छत्तीसगढ़ः चार जिलों के 9 नाबालिग समेत 14 लोगों का रेस्क्यू, बंधक बनाकर करवा रहे थे ये काम
Rescue of Hostage Workers: छत्तीसगढ़ः चार जिलों के 9 नाबालिग समेत 14 लोगों का रेस्क्यू, were doing this work by taking hostage
कांकेर।Rescue of Hostage Workers: कांकेर से भेजी गयी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बैंगलोर में बंधक बनाए गए 9 नाबालिग सहित 14 ग्रामीणों का रैस्क्यू कर लिया है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने अपनी स्पेशल टीम बैगलोर भेजी थी। बता दें कि रेस्क्यू किए गए नाबालिग और ग्रामीण कांकेर, कोंडागांव, बालोद, नारायणपुर के है, जो बैंगलोर के टमाटर फार्म में काम कर रहे थे। इनमें से ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ मजदूर नाबालिग भी है, जिन्हें बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही थी।
दर्दनाक हादसाः कांवड़ यात्रा पर निकले थे यात्री, कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर
फार्म का मालिक इन मजदूरों से मजदूरी तो कराता था, लेकिन उसके पैसे नहीं देता था। गौरतलब है, कि कांकेर की स्पेश्ल टीम ने इन बंधक मजदूरों का रैस्क्यू कर लिया और फार्म के मालिक से बंधकों के मजदूरी के पैसे बी वसूल किए, जिसके बाद कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मजदूरों को उनके मजदूरी की रकम वापस की।

Facebook



