Durg to Rajim Train: इस दिन से राजिम तक चलेगी ट्रेन! दुर्ग से राजिम तक हो सकता है रेल सेवा का विस्तार

Durg to Rajim train service: रायपुर राजिम के बीच चलने वाली नैरो गेज लाईन को बंद करके उसे ब्राडगेज किया गया है । पहले चरण में रायपुर से अभनपुर तक रेल सेवा शुरू की जा चुकी है।

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:00 AM IST

Durg to Rajim train service, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • पहले चरण में रायपुर से अभनपुर तक रेल सेवा शुरू
  • अब रायपुर से राजिम तक विस्तार

रायपुर: Durg to Rajim train service, छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी नगरी राजिम जल्द ही फिर से राजधानी रायपुर से रेल मार्ग से जुड़ने वाली है । रायपुर राजिम के बीच चलने वाली नैरो गेज लाईन को बंद करके उसे ब्राडगेज किया गया है । पहले चरण में रायपुर से अभनपुर तक रेल सेवा शुरू की जा चुकी है। रेलवे जल्द ही इसे अब राजिम तक विस्तार कर सकता है ।

read more:  Swachh Survekshan: मध्य प्रदेश के इन शहरों को भी मिला स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का पुरस्कार, सीएम यादव ने प्रदेशवासियों और

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन नया रायपुर होकर अभनपुर तक जाती है, इसलिए इसे दुर्ग तक एक्सटेंड किया जा सकता है । रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी के मुताबिक राजिम तक ट्रेन चलाने के लिए सेफ्टी क्लियरेंस मिल चुका है। अनुमान के मुताबिक इसी महीने के अंत तक रेल सेवा का विस्तार राजिम तक किया जा सकता है । इस मार्ग पर यात्री संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे CBD स्टेशन से मंत्रालय-संचालनालय तक फिडर बस सेवा के रूप में इलेक्ट्रिक बस भी शुरू की जा सकती है । इसके लिए जिला प्रशासन से बात की जा रही है।

read more:  Jabalpur Fake IPS: 9वीं पास लड़के ने उड़ा दी कई थानेदारों की नींद, एसपी बनकर करता था फोन, आवाज बदलकर ऐसे देता था ठगी को