Home » Chhattisgarh » Today News LIVE Update 23 July : Another big responsibility to Deepak Baij, made the chairman of the Congress Election Committee, orders issued..
Today News LIVE Update 23 July
राजिम- UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बयान
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर कसा तंज
अंग्रेज थे तब देश का नाम इंडिया था, आज भारत है: संजय
अंग्रेजों के नाम पर नहीं, भारतीय संस्कृति के नाम पर होगा चुनाव
निषाद समाज के कार्यक्रम में फिंगेश्वर पहुंचे थे डॉ. संजय निषाद
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
रेस्क्यु टीम ने सैलानियों को निकाला बाहर
शाम 8 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
NH130 C में अभी भी लगा हुआ है जाम
तेज बारिश के बाद झरना में बढ़ा था जलस्तर
आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है. सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे। लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है.
सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे।
लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
@gyanendrat1 pic.twitter.com/n2KiOk2Ujq— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) July 23, 2023
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ा
धमतरी के 2 युवकों को भोपाल से किडनैप कर लाया भिलाई
आरोपी युवकों के रिहाई के लिए परिजनों से मांग रहे थे फिरौती
घाटे को वसूलने अपहरणकर्ताओं ने युवकों का किया था अपहरण
एंची क्राइम और सुपेला थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान बुर्जुग की मौत
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला किया दर्ज
बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की घटना
गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। pic.twitter.com/ln2QmXdjHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
भोपाल । भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
समिति के प्रभारी, सह प्रभारी और सदस्य के नाम तय
भाजपा ने चुनाव प्रबंधन,वीवीआईपी नेताओं के दौरे,
चुनाव में होने वाले रोड शो, विमान(एविएशन) प्रबंधन,
वित्त प्रबंधन, युवाओं से जुड़े कार्यक्रम,
महिला मोर्चा के आयोजन के लिए प्रबंधन संभालने अलग समितियों का गठन किया
पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदार
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मिलेगी जिम्मेदारी
विश्वास सारंग ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश को मिलेगी जिम्मेदारी
सखलेचा, इंदर सिंह परमार,मोहन यादव को मिलेगी जिम्मेदार
आशुतोष तिवारी शैलेंद्र बरूरा,शैलेंद्र शर्मा को मिलेगी जिम्मेदारी
उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल,हितेश वाजपेई,राहुल कोठारी को मिलेगी जिम्मेदारी
रायसेन । दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
आरोपी ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ किया थी दुष्कर्म
आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ का मामला है दर्ज
17 जुलाई को आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम
SDM,DSP की मौजदूगी में की जा रही कार्रवाई
रायसेन के देहगांव का पूरा मामला
इंदौर । IBC24 की खबर का असर
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
तिंचा फाल से हटाई गई दोषी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
होंमगार्ड अधिकारियों से एसपी ग्रामीण ने की बात
जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे चारो पुलिसकर्मी
ASP ने चारो पुलिसकर्मियों महू अस्पताल लेकर पहुंचे
मेडिकल जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई
भोपाल । OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग के आरक्षण का मामला
किन्नर समाज को OBC कोटा से आरक्षण देने का विरोध
OBC सम्मलेन के मंच से हुआ किन्नरों को आरक्षण देने का विरोध
किन्नरों वर्ग को OBC समाज के समांतर रखे जाने पर विरोध
इंदौर-
सीनियर बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन का बयान
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर बोले सत्तन
हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
पुलिस कर्मियों की बदतमीजी पर सख्त कार्रवाई हो - सत्तन
अंबिकापुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे
कांग्रेस आलाकमान को पता है
छत्तीगसढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है
कांग्रेस को चुनौती देना है
बीजेपी को हर संभव प्रयास करना पड़ेगा
केशकाल-
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल बस स्टैंड से नाका चौक तक युवाओं ने निकाला मौन रैली
ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और CM के नाम तहसीलदार को दिए ज्ञापन
भोपाल-
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान-
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया
महाजन कमीशन ने भी 27 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा की थी
महाजन कमीशन के अंश BJP सरकार ने कोर्ट को नही बताए
शासन ने सुनवाई के लिए अच्छे वकील खड़े नही किये
महाजन कमीशन की बेस में 6 चुनाव हो चुके है
उत्तर प्रदेश: अमरोहा में एक इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु हुई। यहां एक पुरानी इमारत थी और बताया गया है कि इस इमारत को 9 मजदूर तोड़ रहे थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की सूचना मिली है। बचाव अभियान जारी है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी: DM राजेश कुमार त्यागी, अमरोहा
रायपुर-
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM
पढ़े लिखे लोग को संघर्ष करके आगे आना ही चाहिए
विकास उपाध्याय, आशीष छाबड़ा, देवेंद्र यादव को आगे बढ़ाया
अभी जो लड़का बढ़िया भाषण दिया
उसकी उम्र 25 साल से ऊपर होती तो टिकट दिलाता
बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा।
#WATCH बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा। pic.twitter.com/SV9brEYQ0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
अगर संख्या की बात करें तो 2014 में केवल 140-142 सामुदायिक रेडियो स्टेशन थे लेकिन 9 साल में ये 140-142 से बढ़कर 448 रेडियो स्टेशन हो गए हैं, ये दिखाता है कि इसकी कितनी मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन होना चाहिए। PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
इंसान को बीच-बीच में अच्छा काम करना चाहिए...दुनिया में पहले इंसान की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: कांदिवली में धनकुंवरबेन बाबूभाई ढाकन अस्पताल और रमाबेन प्रवीणभाई ढाकन कार्डियक सेंटर की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई
मैंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनने वाला जो अध्यादेश लाया गया है उसे संसद में पेश करना जायज़ नहीं है और इसके मैंने 3 कारण भी दिए हैं। 11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मित से निर्णय दिया था जिसके तहत तमाम शक्तियां अफसरशाही से संबंधित, अफसरों से काम लेने और देने संबंधित शक्ति अरविंद केजरीवाल की सरकार में है। इसके मात्र 8 दिन के बाद केंद्र इस फैसले को एक अध्यादेश लाकर पलट देती है। मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश देंगे: AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली
Today News LIVE Update 23 July : रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को राजीव भवन में शुरू हो गई है। यह बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद हैं। सभी बड़े नेता पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक ले रहे हैं।
Today News LIVE Update 23 July: छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहारा इंडिया हितग्राहियों के लिए बड़ा ऐलान किया। हितग्राही की मदद के लिए केंद्र खोला जायेगा। छत्तीसगढ में भाजपा हर जिले में 2 सहायता केंद्र खोलेगा।
नई दिल्ली : Manipur violence update : मणिपुर में दो महीनों से आदिक समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में वहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाने का मामला सामने आया था तो अब चुराचांदपुर में दो गुटों के बीच तनाव की घटना सामने आई है। चुराचांदपुर के तोरबुंग इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी को भी अंजाम दिया है।
Manipur violence update : बताते चलें कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को हिंसा हुई थी। तब से लगातार आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहीं। हालांकि, पिछले कुछ दिन से मणिपुर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा था। इंटरनेट समेत अन्य सेवाएं भी बहाल की जा रही थीं। इस बीच, 19 जुलाई को सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ और राज्य एक बार फिर तनाव की चपेट में आ गया।
वीडियो में भीड़ ने कथित तौर पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया और जब उसके भाई-पिता ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई। एक अन्य महिला के साथ भी गैंगरेप हुआ है। इस घटना से आक्रोश फैल गया। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने वारदात की निंदा की। विपक्षी दलों ने संसद में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को घेरा।
Read More: सत्र का अवसान..अब असली घमासान ! शाह की रणनीति का छत्तीसगढ़ में कितना असर ?
Manipur violence update : इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला था। प्रदर्शन करने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने दो महिलाओं की परेड कराई और उनके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
राजिम- UP के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बयान
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इंडिया नाम रखने पर कसा तंज
अंग्रेज थे तब देश का नाम इंडिया था, आज भारत है: संजय
अंग्रेजों के नाम पर नहीं, भारतीय संस्कृति के नाम पर होगा चुनाव
निषाद समाज के कार्यक्रम में फिंगेश्वर पहुंचे थे डॉ. संजय निषाद
राजिम- -चिंगरा पगार झरना में फंसे सैलानी
रेस्क्यु टीम ने सैलानियों को निकाला बाहर
शाम 8 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
NH130 C में अभी भी लगा हुआ है जाम
तेज बारिश के बाद झरना में बढ़ा था जलस्तर
आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है. सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे। लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए है.
सुबह नाला पार कर पर्यटक चिंगरा पगार वाटरफॉल घूमने गए थे।
लेकिन वापसी के दौरान पड़ने वाले नाले में शाम तक सिर से ऊपर तक पानी बहने लगा.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
@gyanendrat1 pic.twitter.com/n2KiOk2Ujq— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) July 23, 2023
भिलाई- ऑनलाइन सट्टा में अपहरण की घटना आई सामने
पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ा
धमतरी के 2 युवकों को भोपाल से किडनैप कर लाया भिलाई
आरोपी युवकों के रिहाई के लिए परिजनों से मांग रहे थे फिरौती
घाटे को वसूलने अपहरणकर्ताओं ने युवकों का किया था अपहरण
एंची क्राइम और सुपेला थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर- दो गुटों के जमकर चले लाठी-डंडे
पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुआ विवाद
मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान बुर्जुग की मौत
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला किया दर्ज
बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की घटना
गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों को समस्याओं और काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। pic.twitter.com/ln2QmXdjHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
भोपाल । भाजपा के मिशन 2023 के नई समितियों के नाम तय
समिति के प्रभारी, सह प्रभारी और सदस्य के नाम तय
भाजपा ने चुनाव प्रबंधन,वीवीआईपी नेताओं के दौरे,
चुनाव में होने वाले रोड शो, विमान(एविएशन) प्रबंधन,
वित्त प्रबंधन, युवाओं से जुड़े कार्यक्रम,
महिला मोर्चा के आयोजन के लिए प्रबंधन संभालने अलग समितियों का गठन किया
पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदार
भोपाल । बीजेपी बैठक में समितियां तय
15 से अधिक समितियों की होगी घोषणा
चुनाव से जुड़े समितियों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मिलेगी जिम्मेदारी
विश्वास सारंग ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश को मिलेगी जिम्मेदारी
सखलेचा, इंदर सिंह परमार,मोहन यादव को मिलेगी जिम्मेदार
आशुतोष तिवारी शैलेंद्र बरूरा,शैलेंद्र शर्मा को मिलेगी जिम्मेदारी
उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल,हितेश वाजपेई,राहुल कोठारी को मिलेगी जिम्मेदारी
रायसेन । दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
आरोपी ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ किया थी दुष्कर्म
आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ का मामला है दर्ज
17 जुलाई को आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम
SDM,DSP की मौजदूगी में की जा रही कार्रवाई
रायसेन के देहगांव का पूरा मामला
इंदौर । IBC24 की खबर का असर
दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच
तिंचा फाल से हटाई गई दोषी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
होंमगार्ड अधिकारियों से एसपी ग्रामीण ने की बात
जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे चारो पुलिसकर्मी
ASP ने चारो पुलिसकर्मियों महू अस्पताल लेकर पहुंचे
मेडिकल जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई
भोपाल । OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध
OBC महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किया विरोध
OBC सम्मलेन में उठा किन्नर वर्ग के आरक्षण का मामला
किन्नर समाज को OBC कोटा से आरक्षण देने का विरोध
OBC सम्मलेन के मंच से हुआ किन्नरों को आरक्षण देने का विरोध
किन्नरों वर्ग को OBC समाज के समांतर रखे जाने पर विरोध
इंदौर-
सीनियर बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन का बयान
इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर बोले सत्तन
हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सत्तन
पुलिस कर्मियों की बदतमीजी पर सख्त कार्रवाई हो - सत्तन
अंबिकापुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराये का मकान लेकर रहेंगे
कांग्रेस आलाकमान को पता है
छत्तीगसढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है
कांग्रेस को चुनौती देना है
बीजेपी को हर संभव प्रयास करना पड़ेगा
केशकाल-
मणिपुर की घटना पर सर्वआदिवासी समाज के युवाओं ने निकाली रैली
केशकाल बस स्टैंड से नाका चौक तक युवाओं ने निकाला मौन रैली
ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और CM के नाम तहसीलदार को दिए ज्ञापन
भोपाल-
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान-
BJP सरकार ने 27 आरक्षण पर रोक लगाया
महाजन कमीशन ने भी 27 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा की थी
महाजन कमीशन के अंश BJP सरकार ने कोर्ट को नही बताए
शासन ने सुनवाई के लिए अच्छे वकील खड़े नही किये
महाजन कमीशन की बेस में 6 चुनाव हो चुके है
उत्तर प्रदेश: अमरोहा में एक इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु हुई। यहां एक पुरानी इमारत थी और बताया गया है कि इस इमारत को 9 मजदूर तोड़ रहे थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की सूचना मिली है। बचाव अभियान जारी है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी: DM राजेश कुमार त्यागी, अमरोहा
रायपुर-
नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए: CM
पढ़े लिखे लोग को संघर्ष करके आगे आना ही चाहिए
विकास उपाध्याय, आशीष छाबड़ा, देवेंद्र यादव को आगे बढ़ाया
अभी जो लड़का बढ़िया भाषण दिया
उसकी उम्र 25 साल से ऊपर होती तो टिकट दिलाता
बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा।
#WATCH बिहार: नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिरा। pic.twitter.com/SV9brEYQ0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
अगर संख्या की बात करें तो 2014 में केवल 140-142 सामुदायिक रेडियो स्टेशन थे लेकिन 9 साल में ये 140-142 से बढ़कर 448 रेडियो स्टेशन हो गए हैं, ये दिखाता है कि इसकी कितनी मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन होना चाहिए। PM रेडियो को एक सशक्त माध्यम मानते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
इंसान को बीच-बीच में अच्छा काम करना चाहिए...दुनिया में पहले इंसान की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों भी जरूरी हैं: कांदिवली में धनकुंवरबेन बाबूभाई ढाकन अस्पताल और रमाबेन प्रवीणभाई ढाकन कार्डियक सेंटर की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुंबई
मैंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनने वाला जो अध्यादेश लाया गया है उसे संसद में पेश करना जायज़ नहीं है और इसके मैंने 3 कारण भी दिए हैं। 11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मित से निर्णय दिया था जिसके तहत तमाम शक्तियां अफसरशाही से संबंधित, अफसरों से काम लेने और देने संबंधित शक्ति अरविंद केजरीवाल की सरकार में है। इसके मात्र 8 दिन के बाद केंद्र इस फैसले को एक अध्यादेश लाकर पलट देती है। मुझे उम्मीद है कि सभापति अध्यादेश को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश देंगे: AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली