Vikas Upadhyay latest statement
रायपुर। Vikas Upadhyay latest statement, OP Chowdhary : संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बीजेपी नेता ओपी चौधरी पर जमकर निशाना साधा है। उनके बयान का पलटवार किया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ओपी चौधरी IAS थे, तो बेहतर अधिकारी थे, लेकिन वो राजनीति में फिलहाल अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने का परिणाम उनके सामने है। इसे सभी लोग जानते हैं, बताने की जरूरत नहीं है। बीजेपी धर्म के नाम पर दूसरे वर्गों को लड़ाने में लगी है।
read more: Bhanupratappur : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या। SP Shalabh Kumar Sinha ने की पुष्टि
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजनैतिक लाभ के लिए नहीं है। चुनावी राज्यों में भी भारत जोड़ो यात्रा नहीं जा रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस देश को बचाने में जुटी है।