‘TS Singhdeo Rajyog: ‘बाबा’ हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री…कुंडली में बन रहा योग’ स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने निकाली पर्ची
'बाबा' हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री...कुंडली में बन रहा योग' स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने निकाली पर्ची! 'TS Singhdeo Rajyog
रायपुर: ‘TS Singhdeo Rajyog मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है। देश के बाकी राज्यों में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले देश ओर दुनिया की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि अगली सरकार किसकी बन रही है? राजनीतिक गलियारों से गली मोहल्लों में लेकर चाय के टपरों पर यही चर्चा है। तो आज एक ऐसे शख्सियत के पास है, जो 55 वर्षों से बह्रा विद्या योग पीठ्म के पीठाधीश हैं पंड़ोखर धाम के स्थापक हैं, महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती। राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती आज IBC24 पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार का पर्चा बना रहे हैं।
‘TS Singhdeo Rajyog महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने जो पर्चा बनाया है, उसमें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 116 से 120 सीटों के साथ बन रही है, कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार फिर गिरेगी, दोबारा से बीजेपी सरकार बनेगीं।
इसके साथ ही उन्होनें छ्त्तीसगढ़ की सरकार का पर्चा बनाया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार बन रही है। CM भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनेगें, लेकिन लोग नाराज हैं। इसलिए 2018 से कम सीट आ रही है। इसके साथ ही उन्होनें कहा है राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है, देश के पांच राज्यों में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
वहीं, जब राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती से टीएस सिंहदेव के सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव का भी सीएम बनने का योग बन रहा है। उन्हें भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन पहले जिनका नाम सामने है उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

Facebook



