Bus Accident in Andhra-Chhattisgarh Border || Image- ibc24 news File
Bus Accident in Andhra-CG Border: सुकमा: आंध्रप्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना सुकमा जिले से लगे सीमा क्षेत्र में हुई, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
Bus Accident in Andhra-CG Border: घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, बस अरुकु से रायलसीमा के चित्तूर की ओर जा रही थी, तभी मारेडमिल्ली घाट में अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की सीमा में लगे आंध्रप्रदेश में हादसा https://t.co/m2Iq0ECrBO
— IBC24 News (@IBC24News) December 12, 2025