Home » Chhattisgarh » Today News LIVE Update 23 July : Another big responsibility to Deepak Baij, made the chairman of the Congress Election Committee, orders issued..
LIVE NOW
Today News LIVE Update 23 July: दीपक बैज को एक और बड़ी जिम्मेदारी, बनायें गए कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन, आदेश जारी..
Publish Date - July 23, 2023 / 06:47 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 02:04 PM IST
Today News LIVE Update 23 July
The liveblog has ended.
23 Jul 2023 11:46 PM (IST)
हुजूर विस क्षेत्र फंदा गांव में खुलेगा सरकारी कॉलेज
भोपाल- हुजूर विस क्षेत्र को मिली सौगात
फंदा गांव में खुलेगा सरकारी कॉलेज
सत्र 2023-24 से शुरू होगा पाठ्यक्रम
23 Jul 2023 11:16 PM (IST)
सिवनी- तालाब में डूबने से 4 बच्चों मौत
सिवनी- तालाब में डूबने से 4 बच्चों मौत
बच्चों के नहाने के दौरान हुआ हादसा
सभी बच्चों की उम्र 4 से 5 साल
कुरई के धोबीसर्रा गांव की घटना
23 Jul 2023 11:00 PM (IST)
कांकेर- सर्व आदिवासी समाज ने किया आव्हान
कांकेर- सर्व आदिवासी समाज ने किया आव्हान
कल जिला बंद करने समाज ने किया आव्हान
मणिपुर में महिलाओं से दुर्व्यवहार से आक्रोशित है समाज
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिला बंद को दिया समर्थन
23 Jul 2023 10:23 PM (IST)
रायपुर- मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जल्द होगी सभा
रायपुर- मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जल्द होगी सभा
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर दोनों की होगी सभा
बैठक में CM भूपेश ने प्रभारी शैलजा से किया आग्रह
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का कार्यक्रम बनवाएं
23 Jul 2023 10:11 PM (IST)
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का तंज
राजिम- UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बयान
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर कसा तंज
अंग्रेज थे तब देश का नाम इंडिया था, आज भारत है: संजय
अंग्रेजों के नाम पर नहीं, भारतीय संस्कृति के नाम पर होगा चुनाव
निषाद समाज के कार्यक्रम में फिंगेश्वर पहुंचे थे डॉ. संजय निषाद
23 Jul 2023 09:54 PM (IST)
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
रेस्क्यु टीम ने सैलानियों को निकाला बाहर
शाम 8 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
NH130 C में अभी भी लगा हुआ है जाम
तेज बारिश के बाद झरना में बढ़ा था जलस्तर
आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
23 Jul 2023 09:28 PM (IST)
हरदा- महिलाओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
हरदा- महिलाओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
शहर के वार्ड नंबर 31 में 5 दिनों से बिजली है गुल
महिलाओं का आरोप अधिकारी शिकायत नहीं सुनते
अधिकारी ट्रांसफार्मर ले जाने वाहन लाने कहते हैं: महिलाएं
महिलाओं ने चक्काजाम करने कि दी चेतावनी
23 Jul 2023 09:07 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है. सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे। लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है.
सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे।
लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा.
धार- खाई में पलटी पर्यटकों से भरी वाहन
भैंस से टकरा कर खाई में पलटी वाहन
हादसे में 12 लोग घायल, 2 मासूम गंभीर घायल
सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
सभी घायल ग्राम सेजवानी के बताए जा रहे
नालछा थाने के तेलन टेकरी की घटना
23 Jul 2023 07:54 PM (IST)
भोपाल- डायल 100 के ड्राइवर जाएंगे हड़ताल पर
भोपाल- डायल 100 के ड्राइवर जाएंगे हड़ताल पर
PHQ के बाहर धरना देंगे डायल 100 के ड्राइवर
डायल 100 के ड्राइवर ने लगाया आरोप
बीते 8 साल से सैलरी नहीं बढ़ने का लगाया आरोप
23 Jul 2023 07:46 PM (IST)
जबलपुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
जबलपुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
चपेट में आने से महिला की मौत, 2 महिला घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
खेत में रौपा लगाने के दौरान हुआ हादसा
पाटन थाने के तिलगवां गांव की घटना
23 Jul 2023 07:01 PM (IST)
दंतेवाड़ा- SBI ATM मशीन से कैश चोरी का प्रयास
दंतेवाड़ा- SBI ATM मशीन से कैश चोरी का प्रयास
मशीन तोड़कर पैसा निकालने की फिराक में थे चोर
पैसा निकालने में चोरों को नहीं मिली कामयाबी
कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल की घटना
23 Jul 2023 07:01 PM (IST)
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ा
धमतरी के 2 युवकों को भोपाल से किडनैप कर लाया भिलाई
आरोपी युवकों के रिहाई के लिए परिजनों से मांग रहे थे फिरौती
घाटे को वसूलने अपहरणकर्ताओं ने युवकों का किया था अपहरण
एंची क्राइम और सुपेला थाना पुलिस की कार्रवाई
23 Jul 2023 06:35 PM (IST)
कटनी- हवलदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कटनी- हवलदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हवलदार ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
कुठला थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर था पदस्थ
मामले की जांच में पुलिस
उमरिया थाने के पुलिस क्वार्टर की घटना
23 Jul 2023 06:33 PM (IST)
बिलासपुर- मां-बेटे आए आकाशीय बिजली की चपेट में
बिलासपुर- मां-बेटे आए आकाशीय बिजली की चपेट में
बेटे की मौके पर मौत, मां गंभीर रूप से घायल
महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती
तखतपुर थाने के ग्राम नगोई का मामला
23 Jul 2023 06:33 PM (IST)
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान बुर्जुग की मौत
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला किया दर्ज
बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की घटना
23 Jul 2023 06:03 PM (IST)
बस और डंपर में भिड़ंत
इंदौर । बस और डंपर में भिड़ंत
हादसे में 3 लोगों की मौत की सूचना
हादसे में 25 से अधिक लोग घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
बड़गोंदा थाना क्षेत्र की घटना
23 Jul 2023 06:00 PM (IST)
जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव
गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। pic.twitter.com/ln2QmXdjHc
रायपुर । छग विधानसभा चुनाव समिति घोषित
दीपक बैज बनाए गए चुनाव समिति के चेयरमैन
चुनाव समिति में CM भूपेश बघेल शामिल
चुनाव समिति में 9 मंत्री भी शामिल
चुनाव समिति में कुल 22 नेताओं को जगह
23 Jul 2023 05:42 PM (IST)
तीर्थ यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी
टीकमगढ़- तीर्थ यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी
हादसे में 1 की हुई मौत, 13 घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला
23 Jul 2023 05:40 PM (IST)
भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
भोपाल । भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
समिति के प्रभारी, सह प्रभारी और सदस्य के नाम तय
भाजपा ने चुनाव प्रबंधन,वीवीआईपी नेताओं के दौरे,
चुनाव में होने वाले रोड शो, विमान(एविएशन) प्रबंधन,
वित्त प्रबंधन, युवाओं से जुड़े कार्यक्रम,
महिला मोर्चा के आयोजन के लिए प्रबंधन संभालने अलग समितियों का गठन किया
पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदार
23 Jul 2023 05:33 PM (IST)
बीजेपी बैठक में समितियां तय
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मिलेगी जिम्मेदारी
विश्वास सारंग ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश को मिलेगी जिम्मेदारी
सखलेचा, इंदर सिंह परमार,मोहन यादव को मिलेगी जिम्मेदार
आशुतोष तिवारी शैलेंद्र बरूरा,शैलेंद्र शर्मा को मिलेगी जिम्मेदारी
उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल,हितेश वाजपेई,राहुल कोठारी को मिलेगी जिम्मेदारी
23 Jul 2023 05:32 PM (IST)
MP विस चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका
भोपाल- MP विस चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून का बड़ा बयान
AAP मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी
विपक्षी एकता पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए, विस चुनाव में नहीं
23 Jul 2023 05:17 PM (IST)
बीजेपी बैठक में समितियां तय
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
23 Jul 2023 05:09 PM (IST)
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
रायपुर । PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
कांग्रेस मणिपुर घटना पर निंदा प्रस्ताव लाई
केंद्र सरकार के खिलाफ लाई निंदा प्रस्ताव
CM भूपेश बघेल ने प्रस्ताव का किया समर्थन
23 Jul 2023 05:09 PM (IST)
अस्पताल में CMHO के साथ मारपीट
मनेन्द्रगढ़ । अस्पताल में CMHO के साथ मारपीट
मामल में CMHO ने थाने में की शिकायत
13 लोगों पर बदतमीजी करने लगाया आरोप
डॉक्टर और कर्मचारी संघ ने की कार्रवाई की मांग
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
23 Jul 2023 04:40 PM (IST)
जौरा इलाके की पाइप लाइन फूटी
मुरैना । जौरा इलाके की पाइप लाइन फूटी
JCB से पेड़ उखाड़ने के दौरान फूटी पाइप लाइन
पाइफ लाइन फूटने से इलाके नहीं हो रही पानी की सप्लाई
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
23 Jul 2023 04:37 PM (IST)
दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
रायसेन । दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
आरोपी ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ किया थी दुष्कर्म
आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ का मामला है दर्ज
17 जुलाई को आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम
SDM,DSP की मौजदूगी में की जा रही कार्रवाई
रायसेन के देहगांव का पूरा मामला
23 Jul 2023 04:32 PM (IST)
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू
रायपुर । PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू
बैठक में प्रभारी शैलजा, CM भूपेश बघेल मौजूद
दीपक बैज के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक
बैठक में कांग्रेस जिला-ब्लाक अध्यक्ष मौजूद
बैठक में PCC पदाधिकारी भी मौजूद
23 Jul 2023 04:29 PM (IST)
जेल से फरार 2 कैदी हुए गिरफ्तार
डोंगरगढ़ । जेल से फरार 2 कैदी हुए गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खैरागढ़ के सलोनी जेल की घटना
23 Jul 2023 04:28 PM (IST)
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
इंदौर । IBC24 की खबर का असर
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
तिंचा फाल से हटाई गई दोषी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
होंमगार्ड अधिकारियों से एसपी ग्रामीण ने की बात
जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे चारो पुलिसकर्मी
ASP ने चारो पुलिसकर्मियों महू अस्पताल लेकर पहुंचे
मेडिकल जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई
23 Jul 2023 04:20 PM (IST)
छग केडर के IPS अमित कुमार का तबादला
रायपुर- छग केडर के IPS अमित कुमार का तबादला
सीबीआई एंटी करप्शन विंग की मिली जिम्मेदारी
23 Jul 2023 04:15 PM (IST)
नदी के पुल से बहे किसान का मिला शव
बैतूल । नदी के पुल से बहे किसान का मिला शव
शुक्रवार को ताप्ती नदी के पुल से बहा था किसान
तेज बहाव के चपेट में आने से हुआ था हादसा
तेज बहाव के कारण चंदोरा डेम में मिला शव
मुलताई थाने के साडिया गांव का मामला
23 Jul 2023 04:12 PM (IST)
IBC24 की खबर का असर
इंदौर। IBC24 की खबर का असर
ग्रामीण SP हितिका वसल ने शुरू की जांच
तीनों सुरक्षा कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा
महू के ग्रामीण अस्पताल में हो रहा तीनों का मेडिकल
रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
23 Jul 2023 04:09 PM (IST)
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
भोपाल । OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग के आरक्षण का मामला
किन्नर समाज को OBC कोटा से आरक्षण देने का विरोध
OBC सम्मलेन के मंच से हुआ किन्नरों को आरक्षण देने का विरोध
किन्नरों वर्ग को OBC समाज के समांतर रखे जाने पर विरोध
23 Jul 2023 03:03 PM (IST)
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
इंदौर-
सीनियर बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन का बयान
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर बोले सत्तन
हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
पुलिस कर्मियों की बदतमीजी पर सख्त कार्रवाई हो - सत्तन
23 Jul 2023 02:42 PM (IST)
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
भोपाल
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग को आरक्षण देने का मामला
किन्नर समाज को ओबीसी कोटो से आरक्षण देने का हुआ विरोध
23 Jul 2023 02:36 PM (IST)
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे
कांग्रेस आलाकमान को पता है
छत्तीगसढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है
कांग्रेस को चुनौती देना है
बीजेपी को हर संभव प्रयास करना पड़ेगा
23 Jul 2023 02:29 PM (IST)
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल-
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल बस स्टैंड से नाका चौक तक युवाओं ने निकाला मौन रैली
ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और CM के नाम तहसीलदार को दिए ज्ञापन
23 Jul 2023 02:28 PM (IST)
छ देर बाद शुरू होगी PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
रायपुर-
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
राजीव भवन में कुछ देर बाद शुरू होगी बैठक
कांग्रेस मणिपुर घटना पर लाएगी निंदा प्रस्ताव
केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी निंदा प्रस्ताव
23 Jul 2023 02:04 PM (IST)
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया : विवेक तंखा
भोपाल-
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान-
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया
महाजन कमीशन ने भी 27 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा की थी
महाजन कमीशन के अंश BJP सरकार ने कोर्ट को नही बताए
शासन ने सुनवाई के लिए अच्छे वकील खड़े नही किये
महाजन कमीशन की बेस में 6 चुनाव हो चुके है
23 Jul 2023 01:59 PM (IST)
अमरोहा में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश: अमरोहा में एक इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु हुई। यहां एक पुरानी इमारत थी और बताया गया है कि इस इमारत को 9 मजदूर तोड़ रहे थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की सूचना मिली है। बचाव अभियान जारी है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी: DM राजेश कुमार त्यागी, अमरोहा
23 Jul 2023 01:49 PM (IST)
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM भूपेश बघेल
रायपुर-
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM
पढ़े लिखे लोग को संघर्ष करके आगे आना ही चाहिए
विकास उपाध्याय, आशीष छाबड़ा, देवेंद्र यादव को आगे बढ़ाया
अभी जो लड़का बढ़िया भाषण दिया
उसकी उम्र 25 साल से ऊपर होती तो टिकट दिलाता
23 Jul 2023 01:04 PM (IST)
आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित एक सुपर मार्केट में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल: आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित एक सुपर मार्केट में आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
23 Jul 2023 01:03 PM (IST)
बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की।
23 Jul 2023 01:03 PM (IST)
केंद्र सरकार ने JMI में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी: कुलपति नजमा अख़्तर
मैं यह बताना चाहूंगी कि केंद्र सरकार ने जामिया मिलिया इस्लामिया(JMI) में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी है: जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख़्तर, दिल्ली
23 Jul 2023 12:26 PM (IST)
नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा
बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा।
PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अगर संख्या की बात करें तो 2014 में केवल 140-142 सामुदायिक रेडियो स्टेशन थे लेकिन 9 साल में ये 140-142 से बढ़कर 448 रेडियो स्टेशन हो गए हैं, ये दिखाता है कि इसकी कितनी मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन होना चाहिए। PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
23 Jul 2023 11:51 AM (IST)
अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: RSS प्रमुख मोहन भागवत
इंसान को बीच-बीच में अच्छा काम करना चाहिए...दुनिया में पहले इंसान की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: कांदिवली में धनकुंवरबेन बाबूभाई ढाकन अस्पताल और रमाबेन प्रवीणभाई ढाकन कार्डियक सेंटर की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई
23 Jul 2023 11:50 AM (IST)
मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे: AAP सांसद
मैंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनने वाला जो अध्यादेश लाया गया है उसे संसद में पेश करना जायज़ नहीं है और इसके मैंने 3 कारण भी दिए हैं। 11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मित से निर्णय दिया था जिसके तहत तमाम शक्तियां अफसरशाही से संबंधित, अफसरों से काम लेने और देने संबंधित शक्ति अरविंद केजरीवाल की सरकार में है। इसके मात्र 8 दिन के बाद केंद्र इस फैसले को एक अध्यादेश लाकर पलट देती है। मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश देंगे: AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली
Today News LIVE Update 23 July : रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को राजीव भवन में शुरू हो गई है। यह बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद हैं। सभी बड़े नेता पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक ले रहे हैं।
Today News LIVE Update 23 July: छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहारा इंडिया हितग्राहियों के लिए बड़ा ऐलान किया। हितग्राही की मदद के लिए केंद्र खोला जायेगा। छत्तीसगढ में भाजपा हर जिले में 2 सहायता केंद्र खोलेगा।
नई दिल्ली : Manipur violence update : मणिपुर में दो महीनों से आदिक समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में वहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाने का मामला सामने आया था तो अब चुराचांदपुर में दो गुटों के बीच तनाव की घटना सामने आई है। चुराचांदपुर के तोरबुंग इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी को भी अंजाम दिया है।
Manipur violence update : बताते चलें कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को हिंसा हुई थी। तब से लगातार आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहीं। हालांकि, पिछले कुछ दिन से मणिपुर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा था। इंटरनेट समेत अन्य सेवाएं भी बहाल की जा रही थीं। इस बीच, 19 जुलाई को सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ और राज्य एक बार फिर तनाव की चपेट में आ गया।
वीडियो में भीड़ ने कथित तौर पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया और जब उसके भाई-पिता ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई। एक अन्य महिला के साथ भी गैंगरेप हुआ है। इस घटना से आक्रोश फैल गया। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने वारदात की निंदा की। विपक्षी दलों ने संसद में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को घेरा।
Manipur violence update : इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला था। प्रदर्शन करने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने दो महिलाओं की परेड कराई और उनके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
हुजूर विस क्षेत्र फंदा गांव में खुलेगा सरकारी कॉलेज
भोपाल- हुजूर विस क्षेत्र को मिली सौगात
फंदा गांव में खुलेगा सरकारी कॉलेज
सत्र 2023-24 से शुरू होगा पाठ्यक्रम
23 Jul 2023 11:16 PM (IST)
सिवनी- तालाब में डूबने से 4 बच्चों मौत
सिवनी- तालाब में डूबने से 4 बच्चों मौत
बच्चों के नहाने के दौरान हुआ हादसा
सभी बच्चों की उम्र 4 से 5 साल
कुरई के धोबीसर्रा गांव की घटना
23 Jul 2023 11:00 PM (IST)
कांकेर- सर्व आदिवासी समाज ने किया आव्हान
कांकेर- सर्व आदिवासी समाज ने किया आव्हान
कल जिला बंद करने समाज ने किया आव्हान
मणिपुर में महिलाओं से दुर्व्यवहार से आक्रोशित है समाज
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिला बंद को दिया समर्थन
23 Jul 2023 10:23 PM (IST)
रायपुर- मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जल्द होगी सभा
रायपुर- मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जल्द होगी सभा
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर दोनों की होगी सभा
बैठक में CM भूपेश ने प्रभारी शैलजा से किया आग्रह
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का कार्यक्रम बनवाएं
23 Jul 2023 10:11 PM (IST)
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का तंज
राजिम- UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बयान
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर कसा तंज
अंग्रेज थे तब देश का नाम इंडिया था, आज भारत है: संजय
अंग्रेजों के नाम पर नहीं, भारतीय संस्कृति के नाम पर होगा चुनाव
निषाद समाज के कार्यक्रम में फिंगेश्वर पहुंचे थे डॉ. संजय निषाद
23 Jul 2023 09:54 PM (IST)
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
रेस्क्यु टीम ने सैलानियों को निकाला बाहर
शाम 8 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
NH130 C में अभी भी लगा हुआ है जाम
तेज बारिश के बाद झरना में बढ़ा था जलस्तर
आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
23 Jul 2023 09:28 PM (IST)
हरदा- महिलाओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
हरदा- महिलाओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
शहर के वार्ड नंबर 31 में 5 दिनों से बिजली है गुल
महिलाओं का आरोप अधिकारी शिकायत नहीं सुनते
अधिकारी ट्रांसफार्मर ले जाने वाहन लाने कहते हैं: महिलाएं
महिलाओं ने चक्काजाम करने कि दी चेतावनी
23 Jul 2023 09:07 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है. सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे। लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है.
सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे।
लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा.
धार- खाई में पलटी पर्यटकों से भरी वाहन
भैंस से टकरा कर खाई में पलटी वाहन
हादसे में 12 लोग घायल, 2 मासूम गंभीर घायल
सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
सभी घायल ग्राम सेजवानी के बताए जा रहे
नालछा थाने के तेलन टेकरी की घटना
23 Jul 2023 07:54 PM (IST)
भोपाल- डायल 100 के ड्राइवर जाएंगे हड़ताल पर
भोपाल- डायल 100 के ड्राइवर जाएंगे हड़ताल पर
PHQ के बाहर धरना देंगे डायल 100 के ड्राइवर
डायल 100 के ड्राइवर ने लगाया आरोप
बीते 8 साल से सैलरी नहीं बढ़ने का लगाया आरोप
23 Jul 2023 07:46 PM (IST)
जबलपुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
जबलपुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला
चपेट में आने से महिला की मौत, 2 महिला घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
खेत में रौपा लगाने के दौरान हुआ हादसा
पाटन थाने के तिलगवां गांव की घटना
23 Jul 2023 07:01 PM (IST)
दंतेवाड़ा- SBI ATM मशीन से कैश चोरी का प्रयास
दंतेवाड़ा- SBI ATM मशीन से कैश चोरी का प्रयास
मशीन तोड़कर पैसा निकालने की फिराक में थे चोर
पैसा निकालने में चोरों को नहीं मिली कामयाबी
कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल की घटना
23 Jul 2023 07:01 PM (IST)
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ा
धमतरी के 2 युवकों को भोपाल से किडनैप कर लाया भिलाई
आरोपी युवकों के रिहाई के लिए परिजनों से मांग रहे थे फिरौती
घाटे को वसूलने अपहरणकर्ताओं ने युवकों का किया था अपहरण
एंची क्राइम और सुपेला थाना पुलिस की कार्रवाई
23 Jul 2023 06:35 PM (IST)
कटनी- हवलदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कटनी- हवलदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हवलदार ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
कुठला थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर था पदस्थ
मामले की जांच में पुलिस
उमरिया थाने के पुलिस क्वार्टर की घटना
23 Jul 2023 06:33 PM (IST)
बिलासपुर- मां-बेटे आए आकाशीय बिजली की चपेट में
बिलासपुर- मां-बेटे आए आकाशीय बिजली की चपेट में
बेटे की मौके पर मौत, मां गंभीर रूप से घायल
महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती
तखतपुर थाने के ग्राम नगोई का मामला
23 Jul 2023 06:33 PM (IST)
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान बुर्जुग की मौत
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला किया दर्ज
बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की घटना
23 Jul 2023 06:03 PM (IST)
बस और डंपर में भिड़ंत
इंदौर । बस और डंपर में भिड़ंत
हादसे में 3 लोगों की मौत की सूचना
हादसे में 25 से अधिक लोग घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
बड़गोंदा थाना क्षेत्र की घटना
23 Jul 2023 06:00 PM (IST)
जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव
गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। pic.twitter.com/ln2QmXdjHc
रायपुर । छग विधानसभा चुनाव समिति घोषित
दीपक बैज बनाए गए चुनाव समिति के चेयरमैन
चुनाव समिति में CM भूपेश बघेल शामिल
चुनाव समिति में 9 मंत्री भी शामिल
चुनाव समिति में कुल 22 नेताओं को जगह
23 Jul 2023 05:42 PM (IST)
तीर्थ यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी
टीकमगढ़- तीर्थ यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी
हादसे में 1 की हुई मौत, 13 घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला
23 Jul 2023 05:40 PM (IST)
भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
भोपाल । भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
समिति के प्रभारी, सह प्रभारी और सदस्य के नाम तय
भाजपा ने चुनाव प्रबंधन,वीवीआईपी नेताओं के दौरे,
चुनाव में होने वाले रोड शो, विमान(एविएशन) प्रबंधन,
वित्त प्रबंधन, युवाओं से जुड़े कार्यक्रम,
महिला मोर्चा के आयोजन के लिए प्रबंधन संभालने अलग समितियों का गठन किया
पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदार
23 Jul 2023 05:33 PM (IST)
बीजेपी बैठक में समितियां तय
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मिलेगी जिम्मेदारी
विश्वास सारंग ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश को मिलेगी जिम्मेदारी
सखलेचा, इंदर सिंह परमार,मोहन यादव को मिलेगी जिम्मेदार
आशुतोष तिवारी शैलेंद्र बरूरा,शैलेंद्र शर्मा को मिलेगी जिम्मेदारी
उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल,हितेश वाजपेई,राहुल कोठारी को मिलेगी जिम्मेदारी
23 Jul 2023 05:32 PM (IST)
MP विस चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका
भोपाल- MP विस चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून का बड़ा बयान
AAP मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी
विपक्षी एकता पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए, विस चुनाव में नहीं
23 Jul 2023 05:17 PM (IST)
बीजेपी बैठक में समितियां तय
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
23 Jul 2023 05:09 PM (IST)
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
रायपुर । PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
कांग्रेस मणिपुर घटना पर निंदा प्रस्ताव लाई
केंद्र सरकार के खिलाफ लाई निंदा प्रस्ताव
CM भूपेश बघेल ने प्रस्ताव का किया समर्थन
23 Jul 2023 05:09 PM (IST)
अस्पताल में CMHO के साथ मारपीट
मनेन्द्रगढ़ । अस्पताल में CMHO के साथ मारपीट
मामल में CMHO ने थाने में की शिकायत
13 लोगों पर बदतमीजी करने लगाया आरोप
डॉक्टर और कर्मचारी संघ ने की कार्रवाई की मांग
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
23 Jul 2023 04:40 PM (IST)
जौरा इलाके की पाइप लाइन फूटी
मुरैना । जौरा इलाके की पाइप लाइन फूटी
JCB से पेड़ उखाड़ने के दौरान फूटी पाइप लाइन
पाइफ लाइन फूटने से इलाके नहीं हो रही पानी की सप्लाई
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
23 Jul 2023 04:37 PM (IST)
दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
रायसेन । दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
आरोपी ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ किया थी दुष्कर्म
आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ का मामला है दर्ज
17 जुलाई को आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम
SDM,DSP की मौजदूगी में की जा रही कार्रवाई
रायसेन के देहगांव का पूरा मामला
23 Jul 2023 04:32 PM (IST)
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू
रायपुर । PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू
बैठक में प्रभारी शैलजा, CM भूपेश बघेल मौजूद
दीपक बैज के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक
बैठक में कांग्रेस जिला-ब्लाक अध्यक्ष मौजूद
बैठक में PCC पदाधिकारी भी मौजूद
23 Jul 2023 04:29 PM (IST)
जेल से फरार 2 कैदी हुए गिरफ्तार
डोंगरगढ़ । जेल से फरार 2 कैदी हुए गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खैरागढ़ के सलोनी जेल की घटना
23 Jul 2023 04:28 PM (IST)
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
इंदौर । IBC24 की खबर का असर
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
तिंचा फाल से हटाई गई दोषी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
होंमगार्ड अधिकारियों से एसपी ग्रामीण ने की बात
जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे चारो पुलिसकर्मी
ASP ने चारो पुलिसकर्मियों महू अस्पताल लेकर पहुंचे
मेडिकल जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई
23 Jul 2023 04:20 PM (IST)
छग केडर के IPS अमित कुमार का तबादला
रायपुर- छग केडर के IPS अमित कुमार का तबादला
सीबीआई एंटी करप्शन विंग की मिली जिम्मेदारी
23 Jul 2023 04:15 PM (IST)
नदी के पुल से बहे किसान का मिला शव
बैतूल । नदी के पुल से बहे किसान का मिला शव
शुक्रवार को ताप्ती नदी के पुल से बहा था किसान
तेज बहाव के चपेट में आने से हुआ था हादसा
तेज बहाव के कारण चंदोरा डेम में मिला शव
मुलताई थाने के साडिया गांव का मामला
23 Jul 2023 04:12 PM (IST)
IBC24 की खबर का असर
इंदौर। IBC24 की खबर का असर
ग्रामीण SP हितिका वसल ने शुरू की जांच
तीनों सुरक्षा कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा
महू के ग्रामीण अस्पताल में हो रहा तीनों का मेडिकल
रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
23 Jul 2023 04:09 PM (IST)
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
भोपाल । OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग के आरक्षण का मामला
किन्नर समाज को OBC कोटा से आरक्षण देने का विरोध
OBC सम्मलेन के मंच से हुआ किन्नरों को आरक्षण देने का विरोध
किन्नरों वर्ग को OBC समाज के समांतर रखे जाने पर विरोध
23 Jul 2023 03:03 PM (IST)
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
इंदौर-
सीनियर बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन का बयान
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर बोले सत्तन
हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
पुलिस कर्मियों की बदतमीजी पर सख्त कार्रवाई हो - सत्तन
23 Jul 2023 02:42 PM (IST)
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
भोपाल
OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग को आरक्षण देने का मामला
किन्नर समाज को ओबीसी कोटो से आरक्षण देने का हुआ विरोध
23 Jul 2023 02:36 PM (IST)
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे
कांग्रेस आलाकमान को पता है
छत्तीगसढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है
कांग्रेस को चुनौती देना है
बीजेपी को हर संभव प्रयास करना पड़ेगा
23 Jul 2023 02:29 PM (IST)
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल-
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल बस स्टैंड से नाका चौक तक युवाओं ने निकाला मौन रैली
ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और CM के नाम तहसीलदार को दिए ज्ञापन
23 Jul 2023 02:28 PM (IST)
छ देर बाद शुरू होगी PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
रायपुर-
PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक
राजीव भवन में कुछ देर बाद शुरू होगी बैठक
कांग्रेस मणिपुर घटना पर लाएगी निंदा प्रस्ताव
केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी निंदा प्रस्ताव
23 Jul 2023 02:04 PM (IST)
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया : विवेक तंखा
भोपाल-
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान-
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया
महाजन कमीशन ने भी 27 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा की थी
महाजन कमीशन के अंश BJP सरकार ने कोर्ट को नही बताए
शासन ने सुनवाई के लिए अच्छे वकील खड़े नही किये
महाजन कमीशन की बेस में 6 चुनाव हो चुके है
23 Jul 2023 01:59 PM (IST)
अमरोहा में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश: अमरोहा में एक इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु हुई। यहां एक पुरानी इमारत थी और बताया गया है कि इस इमारत को 9 मजदूर तोड़ रहे थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की सूचना मिली है। बचाव अभियान जारी है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी: DM राजेश कुमार त्यागी, अमरोहा
23 Jul 2023 01:49 PM (IST)
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM भूपेश बघेल
रायपुर-
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM
पढ़े लिखे लोग को संघर्ष करके आगे आना ही चाहिए
विकास उपाध्याय, आशीष छाबड़ा, देवेंद्र यादव को आगे बढ़ाया
अभी जो लड़का बढ़िया भाषण दिया
उसकी उम्र 25 साल से ऊपर होती तो टिकट दिलाता
23 Jul 2023 01:04 PM (IST)
आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित एक सुपर मार्केट में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल: आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित एक सुपर मार्केट में आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
23 Jul 2023 01:03 PM (IST)
बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की।
23 Jul 2023 01:03 PM (IST)
केंद्र सरकार ने JMI में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी: कुलपति नजमा अख़्तर
मैं यह बताना चाहूंगी कि केंद्र सरकार ने जामिया मिलिया इस्लामिया(JMI) में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी है: जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख़्तर, दिल्ली
23 Jul 2023 12:26 PM (IST)
नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा
बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा।
PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अगर संख्या की बात करें तो 2014 में केवल 140-142 सामुदायिक रेडियो स्टेशन थे लेकिन 9 साल में ये 140-142 से बढ़कर 448 रेडियो स्टेशन हो गए हैं, ये दिखाता है कि इसकी कितनी मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन होना चाहिए। PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
23 Jul 2023 11:51 AM (IST)
अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: RSS प्रमुख मोहन भागवत
इंसान को बीच-बीच में अच्छा काम करना चाहिए...दुनिया में पहले इंसान की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: कांदिवली में धनकुंवरबेन बाबूभाई ढाकन अस्पताल और रमाबेन प्रवीणभाई ढाकन कार्डियक सेंटर की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई
23 Jul 2023 11:50 AM (IST)
मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे: AAP सांसद
मैंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनने वाला जो अध्यादेश लाया गया है उसे संसद में पेश करना जायज़ नहीं है और इसके मैंने 3 कारण भी दिए हैं। 11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मित से निर्णय दिया था जिसके तहत तमाम शक्तियां अफसरशाही से संबंधित, अफसरों से काम लेने और देने संबंधित शक्ति अरविंद केजरीवाल की सरकार में है। इसके मात्र 8 दिन के बाद केंद्र इस फैसले को एक अध्यादेश लाकर पलट देती है। मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश देंगे: AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली