Friend killed friend for unnatural sex
धमतरी/बलरामपुर। धमतरी शहर के मकई तालाब में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, जहां अप्राकृतिक सेक्स करने से इनकार करने पर दोस्त ने ही दोस्त को मौत के धाट उतार दिया। तो बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसने अपने ही बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
धमतरी शहर के मकई तालाब में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है…हत्या कर उसके शव को तालाब में छिपाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि साल्हेवार पारा निवासी क्रांति चर्तुवेदी के गुमशुदगी का रिपोर्ट परिजनों ने 8 दिसंबर को कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी।
वही 12 दिसबंर को उसका शव शहर मकई तालाब में मिला था…जिसके गले में धारदार हथियार से कटाने के निशान मिले थे…जिस पर पुलिस हत्या का मामला दर्जकर जांच कर रही थी…जांच के दौरान पता चला की घटना के दिन 6 दिसंबर की रात मृतक क्रांति चर्तुवेदी और आरोपी रफीक खान दोनों एक साथ दिखे थे।
सूचना पर पुलिस ने रफीक खान को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया…पुलिस की माने तो घटना की रात मृतक और आरोपी दोनों एक साथ बैठ कर शराब पी थी। इस दौरान मृतक ने आरोपी अप्राकृतिक मैथुन करने के लिए बोल रहा था…जिसे आरोपी ने मना दिया।
ऐसे में दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गया…जिससे तैश में आकर आरोपी ने मृतक के गले में चाकू से वार कर दिया…और उसके शव को तालाब में ले जाकर छिपा दिया….फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इधर बलरामपुर जिले में पुलिस ने बताया कि ग्राम बड़कागांव में आरोपी शिक्षक अनिल कुमार का अपने बड़े भाई तुलसीदास के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी दोनों के बीच घरेलू मामले को लेकर ही काफी विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच जमकर मारपीट हो गई इस दौरान शिक्षक अनिल ने अपने बड़े भाई तुलसीदास को बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे बेहोश कर दिया और फिर बेहोशी की हालत में उठाकर उसे बिस्तर पर सुला दिया।
सुबह आरोपी शिक्षक ने अपना जुर्म छुपाने के लिए पड़ोसियों को भाई की मौत की जानकारी दी लेकिन पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि तुलसीदास की मौत मारपीट से हुई थी पुलिस की टीम ने तत्काल इस मामले में आरोपी शिक्षक अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।
read more: शिक्षक बनने का सपना अब होगा पूरा, यहां होने जा रहा है 48 हजार पदों पर बंपर भर्ती