CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से खुल रही सरकार की पोल

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं, राज्य सरकार जिन कामों में वाहवाही लूट रही है, उसके अधिकांश कामों में केंद्र की राशि लगी है। केंद्रीय मंत्रियों के आने से प्रदेश को इसका लाभ मिलता है।

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

coal production

बिलासपुर। Retaliation on CM Bhupesh Baghel’s statement: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कोयले को लेकर CM भूपेश बघेल केवल बयानबाजी करते रहते हैं। केंद्र सरकार और कोल मिनिस्टर समुचित रूप से कोल आपूर्ति को लेकर सजग हैं। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से सरकार की पोल खुल रही है, इसलिए वे विचलित हो रहे हैं।

Retaliation on CM Bhupesh Baghel’s statement: धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं, राज्य सरकार जिन कामों में वाहवाही लूट रही है, उसके अधिकांश कामों में केंद्र की राशि लगी है। केंद्रीय मंत्रियों के आने से प्रदेश को इसका लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh दौरे पर Central State Minister Ashwini Choubey | कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बता दें कि CM भूपेश बघेल ने कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, सीएम ने कहा था कि इनकी कोयला नीति असफल रही है, प्लांट के अलावा दूसरी जगह भी कोयले की कटौती या पूर्ति बंद कर दी गयी है, केंद्र सरकार राज्यों से विदेशों से आने वाले कोयले को लेने का दबाव डाल रही है। आज पावर प्लांट के अलावा दूसरे जो प्लांट है इन्हें कोयले की आवश्यकता है। सभी जगह कटौती कर दी गई है या फिर बंद कर दिया गया है। सीएम ने कहा था कि औद्योगिक गतिविधियों में निश्चित रूप से इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा, कोयले की जितना आवश्यकता है, उतना उत्पादन हो नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें:Delhi दौरे पर CM Bhupesh Baghel | Sonia Gandhi से करेंगे मुलाकात, 2024 के चुनाव को लेकर होगी बैठक

इधर आज बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोयला चोरी, एयर पॉल्यूशन और जमीन मुआवजा में जो संस्थाएं असफल हैं, उन्हे ठीक करने के प्रयास होने चाहिए। अश्विनी चौबे ने एसईसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा की है।