिलरों का नही हुआ कोई भुगतान
जिले के 14 राइस मिलरों का बकाया है 80 करोड़ रु
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप
बहुजन विकास अघाड़ी ने पैसे बांटने का लगाया आरोप
पैसे बांटने के आरोपों पर बोले विनोद तावड़े
पैसे बांटने का आरोप गलत: विनोद तावड़े
मेरे खिलाफ बहुजन विकास अघाड़ी की साजिश है: तावड़े
CCTV फूटेज की जांच हो : विनोद तावड़े
19 Nov 2024 02:35 PM (IST)
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
सीधी
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
ऑटो सवार 3 लोगों की मौत, 8 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
ऑटो में 12 से ज्यादा यात्री थे सवार
चुरहट थाना के सेमरिया चौकी की घटना
19 Nov 2024 02:26 PM (IST)
डबल मर्डर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
डबल मर्डर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
छग में अवैध सूखे नशे की दवाईयां बिक रही है
इसी दिशा में चलेंगे तो छत्तीसगढ़ उड़ता पंजाब बन जाएगा
नशे की दवाई खाने के बाद अपराधी हिंसात्मक हो रहे हैं
19 Nov 2024 02:21 PM (IST)
थाना विधानसभा इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला
थाना विधानसभा इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला
पुलिस ने दोनों हत्याओं के आरोपियों को किया गिरफ्तार
आज शाम पुलिस करेगी मामले का खुलासा
दोनों हत्याओं के मामले में 7 से 8 आरोपी गिरफ्तार
बीती शाम सड्डू में विवाद के बाद रोहित सागर और हरीश साहू नामक युवकों की हत्या हुई थी
19 Nov 2024 02:18 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/9vrVtS1UP9
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट
व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
19 Nov 2024 02:13 PM (IST)
खजराना थाना पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
इंदौर : खजराना थाना पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
कान पकड़ कर उठक बैठक करते दिखे बदमाश
अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है कहते दिखे बदमाश
दोनों बदमाशों को पिस्टल के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इलाके में खौफ पैदा करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहे थे बदमाश
जहां बदमाशो ने दिखाया रोब वही ले जाकर पुलिस ने निकाला जुलूस
19 Nov 2024 02:07 PM (IST)
कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हंगामा
रतलाम- कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हंगामा
जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया जमकर हंगामा
महिला का आरोप शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
कलेक्ट्रेट के लिपिक ने किया दुष्कर्म
कार्रवाई नहीं होने पर भड़की महिला
कई बार आवेदन देने पर नहीं हो रही सुनवाई
19 Nov 2024 01:53 PM (IST)
गौ पालक ही लड़े चुनाव
मंदसौर-
सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग का बयान
गौ पालक ही लड़े चुनाव
अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट कर देना चाहिए
चुनाव सरपंच, पंच, विधायक या सांसद का क्यों ना लड़े
गोधाम तीर्थपार्थ पतखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम मे दिए बयान
19 Nov 2024 01:37 PM (IST)
कांग्रेस के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार
रायपुर
कांग्रेस के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार
कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नशा और शराब का अवैध कारोबार फैला और युवा नशे के आदी हो गए , आज ये युवा नशे में वारदात कर रहे हैं
कम अवधि के विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का बयान
शीतकालीन सत्र एक सप्ताह का ही होता है बीच में छुट्टी आ गई इसलिए सत्र कम दिन का हो गया
हम सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं हम भाग नहीं रहे हैं जो भी सवाल आएंगे हम उनका दमदारी से जवाब देंगे
19 Nov 2024 01:24 PM (IST)
विस शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना हुई जारी
रायपुर
विस शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना हुई जारी
शीतकालीन सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस का निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा-
विधानसभा सत्र की तिथि घोषित किये है
4 दिन का समय काफी कम है क्योंकि मुद्दे ज्यादा है
जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है
हम सड़क से लेकर संदन तक जनता की लड़ाई लड़ रहे है
विधानसभा सत्र की तिथि बढ़ना चाहिए
हम इसकी मांग करते हैं
19 Nov 2024 01:22 PM (IST)
बीमारी से परेशान युवक ने की इच्छा मृत्यु की मांग
बैकुंठपुर
बीमारी से परेशान युवक ने की इच्छा मृत्यु की मांग
20 साल से फाइलेरिया नामक बीमारी से परेशान है युवक
युवक ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की मांग की
इलाज नहीं होने पर इच्छा मृत्यु देने की मांग की
सोनहत के बदरा गांव का रहने वाला है युवक
Today News and Live Updates 19 November 2024 : रायपुर: विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी इलाके में कल शराब दूकान और एक अन्य जगह पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। वही इस घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है। (raipur ama seoni double murder case update and news) उनकी मांग है कि इलाके से शराब भट्टी जो हटाया जाये। प्रदर्शनकारी लोगों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है।
इम्फाल: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, “…कई समस्याएं हैं जिनका हम आज सामना कर रहे हैं। उनके लिए पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार के कुछ केंद्रीय नेता ज़िम्मेदार हैं। उनमें पी. चितंबरम मुख्य व्यक्ति है, उस समय वे गृह मंत्री थे…कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उनके समय में मणिपुर में क्या-क्या हुआ था? फेक एनकाउंटर में कितने लोग मारे गए थे?…”
#WATCH इम्फाल: मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, “…कई समस्याएं हैं जिनका हम आज सामना कर रहे हैं। उनके लिए पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार के कुछ केंद्रीय नेता ज़िम्मेदार हैं। उनमें पी. चितंबरम मुख्य व्यक्ति है, उस समय वे गृह मंत्री थे…कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उनके समय में… pic.twitter.com/vmPIePtO6t
Today News and Live Updates 19 November 2024: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर दिल्ली CM आतिशी ने कहा, “…आज मैंने जिन ट्रेनों का निरीक्षण किया है, वे अगले 3-4 महीनों में धरातल पर उतरेंगी और फेज-4 में भी कई लाइनों की कुछ महीनों में शुरुआत हो जाएगी।” AAP में कई नए चेहरों के शामिल होने पर उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी। जिस दिन पार्टी की शुरुआत हुई थी उस दिन अरविंद केजरीवाल ने मंच से बोला था कि अगर किसी भी पार्टी में कोई अच्छे लोग AAP से जुड़ना चाहते हैं, उनका AAP में स्वागत है। अलग-अलग पार्टियों, सामाजिक संगठनों, NGOs से लोग AAP से जुड़ते रहे हैं…”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राज़ील पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने माइग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत पर जोर दिया। इस पर दोनों नेताओं ने सहमति भी जताई। ऐसे में अब भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि नीरव मोदी धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा घोषित हो चुका है। उस पर भारत सरकार ने भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं।
मेलोनी से मिले मोदीः Today News and Live Updates ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सभी देशों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो के माध्यम से भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया। तस्वीर में मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को पहली कतार में देखा गया। इनके ठीक पीछे की कतार में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज सरीखे नेताओं को देखा गया।
दिल्ली की हवा हुई जहरीलीः Today News and Live Updates दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ धुआं-धुआं है। राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्रों में एक्यूआई 500 पर पहुंच गया। ऐसे में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने अपने पुराने दिशा-निर्देशों को याद दिलाते हुए कहा है कि यह प्रदूषण का आपातकाल है। ऐसी स्थिति में इन्सानों के लिए वायु प्रदूषण और भी ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है। यह सीधे तौर पर मस्तिष्क, फेफड़े, दिल और आंखों के साथ साथ किडनी और त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। इसकी वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सभी जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक को अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।
लेबनान को तबाह करने में लगा इजरायल: इजराइली हवाई हमले में सोमवार देर रात लेबनान की राजधानी में घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। हमलों में बेरूत के जिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया वहां से पास में ही संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, संसद भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और कई दूतावास हैं। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि बेरूत के जौक अल-ब्लाट इलाके में दो मिसाइलें गिरी हैं। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब खबर आई है कि अमेरिकी दूत ने युद्धविराम वार्ता के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। हमलों के बाद पूरे इलाके में एम्बुलेंस के सायरन गूंज रहे थे, लेकिन हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक रिपोर्टर ने बताया कि सड़क पर काफी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हवाई हमले का लक्ष्य अब भी स्पष्ट नहीं है। इजराइली सेना ने हमले से पहले से कोई चेतावनी जारी नहीं की थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलानः यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया। पहले माना जा रहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च के बाद आयोजित की जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शिक्षा विभाग का कहना था कि महाकुंभ के दौरान भीड़ ज्यादा होगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं इसके बाद ही आयोजित की जानी चाहिए।
दिल्ली- MP PSC परीक्षाओं में 13% होल्ड पदों पर फैसले का रास्ता खुला
दिल्ली- MP PSC परीक्षाओं में 13% होल्ड पदों पर फैसले का रास्ता खुला
SC ने OBC आरक्षण से जुड़ी 2 ट्रांसफर याचिकाएं ख़ारिज कर दिए निर्देश
जिन मामलों में नहीं SC का स्टे उनका अंतिम निराकरण करे MP हाईकोर्ट
महाधिवक्ता के अभिमत पर MP PSC ने होल्ड रखी है 13% पदों पर नियुक्ति
27 में से 14% OBC आरक्षण देकर 13% पदों पर होल्ड है नियुक्ति
87 की बजाय 100% पदों पर नियुक्ति की मांग पर उम्मीदवारों ने दायर की थी याचिका
HC में सुनवाई लंबित रहने पर SC में दायर की गई थी ट्रांसफर पिटीशन।
19 Nov 2024 08:23 PM (IST)
खरगोन यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
खरगोन
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
2 बाइक सवार को लिया चपेट में
1 बाईक सवार की मौके पर मौत
करीब 12 यात्रियों को आई चोटे
यात्री बस इंदौर से जा रही थी खंडवा
बलवाडा थाना का मामला
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
रीवा: महादेवन मंदिर परिसर में भारी तनाव
रीवा: महादेवन मंदिर परिसर में भारी तनाव
मंदिर परिसर में दोनों तरफ से हो रही पत्थरबाजी
पुलिस ने विधायक को किया गिरफ्तार
मऊगंज शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
CM विष्णु देव साय कल सुबह 8.40 बजे दिल्ली जाएंगे
CM विष्णु देव साय कल सुबह 8.40 बजे दिल्ली जाएंगे
भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
CM विष्णु देव साय कल रात्रि विश्राम दिल्ली में करेंगे
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
रानू साहू की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल बुधवार को
EOW में दर्ज DMF घोटाले मामले में दर्ज FIR में आरोपी रानू साहू की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल बुधवार को....पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा की अग्रिम जमानत पर भी कल बुधवार को होगी सुनवाई.... ईओडब्ल्यू ने नान मामले के आरोपियों को जमानत दिलवाने पर पद का दुरुपयोग करने का मामला किया है दर्ज...दोनो सुनवाई ACB/EOW की विशेष कोर्ट में होगी सुनवाई....
19 Nov 2024 07:48 PM (IST)
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर रहे जिला प्रशासन के अधिकारी
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर रहे जिला प्रशासन के अधिकारी
शराब भट्टी हटाने और थाना प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई की कर रहे मांग
ग्रामीणों की मांग, अपशब्द कहने वाले थाना प्रभारी साहू समाज से माफी मांगे
कार्रवाई के बाद ही चक्काजाम खत्म करने की बात कह रहे ग्रामीण
19 Nov 2024 07:29 PM (IST)
ब्रेकिंग भुवनेश्वर रेलवे मंडल का डीआरएम गिरफ्तार
ब्रेकिंग
भुवनेश्वर रेलवे मंडल का डीआरएम गिरफ्तार
डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में किया गया गिरफ्तार
ठेकेदार से 25 लाख रुपये की घूस ले रहा था डीआरएम
मामला बस्तर रेल लाइन परियोजना से जुड़ा
जगदलपुर दौरे में मिले थे ठेकेदार कंपनी के अधिकारी से
3.17 करोड़ के बिल जारी करने मांगी थी 25 लाख की रिश्वत
मुंबई में रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार
19 Nov 2024 07:09 PM (IST)
शहडोल: ट्रैक्टर में लगी आग
शहडोल: ट्रैक्टर में लगी आग
ट्रैक्चर समेत पैंरा जलकर खाख
आग लगने का कारण अज्ञात
जयसिंह ताने के मलौटी गांव की घटना
19 Nov 2024 06:49 PM (IST)
राहुल गांधी के X पोस्ट पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े का पलटवार
राहुल गांधी के X पोस्ट पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े का पलटवार
राहुल गांधी जी आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का CCTV फुटेज देखें
निर्वाचन आयोग की कार्रवाई देखें और साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया
बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है!
19 Nov 2024 06:49 PM (IST)
इंदौर : राजस्व मंत्री कि नाराजगी के बाद कलेक्टर ने ली तुरन्त बैठक
इंदौर : राजस्व मंत्री कि नाराजगी के बाद कलेक्टर ने ली तुरन्त बैठक
मंत्री की नाराजगी से पड़ी अधिकारियों को भारी
कलेक्टर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित,
सायबर तहसील में दोनों ही पटवारियों ने की थी नेगेटिव रिपोर्ट दर्ज
सभी तहसीलदार , आरआई के साथ कि बैठक
19 Nov 2024 06:33 PM (IST)
गुना- सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर हमला
गुना-
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर हमला
अज्ञात 4 लोगों ने किया हमला
अस्पताल के गेट के बाहर किया हमला
कोतवाली थाने में मामला दर्ज
19 Nov 2024 06:17 PM (IST)
हत्याकांड मामले में 8 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
हत्याकांड मामले में 8 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
कुछ देर पहले ही एडिशनल एसपी ग्रामीण ने किया है मामले का खुलासा
शराब भट्टी से बढ़ रहे अपराध से नाराज हैं ग्रामीण
बीती रात मृतक हरीश साहू के परिजनों से दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर है भारी नाराजगी
थाना प्रभारी और CSP को हटाने की कर रहेंगे
19 Nov 2024 06:16 PM (IST)
बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र का मामला है।
बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र का मामला है। एक तहसीलदार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका, आरोप है कि उसके साथ बदतमीजी की । थाने ले जाकर झूठ शराब केस में फंसने की कोशिश की। तहसीलदार संघ ने इसमें आरोपी टी आई और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
19 Nov 2024 05:58 PM (IST)
अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी,
अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी,
सीएम योगी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम,2.05 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद जाएंगे राम लला के दरबार में, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, 2.50 पर पहुंचेंगे सुग्रीव किला, सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण, राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण, 3.50 पर सुग्रीव किला से राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना, 3.55 पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
19 Nov 2024 05:44 PM (IST)
रायपुर : आमा सिवनी के लोगों ने किया चक्का जाम, शराब भट्टी बंद करने करने की कर रहे मांग
विधानसभा थाना में डबल मर्डर मामला....
आमा सिवनी के लोगों ने किया चक्का जाम...
शराब भट्टी बंद करने करने की मांग लेकर कर रहे चक्काजाम
TI और CSP को हटाने की भी कर रहे मांग
विवाद में आमा सिवनी निवासी हरीश साहू की भी ही हुई है हत्या
मामले में अब तक कुल 8 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
19 Nov 2024 05:38 PM (IST)
सच्चाई सबको पता है : विनोद तावड़े
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले बहुजन विकास अघाड़ी के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था। सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं। तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है।"
19 Nov 2024 05:26 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्यपाल को शीतकालीन सत्र की तिथि में बदलाव करने लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र
शीतकालीन सत्र की तिथि में बदलाव करने लिखा पत्र
शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती है
19 Nov 2024 05:13 PM (IST)
इंदौर : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तहसीलदारों पर हुए गुस्सा
इंदौर : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा तहसीलदारों पर हुए गुस्सा,
राजस्व विभाग की बैठक में मंत्री हुए गुस्सा
कलेक्टर से कहा जो तहसीलदार काम नही करता सारे अधिकार छीन लीजिए ,
ऐसे तहसीलदार के लिए कमिश्नर को भी लिखिए साथ ही मुझे भी भेज दीजिए
मंत्री के बैठक में राजस्व के कई मामले पैंडिंग मिलने से गुस्सा हुए मंत्री वर्मा
19 Nov 2024 04:52 PM (IST)
मंडला: जिला जेल में बंदी से मारपीट
मंडला: जिला जेल में बंदी से मारपीट
जेलकर्मियों ने बंदी से की मारपीट
बंदी का नहीं कराया गया इलाज
पीड़ित परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
मंडला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
19 Nov 2024 04:52 PM (IST)
हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं : CM विष्णु देव साय
रायपुर: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "बहुत दिनों से इच्छा थी। हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। कल हमें जगदलपुर के निकट सिद्धवा कैंप में जाकर जवानों से मुलाकात करने का मौका मिला, जवानों के साथ भोजन भी किया। रात हमने वहां बिताई। उनसे मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "बहुत दिनों से इच्छा थी। हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। कल हमें जगदलपुर के निकट सिद्धवा कैंप में जाकर जवानों से मुलाकात करने का मौका मिला, जवानों के साथ भोजन भी किया। रात… pic.twitter.com/dQ4EvhRuvl
बैकुंठपुर: बेटे ने की पिता की हत्या
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
परिवारिक विवाद में आरोपी ने की थी हत्या
16 नवंबर को घटना को दिया था अंजाम
सोनहत पुलिस की कार्रवाई
19 Nov 2024 04:38 PM (IST)
बलरामपुर: कारोबारी से 1 लाख रु की उठाईगिरी
बलरामपुर: कारोबारी से 1 लाख रु की उठाईगिरी
खरीददारी के लिए आए कारोबारी से उठाईगिरी
कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए चोर
मामले की जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस
19 Nov 2024 04:37 PM (IST)
जबलपुर- मनमानी फीस वसूली पर एक और बड़ी कार्यवाई, जिला प्रशासन की 5 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई
जबलपुर- मनमानी फीस वसूली पर एक और बड़ी कार्यवाई
जिला प्रशासन की 5 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई
5 निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई 31.51 करोड़ रु फीस अवैध घोषित
क्लेक्टर दीपक सक्सेना ने 5 निजी स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु का जुर्माना
ऑडिट रिपोर्ट और अनुमति के बिना निजी स्कूलों ने बढ़ाई थी फीस।
19 Nov 2024 04:20 PM (IST)
धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के बाद हिंदुओं का ही है भारत : स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी
जबलपुर - VHP मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी का बयान
धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के बाद हिंदुओं का ही है भारत
सनातन धर्मियों के भारत में मुस्लिमों का दखल नहीं हो बर्दाश्त
पूरे भारत में वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति सनातन बोर्ड के हो अधीन
पाकिस्तान में हिंदू मठ मंदिर भी आते हैं वक़्फ़ बोर्ड के अधीन
भारत में भी सभी धर्मस्थल और धार्मिक सम्पत्तियां हों सनातन बोर्ड के अधीन
सनातन बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है हिंदु हित और राष्ट्र हित में
देश में जल्द से जल्द बने सनातन बोर्ड
सनातन बोर्ड बनने तक धर्मस्व विभाग के अधीन की जाएं सभी ग़ैर हिंदू संपत्ति।
19 Nov 2024 04:14 PM (IST)
प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार सभी लगे हुए हैं : मनोहर लाल खट्टर
करनाल (हरियाणा): मिनी सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "प्रदूषण को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सख्त हुआ है, दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू किया गया है...प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार सभी लगे हुए हैं। दोषारोपण करने का कोई फायदा नहीं है... हमारे पास डाटा है, 15 सितंबर से 18 नवंबर तक हरियाणा में 1118 केस पराली जलाने के हैं जबकि पंजाब में 9600 केस पराली जलाने के हैं इसका मतलब 8 गुना से ज्यादा पंजाब में पराली जलाने केस हुए हैं। ये नहीं होने चाहिए लेकिन फिर भी कोई कठिनाई आती है तो सब मिलकर उस पर काम करें। ताकि लोगों के स्वास्थ्य के ऊपर प्रभाव न पड़े।"
#WATCH करनाल (हरियाणा): मिनी सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "प्रदूषण को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सख्त हुआ है, दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू किया गया है...प्रदूषण को खत्म… pic.twitter.com/aSqKAVhaBU
कश्मीर फाइल्स की तरह द साबरमती रिपोर्ट को भी टैक्स फ्री करेंगे : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह द साबरमती रिपोर्ट को भी टैक्स फ्री करेंगे
19 Nov 2024 04:04 PM (IST)
टीकमगढ़: महिला थाना प्रभारी से मारपीट मामला, पूर्व बीजेपी विधायक राहुल लोधी पहुंचे SP ऑफिस
टीकमगढ़: महिला थाना प्रभारी से मारपीट मामला
पूर्व बीजेपी विधायक राहुल लोधी पहुंचे SP ऑफिस
बड़ागांव थाना प्रभारी पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
पूर्व CM उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने लगाया आरोप
घटना को लेकर पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
घटना की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की
19 Nov 2024 04:04 PM (IST)
प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है : गृह मंत्री विजय शर्मा
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
प्रशासनिक फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है
रायपुर में जो घटना हो रही है इसकी वजह कांग्रेस सरकार है
कांग्रेस सरकार कोरोना में दवाई की जगह शराब पहुंचा रही थी
अब इन्हीं लत के कारण आज घटना हो रही है
फिर भी पुलिस मुस्तैदी से कम कर रही है: HM
19 Nov 2024 04:03 PM (IST)
रायसेन: 108 एंबुलेंस में लगी आग
रायसेन: 108 एंबुलेंस में लगी आग
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग पर पाया गया काबू
फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची
19 Nov 2024 03:53 PM (IST)
सीधी- हादसे में 1 और बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 4
सीधी- सड़क हादसा मामला
हादसे में 1 और बच्चे की मौत
मरने वालों की संख्या हुई 4
3 लोगों का इलाज जारी
19 Nov 2024 03:37 PM (IST)
पंखाजूर- ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी
पंखाजूर-
ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी
मुसफर्सी के जंगल में हुई थी मुठभेड़
96 घंटो बाद जवानों की हुई वापसी
पंखाजूर मुख्यालय लौट रहे है जवान
मुठभे़ड़ में 5 नक्सली हुए थे ढेर
19 Nov 2024 03:36 PM (IST)
केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
दिल्ली: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "टीटीडी के इस फैसले का स्वागत है कि केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए। पिछले कई दिनों से इसकी मांग हो रही थी। गैर-हिन्दुओं को भगवान के निकट नहीं रहना चाहिए। हम उन लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे बल्कि उन्हें कहीं और नौकरी पर रखेंगे। मैं टीटीडी बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करता हूं। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं..."
#WATCH दिल्ली: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "टीटीडी के इस फैसले का स्वागत है कि केवल हिंदुओं को 'भगवान' के पास रहना चाहिए। पिछले कई दिनों से इसकी मांग हो रही थी। गैर-हिन्दुओं को भगवान के निकट नहीं रहना चाहिए। हम उन लोगों को नौकरी से नहीं… pic.twitter.com/ECjGinVxak
डिप्टी सीएम अरुण साव ने इंद्रावती ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा
बीजापुर - डिप्टी सीएम अरुण साव का बीजापुर दौरा
इंद्रावती ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर हुए नाराज़
ब्रिज के काम देरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
फुंडरी कैम्प में CRPF जवानों से की मुलाकात
19 Nov 2024 03:22 PM (IST)
गर्ल्स छात्रावास में 21 छात्रा और महिला चौकीदार हुई बीमार
कटनी:
गर्ल्स छात्रावास में 21 छात्रा और महिला चौकीदार हुई बीमार
सभी को उल्टी दस्त की शिकायत
सभी का अस्पताल में इलाज जारी
विजयराघवगढ़ कस्तूरबा गांधी छात्रावास का मामला
19 Nov 2024 03:10 PM (IST)
कांवड़ियों पर AIMIM के UP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार
जबलपुर- कांवड़ियों पर AIMIM के UP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी का बयान
अपने दोष देखकर दूसरों के देखने चाहिए गुण
AIMIM देखे मुस्लिमों की नमाज़ में कैसे लोग किस हालत में हो रहे शामिल
हिंदुओं की धार्मिक परम्पराओं में उन्हें उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं
कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करना हमारी धार्मिक परम्परा
वो बताएं मस्जिद छोड़ सड़क पर नमाज़ करना कैसी परम्परा
19 Nov 2024 03:02 PM (IST)
खलियान में रखे धान में लगी आग
वाड्रफनगर-
खलियान में रखे धान में लगी आग
लाखों रुपए का धान जलकर हुआ खाक
अज्ञात लोगों पर लगाने की आशंका
पीड़ित किसान ने पुलिस में की शिकायत
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
वाड्रफनगर क्षेत्र के रामनगर गांव का मामला
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
लोकायुक्त उज्जैन टीम की बड़ी कार्रवाई
मंदसोर
लोकायुक्त उज्जैन टीम की बड़ी कार्रवाई
पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
जमीन बंटवारे के नाम पर मांगे थे 32 हजार की रिश्वत
लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
कलेक्टर के साथ राइस मिलरों की बैठक
मनेन्द्रगढ़
कलेक्टर के साथ राइस मिलरों की बैठक
बैठक में नही बनी सहमति
राइस मिलरो ने मिलिंग नही करने का लिया निर्णय
पिछले 3 सालों से मिलरों का नही हुआ कोई भुगतान
जिले के 14 राइस मिलरों का बकाया है 80 करोड़ रु
19 Nov 2024 02:56 PM (IST)
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप
बहुजन विकास अघाड़ी ने पैसे बांटने का लगाया आरोप
पैसे बांटने के आरोपों पर बोले विनोद तावड़े
पैसे बांटने का आरोप गलत: विनोद तावड़े
मेरे खिलाफ बहुजन विकास अघाड़ी की साजिश है: तावड़े
CCTV फूटेज की जांच हो : विनोद तावड़े
19 Nov 2024 02:35 PM (IST)
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
सीधी
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
ऑटो सवार 3 लोगों की मौत, 8 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
ऑटो में 12 से ज्यादा यात्री थे सवार
चुरहट थाना के सेमरिया चौकी की घटना
19 Nov 2024 02:26 PM (IST)
डबल मर्डर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
डबल मर्डर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
छग में अवैध सूखे नशे की दवाईयां बिक रही है
इसी दिशा में चलेंगे तो छत्तीसगढ़ उड़ता पंजाब बन जाएगा
नशे की दवाई खाने के बाद अपराधी हिंसात्मक हो रहे हैं
19 Nov 2024 02:21 PM (IST)
थाना विधानसभा इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला
थाना विधानसभा इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला
पुलिस ने दोनों हत्याओं के आरोपियों को किया गिरफ्तार
आज शाम पुलिस करेगी मामले का खुलासा
दोनों हत्याओं के मामले में 7 से 8 आरोपी गिरफ्तार
बीती शाम सड्डू में विवाद के बाद रोहित सागर और हरीश साहू नामक युवकों की हत्या हुई थी
19 Nov 2024 02:18 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनने वाली नाइट सफारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/9vrVtS1UP9
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट
व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
19 Nov 2024 02:13 PM (IST)
खजराना थाना पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
इंदौर : खजराना थाना पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
कान पकड़ कर उठक बैठक करते दिखे बदमाश
अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है कहते दिखे बदमाश
दोनों बदमाशों को पिस्टल के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इलाके में खौफ पैदा करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहे थे बदमाश
जहां बदमाशो ने दिखाया रोब वही ले जाकर पुलिस ने निकाला जुलूस
19 Nov 2024 02:07 PM (IST)
कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हंगामा
रतलाम- कलेक्ट्रेट में महिला ने किया हंगामा
जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया जमकर हंगामा
महिला का आरोप शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
कलेक्ट्रेट के लिपिक ने किया दुष्कर्म
कार्रवाई नहीं होने पर भड़की महिला
कई बार आवेदन देने पर नहीं हो रही सुनवाई
19 Nov 2024 01:53 PM (IST)
गौ पालक ही लड़े चुनाव
मंदसौर-
सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग का बयान
गौ पालक ही लड़े चुनाव
अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट कर देना चाहिए
चुनाव सरपंच, पंच, विधायक या सांसद का क्यों ना लड़े
गोधाम तीर्थपार्थ पतखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम मे दिए बयान
19 Nov 2024 01:37 PM (IST)
कांग्रेस के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार
रायपुर
कांग्रेस के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार
कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नशा और शराब का अवैध कारोबार फैला और युवा नशे के आदी हो गए , आज ये युवा नशे में वारदात कर रहे हैं
कम अवधि के विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का बयान
शीतकालीन सत्र एक सप्ताह का ही होता है बीच में छुट्टी आ गई इसलिए सत्र कम दिन का हो गया
हम सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं हम भाग नहीं रहे हैं जो भी सवाल आएंगे हम उनका दमदारी से जवाब देंगे
19 Nov 2024 01:24 PM (IST)
विस शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना हुई जारी
रायपुर
विस शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना हुई जारी
शीतकालीन सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस का निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा-
विधानसभा सत्र की तिथि घोषित किये है
4 दिन का समय काफी कम है क्योंकि मुद्दे ज्यादा है
जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है
हम सड़क से लेकर संदन तक जनता की लड़ाई लड़ रहे है
विधानसभा सत्र की तिथि बढ़ना चाहिए
हम इसकी मांग करते हैं
19 Nov 2024 01:22 PM (IST)
बीमारी से परेशान युवक ने की इच्छा मृत्यु की मांग
बैकुंठपुर
बीमारी से परेशान युवक ने की इच्छा मृत्यु की मांग
20 साल से फाइलेरिया नामक बीमारी से परेशान है युवक
युवक ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की मांग की
इलाज नहीं होने पर इच्छा मृत्यु देने की मांग की
सोनहत के बदरा गांव का रहने वाला है युवक