Bhupesh Sarkar laid a network of roads in Chhattisgarh
रायपुरः UCC kya hai in hindi देशभर में इन दिनों यूसीसी को लेकर चर्चा जोरों पर है। राजनीतिक गलियारों से लेकर समाजिक प्रतिनिधियों की भी इस पर चर्चा हो रही है। हालांकि अभी सरकार ने यूसीसी को लेकर कोई ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है, लेकिन चर्चा जोरों पर है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
UCC kya hai in hindi सीएम भूपेश बघेल ने काॅमन सिविल कोड को लेकर कहा कि ये धर्म विशेष को टारगेट करके ये कानून बनाया जा रहा है। यूसीसी से हिंदू और आदिवासियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र यूसीसी को लेकर ड्राफ्ट लाए फिर कंडिकावार चर्चा की जाएगी।
वहीं, रमन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह अपनी पार्टी की चिंता करें, कांग्रेस की चिंता न करें। कांग्रेस का चुनाव में सामूहिक नेतृत्व तो रहता ही है, सीएम का चेहरा भी कौन होगा ये भी पार्टी ही तय करती है। बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर भरोसा नहीं है। आगामी चुनाव में वो कांग्रेस का सीएम फेस नहीं होंगे।
चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं के दौरे पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता झूठ बोलकर जा रहे हैं। गृहमंत्री बोले धान खरीदी करते हैं, जो झूठ है, राजनाथ सिंह ने कहा नक्सलवाद बढ़ा, जो झूठ है। भाजपा केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है।