CM Bhupesh on ED
CM Bhupesh on ED: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED के एक्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है, सीएम ने ईडी के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट पर प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है। सीएम ने कहा किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।
ईडी ने प्रेस नोट जारी कर यह दावा किया है कि पकड़े गए आरोपी असीमदास ने सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए हैं, इस पर सीएम ने कहा कि किसी भी शख्स को पकड़कर उसे चार डंडे मारकर किसी सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ बुलवा लो, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है। सीएम ने कहा किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।
सीएम ने सवाल किया कि अगर कोई प्रधानमंत्री का नाम ले ले तो क्या प्रधानमंत्री से पूछताछ करेंगे।
read more: PM Modi Visit at CG: कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित