TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh
रायपुरः TS Singh Deo is CM Face छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान टीएस सिंहदेव से पूछा गया कि क्या अगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का सीएम फेस टीएस सिंहदेव होंगे। इस सवाल का डिप्टी सीएम ने बड़ी सहजता से जवाब दिया।
TS Singh Deo is CM Face डिप्टी सीएम सिंहदेव ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी वो करेंगे। आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और अमूमन यही होता है जो मुख्यमंत्री हाते हैं या पीसीसी चीफ होते हैं यही आगे रहते हैं। इन्हीं का चेहरा आगे रहता है। परंपरा कांग्रेस में भी रही है, अमूमन पिछले बार भी हमने यही किया था। मिलकर चुनाव लड़ा था। कोई एक आदमी चुनाव नहीं लड़ा सकता, कोई एक आदमी चुनाव नहीं जीता सकता। पिछले बार भी समूहिक चुनाव लड़ा था।
बता दें कि कल देर रात कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया था। इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया गया था।