Vishnudeo Sai Oath News: शपथ ग्रहण पूरा.. पहली बार प्रदेश में दो डिप्टी CM, जानें विधायक कब बनेंगे मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 13, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - December 13, 2023 / 04:55 PM IST

Vishnudeo Sai Oath News

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। विष्णुदेव साय ने प्रदेश के छठे जबकि नए चौथे नए सीएम के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाया। विष्णुदेव साय के साथ ही लोरमी के विधायक अरुण साव और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा आने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही मर्डर से दहली राजधानी, आरोपी ने शख्स को उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी 

इस समारोह में शामिल होने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष केपी नड्डा, प्रभारी ओम माथुर और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। इनके अलावा संगठन के बड़े पदाधिकारियों के अलावा जीते हुए सभी विधायक भी शपथ ग्रहण स्थल पर उपस्थित रहे।

Khandwa News: अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल सहित 10 जिंदा कारतूस किया बरामद

बता दें कि यह पहला मौका है जब प्रदेश को दो-दो डिप्टी सीएम मिले हो। इससे पहले भूपेश सरकार में टीएस सिंहदेव उप मुख्यमंत्री बनाये गए थे। बात करें मंत्रियों कि तो इस बात कि पूरी सम्भावना है कि इस बार मंत्रिमंडल में नए और युवा चेहरों को मौक़ा दिया जाए। हालांकि यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विशेषाधिकार है कि वह किन विधायकों का अपने मंत्री के तौर पर चयन करते है और उन्हें कौन सा विभाग सौंपते है। बहरहाल एक दो दिन के भीतर सीएम साय इस पर फैसला ले लेंगे इसकी संभावना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp