Rajnandgaon News/Image Source: IBC24
राजनांदगांव: Rajnandgaon News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने जिलेभर के कोटवारों ने आवाज़ बुलंद करते हुए राजनांदगांव से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा निकाली। कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फ्लाईओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन किया गया और यहां से भारत माता और गांधी जी के तेलचित्र के साथ रैली निकाली गई।
Rajnandgaon News: कोटवार संगठन द्वारा आयोजित इस धरना-प्रदर्शन और रैली में जिले सहित आसपास के जिलों के सैकड़ों कोटवार शामिल हुए। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिन कोटवारों के पास कोई सेवा भूमि नहीं है उन्हें 6 हज़ार की जगह 12 हज़ार रुपये मानदेय दिया जाए। जिनके पास 3 एकड़ तक सेवा भूमि है उन्हें 11 हज़ार रुपये, 3 से साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वालों को 9 हज़ार रुपये और साढ़े 7 एकड़ से अधिक सेवा भूमि वालों को 6 हज़ार रुपये मानदेय दिए जाने की माँग की गई है।
Rajnandgaon News: साथ ही कोटवारों के सेवा निवृत्त होने पर 5 लाख रुपये एकमुश्त और प्रत्येक वर्ष 1 हज़ार रुपये की सम्मान राशि दिए जाने की भी मांग ज्ञापन में शामिल है।