SDM Sold 800 Truck Sand: SDM या रेत माफिया? ठेकेदारों ने रातों रात गायब कर दिया 800 हाईवा रेत, कहा- बात हो गई है SDM साहब से

SDM Sold 800 Truck Sand: SDM या रेत माफिया? ठेकेदारों ने रातों रात गायब कर दिया 800 हाईवा रेत, कहा- बात हो गई है SDM साहब से

डोंगरगढ़: SDM Sold 800 Truck Sand  बीते कुछ वर्षों में रेत के कारोबार में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। हालांकि रेत खनन के लिए बकायदा सरकार घाटों की निलामी करती है, लेकिन रेत माफिया भी अवैध तरीके से खननकर तस्करी करने में लगे हुए हैं। लेकिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल रेत बेचने के मामले को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 21 June 2024 : कब मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय पठन दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

SDM Sold 800 Truck Sand  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुड़पार में 800 ट्रिप हाईवा रेत डंप कर रखा गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम उमेश पटेल ने जब्त कर लिया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब्त किए जाने के बाद रातों रात रेत गायब हो गया। वहीं, ग्रामीणों जब्त रेत का परिवहन करते ठेकेदार के आदमियों को पकड़ा तो उन्होंने एसडीएम से अनुमति लेने की बात कही। जबकि नियमनुसार रेत को खनिज विभाग को सोपना था, जिसे खनिज विभाग द्वारा नीलामी किया जाता है।

Read More: INDIA Live News and Updates 21st June 2024: NEET काउंसलिंग की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, NTA को जारी किया नोटिस 

वहीं कांग्रेसियों ने एसडीएम उमेश पटेल और तहसीलदार पर रेत माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए रेत को बेचने का आरोप लगाया है। मामले में जब मीडिया ने एसडीएम सवाल पूछा तो वो बचते नजर आए। उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।

Read More: Alirajpur News: आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 44 लाख रुपये के अवैध शराब किए जब्त, गुजरात ले जाने की थी तैयारी

फिलहाल मामले में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच समिति बनाई है। साथ ही एसडीएम उमेश पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा गया है। कलेक्टर की कार्रवाई के बाद ये माना जा रहा है कि राज्य शासन एसडीएम उमेश के कारनामों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर सकती है।

Read More: International Day of Yoga: सांसद रामदास अठावले का ‘स्लो मोशन’ योग.. वायरल हो रहा Video, यूजर्स भी कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स…

.

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो