मरीजों को बड़ी राहत… इलाज के लिए अब नहीं दिखाना होगा RT-PCR रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जारी किया निर्देश

मरीजों को बड़ी राहत... इलाज के लिए अब नहीं दिखाना होगा RT-PCR रिपोर्टः RT-PCR report will no longer have to be shown for treatment

मरीजों को बड़ी राहत… इलाज के लिए अब नहीं दिखाना होगा RT-PCR रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जारी किया निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 22, 2022 4:52 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए अब RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग ने RT-PCR जांच की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। राज्य महामारी नियंत्रण के संचालक डॉ सुभाष पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है। ऐसे में अब अस्पतालों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए। जिससे मरीजों को जल्द इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिल सके। इसके लिए RT-PCR जांच की जगह एंटीजन टेस्ट को ही मान्य करना चाहिए।

 ⁠

Read more : अपनी तेरहवीं के 5 साल बाद अचानक घर लौटा शख्स, ‘स्वर्ग सदन’ ने की मदद, 17 साल पहले हुआ था लापता

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 264 नए कोरोना मरीज मिले हैं..जबकि 1 संक्रमित की मौत हुई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.91 प्रतिशत है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।