संकल्प हिंदू राष्ट्र...किसका बनेगा ब्रह्मास्त्र ! आखिर साधू-संतों ने BJP शासित राज्यों को छोड़ धर्मसभा के लिए छत्तीसगढ़ को ही क्यों चुना...जानें |

संकल्प हिंदू राष्ट्र…किसका बनेगा ब्रह्मास्त्र ! आखिर साधू-संतों ने BJP शासित राज्यों को छोड़ धर्मसभा के लिए छत्तीसगढ़ को ही क्यों चुना…जानें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी धर्मसभा हुई...इससे पहले हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का समापन हुआ...पदयात्रा की शुरुआत 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ की चारों दिशाओं से हुई थी

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2023 / 11:58 PM IST, Published Date : March 19, 2023/11:57 pm IST

रायपुर। रायपुर में हुई धर्म सभा चर्चाओं में है…सबसे ज्यादा चर्चा आयोजन के मकसद की है…धर्मसभा का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाना और छत्तीसगढ़ में हो रहे कथित धर्मांतरण को रोकना है…अब सवाल ये है कि आखिर साधू-संतों ने BJP शासित राज्यों को छोड़कर धर्मसभा के लिए छत्तीसगढ़ को ही क्यों चुना…जबकि BJP शासित राज्यों में तो उनके लिए पलक पांवड़े तक बिछ जाते…आखिर इस मुद्दे का असर छत्तीसगढ़ और देश की राजनीति पर कितना पड़ेगा ….देखिए ये रिपोर्ट…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी धर्मसभा हुई…इससे पहले हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का समापन हुआ…पदयात्रा की शुरुआत 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ की चारों दिशाओं से हुई थी…सभी जिलों से 45 सौ किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा रायपुर पहुंची…जिसके समापन के बाद रायपुर के चारे बड़े मंदिरों से शोभायात्रा निकाली गई…इसके बाद रावणभाठा मैदान पर धर्मसभा शुरू हुई…जिसमें देश के कई राज्यों से संत शामिल हुए…सभा में देश को हिंदू राष्ट्र और छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त बनाने समेत 7 संकल्प लिए गए हैं…हिंदू राष्ट्र के पीछे संतों की दलील है कि जापान में रहने वाले जापानी, यूरोप के लोग यूरोपियन और अमेरिका के लोग अमेरिकन हैं तो हिंदुस्तान का भी हर व्यक्ति हिंदू है…संतों ने हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान भी किया…खास बात ये है कि सभी संत प्रधानमंत्री से मिलकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे…

वीओ-02 पिछली बार रायपुर में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में महात्मा गांधी को लेकर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद चुनावी साल में कांग्रेस सतर्क है…और संतों को ऐसी मांग केंद्र से करने की नसीहत दे रही है…तो वहीं, BJP कह रही है कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा हम उनके साथ हैं…

वीओ-03 राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक पर केंद्र सरकार के साहसिक कदम के बाद अब हिंदू राष्ट्र को लेकर साधू-संत मुखर हो गए हैं…छत्तीसगढ़ -मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं…ऐसे में संकल्प हिंदू राष्ट्र…किसका ब्रह्मास्त्र बनेगा ये देखना दिलचस्प होगा…

read more: छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जाएगा, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान…

read more:  Lightning in Madhya Pradesh Chhattisgarh : बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर। आकाशीय बिजली गिरने से 5 से ज्यादा लोगों की मौत

 
Flowers