CM Vishnudeo Sai
रायपुर। CM Vishnudeo Sai: आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। यहां सीएम साय ने भगवान राम की पूजा अर्चना की। साथ ही राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री साय को लड्डूओं से तौलकर अभिनंदन किया।
CM Vishnudeo Sai: बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यहां अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है। जिसमें 300 मीट्रिक टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा। इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। इसी कढ़ी में सीएम विष्णुदेव साय आज चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। जहां उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही आत्मीयता के साथ स्वागत किया और इसके साथ ही उन्हें लड्डूओं से तौलकर अभिनंदन किया गया।
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1741005958363718132?s=20