Publish Date - July 10, 2025 / 08:56 AM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 08:56 AM IST
Rajnandgaon News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजनांदगांव: 10 करोड़ की सड़कें,
एक बारिश नहीं झेल पाईं,
निर्माण में भ्रष्टाचार की खुली पोल,
राजनांदगांव: Rajnandgaon News: शहर में हाल ही में 10 करोड़ रुपये की लागत से 42 सड़कों का निर्माण किया गया है। इनमें शहर की कुछ ऐसी सड़कें भी शामिल हैं जिनमें भ्रष्टाचार की झलक साफ दिखाई दे रही है। यह सड़कें पहली ही बारिश में उखड़ने लगी हैं। शहर के मानव मंदिर चौक से दुर्गा चौक तक बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और जगह-जगह से उखड़ने लगी है। इस सड़क का निर्माण लगभग एक माह पूर्व ही किया गया था।
Rajnandgaon News: इस नई सड़क की गुणवत्ता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह सड़क कई स्थानों पर उखड़ चुकी है। गांधी चौक से दुर्गा चौक के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा बेहद खराब स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे नज़र आ रहे हैं, विशेष रूप से ब्राह्मणपारा चौक के पास यह सड़क बेहद खस्ताहाल दिख रही है।
Rajnandgaon News: यह सड़क अपने निर्माण के बाद एक माह भी नहीं टिक पाई। शहर में इस तरह की गुणवत्ताहीन सड़कों को लेकर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि जहां-जहां इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होंगी, वहां परीक्षण कराकर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
"राजनांदगांव सड़क निर्माण भ्रष्टाचार" का मामला क्या है?
राजनांदगांव में 10 करोड़ की लागत से बनी 42 सड़कों में से कई सड़कों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि पहली बारिश में ही वे उखड़ने लगी हैं, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।
"मानव मंदिर से दुर्गा चौक सड़क" कितने समय पहले बनी थी?
यह सड़क लगभग एक माह पहले ही बनाई गई थी, लेकिन बारिश आते ही यह कई स्थानों से उखड़ने लगी है।
"राजनांदगांव सड़क गड्ढे" की शिकायत कहां की जा सकती है?
नगर निगम को सीधे शिकायत दी जा सकती है। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि शिकायत मिलने पर जांच कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या "सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार" को लेकर कार्रवाई होगी?
हाँ, नगर निगम आयुक्त ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
"राजनांदगांव सड़क निर्माण" में कितनी लागत आई थी?
42 सड़कों के निर्माण पर कुल 10 करोड़ रुपये की लागत आई थी।