Tomar Brothers House Raid: कैश, गोल्ड, ब्लैंक चेक और छुपी प्रॉपर्टी का राज… करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के घर छापे में बड़ा खुलासा, अब तक फरार दोनों भाई

कैश, गोल्ड, ब्लैंक चेक और छुपी प्रॉपर्टी का राज...Tomar Brothers House Raid: Secret of cash, gold, blank cheques and hidden property

Tomar Brothers House Raid: कैश, गोल्ड, ब्लैंक चेक और छुपी प्रॉपर्टी का राज… करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के घर छापे में बड़ा खुलासा, अब तक फरार दोनों भाई

Tomar Brothers House Raid | Image Source | IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: June 8, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: June 8, 2025 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तोमर बंधुओं के आलीशान मकान पर नगर निगम की छापामार कार्रवाई,
  • 36 लाख नकद, पौन किलो सोना बरामद,
  • पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त जांच जारी,

रायपुर: Tomar Brothers House Raid:  करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उनके भाई रोहित तोमर के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। सूदखोरी और जबरन वसूली के आरोपों में फरार चल रहे तोमर बंधुओं के खिलाफ अब आयकर विभाग, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: निशा बनकर लड़कियों को फंसाता था इरशाद खान, भेजता था अश्लील वीडियो, फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर करता था ये डिमांड, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई दंग

Tomar Brothers House Raid:  रायपुर नगर निगम जोन-6 की टेक्निकल और कर निर्धारण टीम ने भाठागांव स्थित साईंविला सोसाइटी में बने तोमर बंधुओं के आलीशान मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान इंजीनियर, कर निर्धारण अधिकारी समेत पांच सदस्यीय टीम ने पूरे मकान का अवलोकन कर दस्तावेजों की जांच की। टीम ने मकान की वास्तविक स्थिति और टैक्स से जुड़े दस्तावेज जुटाए। प्रारंभिक जांच के बाद अब निगम एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जोन कमिश्नर के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर को सौंपेगा जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

Read More : Mandla Sarpanch Fight Video: महिला सरपंच ने जब उपसरपंच की कर दी सरेआम धुनाई, मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Tomar Brothers House Raid:  यहाँ पुलिस को मिले 36 लाख रुपए कैश, पौन किलो गोल्ड और कई मकानों के काग़ज़ात ने आयकर विभाग के साथ साथ प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में नगर निगम को भी चौकन्ना कर दिया है। रायपुर नगर निगम जोन -6 की एक टेक्निकल और कर निर्धारण टीम तोमर बंधुओं के भाठागांव साईंविला सोसाइटी स्थित उनके आलीशान मकान पर पहुंची। सूदखोरी के नाम पर जबरदस्ती वसूली करने वाले वीरेंद्र और रोहित तोमर की तलाश में पुलिस ने रविवार को भी उनके संपर्क के कुछ लोगो के ठिकानों पर छापेमारी की है दोनों भाइयों का अब तक कोई क्लू नहीं मिला है 7 दिनों से दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Read More : Gwalior Firing News: ऑटो चालक बाप की बेइज्जती का बेटे ने लिया खौफनाक बदला… दिनदहाड़े इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी पर चली गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

Tomar Brothers House Raid:  पुलिस ने उनके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है दोनों के भतीजे दिव्यांश प्रताप तोमर को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है उससे शनिवार और रविवार रातभर अधिकारियों ने पूछताछ की और जब्त दस्तावेज दिखाकर जानकारी ली गई है। दिव्यांश अधिकांश सवालों का एक ही जवाब दे रहा है कि उसे कुछ जानकारी नहीं है उसके चाचा ही बता पाएंगे पुलिस अब घर की महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है उनके नाम पर कई सारे स्टाम्प मिले हैं और घर की महिलाओ के नाम पर ब्लैंक चेक भी जब्त हुए हैं।

Read More : Rewa News: 1400 की खाद को बेच रहे थे 4000 में! किसानों की सब्सिडी वाली खाद चुराकर चला रहे थे धंधा, ट्रक से लेकर गोदाम तक छापा

Tomar Brothers House Raid:  पुलिस को शक है कि दोनों भाई राज्य छोड़कर भाग गए हैं रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए हैं उन्होंने अब तक अपने अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं किया है पुलिस अब दोनों भाईयों के ससुराल में भी छापेमारी की तैयारी है। पुलिस से मिले पत्र के बाद आयकर विभाग ने भी तोमर ब्रदर्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है आरोपियों के घर से जब्त दस्तावेज, जेवर और कैश की जांच की जा रही है आरोपियों के पास इतनी प्रॉपर्टी कहां से आई? उनकी आय का जरिया क्या है? उनका कारोबार क्या है? बैंक बैलेंस क्या है? जेवर खरीदने का पैसा कहां से आया? इसकी जांच की जा रही है और पुलिस ने भी राजस्व विभाग से आरोपियों की पॅॉपर्टी के संबंध में जानकारी मांगी है।

Read More : Seoni News: लड़की को भगाकर बेचने निकला था युवक, 7 लाख का सौदा फेल तो करवा दी शादी, सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Tomar Brothers House Raid:  इस पुरे मामले में पुरानी बस्ती और तेलीबांधा थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है और SSP रायपुर ने आईबीसी-24 से खास बातचीत में पहले ही स्पष्ट पर दिया है कि शहर में वीरेन्द्र और रोहित समेत कई अन्य लोग जो इस तरह के काम करते है। उनके खिलाफ सामने आकर पुलिस में शिकायत करने की अपील की है और शहर में गुंडागर्दी समेत किसी भी तरह का गलत काम करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा। फिलहाल रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर पुलिस गिरफ्त से फरार है जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।