Lormi to Municipality and Gond Khamhi to Nagar Panchayat
बलौदाबाजार : Rohansi Village will Made Nagar Panchayat भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सीएम भूपेश ने आज बलौदाबाजार जिले के पलारी में जनचौपाल लगाई। सीएम भूपेश ने यहां के लोगों से संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम ने पलारी के लोगों को कई सौगातें भी दी।
Rohansi Village will Made Nagar Panchayat सीएम भूपेश ने ऐलान किया कि पलारी के अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल, जारा परसवानी के मध्य नाले पर पुल, दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण निर्माण कराया जाएगा। वहीं मोहान गांव में तटबंध निर्माण, छेरकापुर गांव में पशु औषधालय खोलने का ऐलान किया। इसके साथ ही शास. हाय. स्कूल तेलासी का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन, प्रथामिक शाला खपरी (बैजनाथ) को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन, शास. हाई स्कूल सुन्द्रावन और छडिया गांव में नए हाई स्कूल भवन निर्माण कराने का सीएम भूपेश ने ऐलान किया।
– ओड़ान गांव में अधोसंरचना विकास हेतु 50 लाख रू. प्रदाय की जायेगी
– सण्डी गांव में उप तहसील कार्यालय हेतु भवन का निर्माण
– रोहांसी को नगर पंचायत बनाया जाएगा
– ओडगन में 33kv सब स्टेशन की घोषणा
– ओडान में स्वामी आत्मानंद स्कूल की घोषणा
– पलारी में एसडीएम कार्यालय की घोषणा