रायपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा ICC World Cup 2023 का एक मैच! क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

रायपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा ICC World Cup 2023 एक मैच! Raipur me khela jayega World Cup 2023 ka ek match

  •  
  • Publish Date - May 7, 2023 / 10:58 AM IST,
    Updated On - May 7, 2023 / 11:08 AM IST

Cricket stadium to be built in Varanasi

रायपुर: Raipur me khela jayega World Cup 2023 ka ek match इन दिनों IPL 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL 2023 में रोजाना दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि ICC World Cup 2023 का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है। बताया जा रहा है कि BCCI और ICC दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Read More: Morena Golikand Video: हर किसी की आखें थी नम, जब गांव में एक साथ जली 6 लोगों की चिताएं, गोलीकांड के बाद पसरा सन्नाटा

Raipur me khela jayega World Cup 2023 ka ek match Zee News में छपी खबर के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (shaheed veer narayan singh cricket stadium) में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

Read More: दर्दनाक हादसा : गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, सड़क पर ही बीछ गई लाशों का ढेर, कई घायल 

इन शहरों में खेला जा सकता है मैच

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त।

Read More: NEET UG की परीक्षा आज, प्रदेश के 81 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, इतने बजे पहुंचना होगा सेंटर 

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Read More: World Athletics Day 2023: आज हैं विश्व एथलेटिक्स दिवस, जानें क्या हैं इसका मकसद और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड (india vs nz) के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक