Husband murdered wife
आलोग शर्मा, राजनांदगांव:
Husband murdered wife: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 28 सितम्बर को सूचना मिली थी की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्ञात हुआ कि मृतिका की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ वर्ष पूर्व की थी लव मैरिज
बीते 28 सितम्बर को राजनांदगांव कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अश्विन मेश्राम और उसकी पत्नि रोशनी मेश्राम दोनों ने डेढ वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी और राजनांदगंव में आकर मठपारा के घर में किराये पर रह रहे थे। जहां रोशनी मेश्राम ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर राजनांदगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
Husband murdered wife: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतिका का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है और इस दिशा में पुलिस ने अपनी जांच बढ़ाई। पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की। जिस पर अश्विन मेश्राम ने हत्या का अपराध कबूल किया है। राजनांदगांव नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपसी घरेलु विवाद के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई।