tamradhwaj sahu
रायपुर: withdraw 32 political cases गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए।
withdraw 32 political cases कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विधि विभाग से मिली अनुशंसा पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर बैठक में 46 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई। 13 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया। साथ ही एक प्रकरण को फिर से विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है।
बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिन 32 प्रकरणों पर खत्मा के लिए सहमति बनी है। उसे कैबिनेट में रखा जाएगा । बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस और विधि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।