Rajnandgaon News: 12 हजार मानदेय बढ़ाने की मांग, कोटवारों ने सरकार को सुनाया अल्टीमेटम, कलेक्टोरेट के सामने जोरदार प्रदर्शन कर किया ये बड़ा ऐलान

Rajnandgaon News: 12 हजार मानदेय बढ़ाने की मांग, कोटवारों ने सरकार को सुनाया अल्टीमेटम, कलेक्टोरेट के सामने जोरदार प्रदर्शन कर किया ये बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 08:32 PM IST

Rajnandgaon News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोटवारों का रायपुर तक पदयात्रा का ऐलान,
  • कलेक्टोरेट के सामने जोरदार प्रदर्शन,
  • मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कोटवारों की रैली,

राजनांदगांव: Rajnandgaon News:  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने जिलेभर के कोटवारों ने आवाज़ बुलंद करते हुए राजनांदगांव से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा निकाली। कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फ्लाईओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन किया गया और यहां से भारत माता और गांधी जी के तेलचित्र के साथ रैली निकाली गई।

Rajnandgaon News:  कोटवार संगठन द्वारा आयोजित इस धरना-प्रदर्शन और रैली में जिले सहित आसपास के जिलों के सैकड़ों कोटवार शामिल हुए। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिन कोटवारों के पास कोई सेवा भूमि नहीं है उन्हें 6 हज़ार की जगह 12 हज़ार रुपये मानदेय दिया जाए। जिनके पास 3 एकड़ तक सेवा भूमि है उन्हें 11 हज़ार रुपये, 3 से साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वालों को 9 हज़ार रुपये और साढ़े 7 एकड़ से अधिक सेवा भूमि वालों को 6 हज़ार रुपये मानदेय दिए जाने की माँग की गई है।

Rajnandgaon News:  साथ ही कोटवारों के सेवा निवृत्त होने पर 5 लाख रुपये एकमुश्त और प्रत्येक वर्ष 1 हज़ार रुपये की सम्मान राशि दिए जाने की भी मांग ज्ञापन में शामिल है।

यह भी पढ़ें

"कोटवार मानदेय छत्तीसगढ़" में क्या बदलाव की मांग की गई है?

कोटवारों ने मानदेय को सेवा भूमि के अनुसार ₹6,000 से ₹12,000 तक बढ़ाने की मांग की है।

"कोटवार सेवा निवृत्ति लाभ" की क्या मांग है?

कोटवारों ने रिटायरमेंट पर ₹5 लाख और हर साल ₹1,000 देने की मांग की है।

"कोटवार पदयात्रा रायपुर" कहां से शुरू हुई है?

यह पदयात्रा राजनांदगांव कलेक्टोरेट से शुरू होकर मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक की जा रही है।

"कोटवार संगठन छत्तीसगढ़" किसके बैनर तले प्रदर्शन कर रहा है?

कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदर्शन और पदयात्रा हो रही है।

क्या "कोटवार मानदेय बढ़ाने" पर सरकार की प्रतिक्रिया आई है?

अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ज्ञापन सौंपा जा चुका है और चर्चा की संभावना है।