Assam CM on Unemployment allowance : छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है बेरोजगारी भत्ता, असम के सीएम बोले- परिवर्तन के मूड में हैं लोग

Assam CM on Unemployment allowance in Chhattisgarh: परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और यहां भी उन्होंने हिंदूवादी मुद्दों को धार दी।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 07:55 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 07:55 PM IST

Assam CM on Unemployment allowance in Chhattisgarh

रायपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज राजधानी में PC करके छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूं, दो जगह परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ हूं, लोग परिवर्तन के मूड में है, आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की लहर दिखेगी। उन्होंने कहा कि आज महिला आरक्षण बिल को केबिनेट में मंजूरी दी है, जो पास भी हो जाएगा ऐसा लगता है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम का आभार। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार को बेरोजगार भत्ता की जगह के रोजगार देने चाहिए, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है।

इसके साथ ही सीएम सरमा (assam cm himanta biswa sarma) मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने अपने चुनाव में वादा किया था कि सरकारी नौकरी दूंगा, मैने 90 हजार लोगों को नौकरी दिया, हमने रोजगार की स्कीम निकाला है, भूपेश बघेल को सलाह देता हूं की बेरोजगारी भत्ता की जगह रोजगार दें उनके लिए योजनाएं लाएं। सीएम ने कहा कि तेलंगाना ने घोषणा किया महिलाओं की बैंक में ढाई हजार रुपया डालेंगे मैं उसका स्वागत करता हूं, छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है, यहां पर भी इसकी घोषणा करना चाहिए। राजीव गांधी के नाम योजना शुरू करते हो प्रधानमंत्री के नाम पर आपत्ति है।

CG BJP Parivartan yatra : इसके पहले बेमेतरा में आज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा के नवागढ़ पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं ने बाइक रैली के साथ यात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही आज नवागढ़ बस स्टैंड में आम सभा भी हुई। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और यहां भी उन्होंने हिंदूवादी मुद्दों को धार दी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए भी सीएम ने बड़ा बयान दिया,जहां सोनिया और राहुल गांधी को कहा अगर आप हिंदू हैं तो अयोध्या आइये और रामलला का दर्शन करके जाइए । साथ ही कांग्रेस द्वारा 11 पत्रकारों के प्रतिबंध पर कहा कांग्रेस बच्चा बच्चा खेल रहा है कोई पत्रकारों के साथ थोड़ी झगड़ा करता है ।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरे जोर शोर से जारी है, इस यात्रा में न सिर्फ प्रदेश के भाजपा नेता शामिल हो रहे हैं बल्कि जनता को लुभाने के लिए दूसरे प्रदेशों से भी बड़े नेता आकर यात्रा में शामिल हो रहे हैं।