Will TS Singh deo be the CM face of Congress? || Image- IBC24 News File
Will TS Singh deo be the CM face of Congress? : रायपुर: प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को चार साल है। प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव 2029 के आखिर में होगा। हलांकि इस लेकर कांग्रेस के नेता अभी से तैयारी में नजर आ रहे हैं। आने वाले चुनाव और नेतृत्व पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल सरगुजा संभाग में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार करने पहुंचे डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि, कांग्रेस प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेगी। अब ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या टीएस सिंहदेव ही कांग्रेस का नया चेहरा होंगे? और क्या आलाकमान उनके नाम पर सहमत है?
Will TS Singh deo be the CM face of Congress? : बहरहाल महंत के इस बयान के बाद पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेन्द्र साहू ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, यह सारी बातें हाईकमान के द्वारा तय की जाती है। अभी विधानसभा चुनाव में चार साल का वक्त बाकी है लिहाजा अभी से इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हाईकमान का जैसा निर्णय होता है उसके अनुसार काम करते हैं। जहां तक डॉ महंत के बयान का सवाल है तो उन्होंने किस परिप्रेक्ष्य में ये बयान दिया है उसे जाने बगैर कुछ कहना ठीक नहीं है।
वही डॉ महंत के इस बयान को मुद्दा बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के तरफ से भी प्रतिक्रया सामें आई है। उन्होंने इस संसबंध में बाकायदा प्रेस नोट भी जारी किया है।
Will TS Singh deo be the CM face of Congress? : अपने नोट में प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के इसी बयान पर कटाक्ष किया है। किरण सिंह देव ने कहा कि महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार-केंद्रित है। कांग्रेस नेताओं का संकल्प भ्रष्टाचार करना ही है। कांग्रेस की यह विचारधारा भूपेश बघेल और एजाज ढेबर को बनाती है, फिर उसे ‘यूज एण्ड थ्रो’ कर देती है, फिर नए बघेल और ढेबर तलाशती है जो जनता से लूट कर सकें। बीजेपी मुखिया ने कहा कि यही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा, चाहे नेतृत्व कांग्रेस में कोई भी करे। कांग्रेस को अपने नित-नए ‘एटीएम’ खोलने वाले नेता चाहिए, वह कौन होगा, कांग्रेस को उससे कोई मतलब नहीं है।
Will TS Singh deo be the CM face of Congress? : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए, छत्तीसगढ़ महतारी के खजाने को लूटा गया, जनता के अधिकारों को छीना गया। और अब, जबकि जनता ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो अब कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है। किरण सिंह देव ने कहा कि एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है। अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल चल पड़े हैं, लेकिन उसके पहले ही महंत ने इस बात की घोषणा करके कहीं-न-कहीं बघेल को एक संदेश दे दिया है कि उनका नेतृत्व कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। कुछ समय पहले तक एक ही नारा चलता था- भूपेश है, तो भरोसा है; और आज कांग्रेस पार्टी का ही भरोसा उन पर नहीं रहा!