होली के एक दिन पहले राजधानी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 छात्रों की मौत
होली के एक दिन पहले राजधानी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक! Two youths killed in a road accident
school bus accident
रायपुर। Two youths killed in a road accident राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक में सवार थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई है।
Two youths killed in a road accident घटना खामहरडीह थाना क्षेत्र की है। दोनों मृतक युवकों की पहचान सुखबीर सिंह, अहमद रजा उड़ीसा निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक मैट्स कॉलेज के चार्टेड अकाउंटेड के छात्र थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

Facebook



