4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- नवा रायपुर में भी ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ेगा

किसान नेता राकेश टिकैत 4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, वे प्रदेश के कई ईलाकों का दौरा करेंगे! Rakesh Tikait in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 03:11 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 03:11 PM IST

रायपुर: Rakesh Tikait in Chhattisgarh किसान नेता राकेश टिकैत 4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राकेश टिकैत कोरबा, सुकमा, कोंडागांव नवा रायपुर सहित प्रदेश के कई ईलाकों का दौरा करेंगे और किसानों की समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा करेंगे। रायपुर पहुंचते ही राकेश टिकैत ने मीडिया से रूबरू होकर अपने 4 दिवसीय प्रोग्राम की जानकारी दी है।

Read More: राजीव गांधी की हत्या का साजिशकर्ता, ‘प्रभाकरण’ आज भी हैं ज़िंदा, जल्द ही आएगा दुनिया के सामने

Rakesh Tikait in Chhattisgarh राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छग में भूमि अधिग्रहण को लेकर कई जगह समस्या है, जिसको लेकर हम कोरबा, सुकमा, कोंडागांव नवा रायपुर जाएंगे। छत्तीसगढ़ की सरकार कई मामलों में बेहतर है, लेकिन कुछ समस्याएं भी सरकार उन मुद्दों को भी निपटाए।

Read More: Women’s T20 World Cup 2023: विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद खेल छोड़ने पर विचार कर रही थी दिग्गज खिलाड़ी, अब पाकिस्तान से जीत की बनीं हीरो 

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल आया था बात नहीं बनी। हम रास्ता निकालना जानते हैं। लगता है नवा रायपुर में भी किसानों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ेगा। बता दें केंद्र सरकार की ओर से नया कृषि कानून लाया गया था, जिसे लेकर राकेश टिकैत ने लंबे समय तक प्रदर्शन किया था। अंतत: सरकार को नया कृषि कानून वापस लेना पड़ा था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक