रायपुर। TS Singh deo Deputy CM डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंह देव राजधानी रायपुर पहुंचे। उनके साथ प्रभारी शैलजा और मोहन मरकाम भी थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वगात किया।
TS Singh deo Deputy CM इस दौरान टीएस सिंह देव ने मीडिया से बातचीत की। कई सारे मुद्दों को लेकर उन्होंने बताया है और जिस तरीके से विपक्ष उनपर तंज कसा है उसपर भी उन्होंने बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो भी हाई कमान जिम्मेदारी दी है और मैं उन्हें निराश न करूं। ये मेरा पहला कर्तव्य होगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान टीएस सिंहदेव ने कई सारी बाते कही है। इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा की ये पद आपने मांगा है या दिया है? इस सवाल का जवाब टीएस सिंहदेव ने बड़े सिद्दत के साथ दिया। उन्होंने कहा कि हाई कमान हमेशा देता है। हम लोग तो लाइन में खड़े रहते हैं।