Naxalite leaders on Target: नक्सलियों के 16 नेता सुरक्षाबलों के रडार पर.. चीफ बसवराजू और सुधाकर के बाद इन्ही की तलाश में जुटी पुलिस
एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'कुल 16 वरिष्ठ माओवादी कमांडर अब सुरक्षा बलों के रडार पर हैं और खुफिया तंत्र के साथ-साथ सेना भी उनकी तलाश में लगी हुई है।’’
Top 16 Naxalite leaders are on the radar || Image- IBC24 News File
- 16 शीर्ष नक्सली कमांडर सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर और अभियान तेज किया गया।
- भाकपा माओवादी की केंद्रीय समिति सदस्य सुधाकर बीजापुर जंगल में मुठभेड़ में ढेर।
- केंद्र सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना।
Top 16 Naxalite leaders are on the radar : नई दिल्ली: देश से मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को खत्म करने की अपनी परिचालन रणनीति के तहत 16 शीर्ष माओवादी कमांडर सुरक्षा बलों के रडार पर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Read More: कार्स ने खुलासा किया, चोट की समस्या के कारण उन्होंने पैर का अंगूठा कटवाने पर विचार किया था
सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में ‘माओवादियों की केंद्रीय समिति’ के सदस्य 67-वर्षीय नरसिंह चालम उर्फ सुधाकर को मार गिराया। यह समिति प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) की शीर्ष शासी निकाय है।
Top 16 Naxalite leaders are on the radar: एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कुल 16 वरिष्ठ माओवादी कमांडर अब सुरक्षा बलों के रडार पर हैं और खुफिया तंत्र के साथ-साथ सेना भी उनकी तलाश में लगी हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘यह अभियान मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म करने की केंद्र सरकार की घोषणा का हिस्सा है।’

Facebook



