जांजगीर के बाद अब इस जिले में डूबकर 3 लोगों की मौत, एक शव बरामद, दो की तलाश जारी..

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 07:26 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 07:26 PM IST

Rajnandgaon News and Update

राजनांदगांव: आज छत्तीसगढ़ के दो जिलों में डूबकर हुई मौतों के दो अलग-अलग मामले सामने आये है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले के पर्यटन क्षेत्र मनगट्टा में घूमने गए तीन लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। (Rajnandgaon News and Update) मामला सोमनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है।

देशभक्ति का गाना सुन खुद को रोक नहीं पाए दरोगा साहब, हाथ में तिरंगा लेकर किया धांसू डांस, वीडियो वायरल 

जांजगीर में भी दो छात्रों की जलसमाधि

दूसरी तरफ जांजगीर-चाम्पा इलाके में भी डूबकर दो छत्रों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक़ कुदरी बैराज में नहाने के दौरान दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्र संभवतः छुट्टी पर घूमने के लिए कुदरी बैराज पहुंचे थे। इस दौरान वे नहाने के लिए जलाशय पर उतरे लेकिन वे गहराई की तरफ बढ़ गए। (Rajnandgaon News and Update) इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने शवों को बरामद कर मृत छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। एक साथ दो-दो मौतों से जहां परिजनों में शोक का माहौल है तो वही इलाके में सनसनी बही फ़ैल गई है। पुलिस मामले की जाँच और दुसरे साथी छात्रों से पूछताछ कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें